ट्रेन से कटकर जेवर व्यवसाई के पुत्र की मौत, पिता ने दोस्त सहित तीन लोगों पर लगाया ट्रेन के सामने फेकने का आरोप
औरंगाबाद : जिल के गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के देवरिया कुरहमा राम नरेश हॉल्ट के समीप आज मंगलवार की सुबह तीन बजे ट्रेन से कटकर एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान न्यू काजी मुहल्ला निवासी स्वर्ण व्यवसाई दिलीप कुमार के पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गई है।
मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र सचिन अपने दोस्त पिपरडीह निवासी पवन कुमार के साथ बनारस आभूषण से संबंधित सामग्री लाने के लिए गया था। रात 11 बजे उसने वीडियो कॉलिंग करके अपने आने की सूचना दी। लेकिन सवा तीन बजे सूचना मिली कि मेरे पुत्र की मौत गया–पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के राम नरेश देवरिया कुरहमा राम नरेश हॉल्ट के समीप ट्रेन से कटकर हो गई। सूचना पर जब पहुंचा तो पुत्र की क्षत विक्षत लाश पटरी पर पड़ी हुई है और उसके साथ गए पवन को ग्रामीणों ने पकड़ रखा है। जिसके पास से मेरे पुत्र द्वारा ले जाए गए पैसे बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि उन्हें आशंका है कि पवन ने ही पैसे की लालच में सचिन ने ही उनके पुत्र को चलती ट्रेन के सामने धक्का दे दिया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस हत्या में पवन के साथ तीन और लोग थे जो घटना के बाद से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर पवन से पूछताछ की और हिरासत में लेकर थाने ले गई।
इधर इस मामले में पकड़ा गया पवन ने बताया कि वह और सचिन दोस्त है और दोनो सोमवार के पूर्वाहन बनारस के लिए गए थे। वापसी के क्रम में उन्हे अनुग्रह नारायण रोड उतरना था लेकिन पता नहीं चलने के कारण फेसर स्टेशन पर उतरे। फेसर से पटरी होते हुए वे अनुग्रह नारायण रोड आ रहे थे। इसी दौरान देवरिया कुरहमा राम नरेश हॉल्ट के समीप सचिन ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए पवन से मामले की सच्चाई पता लगाने का प्रयास कर रही है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jul 04 2023, 17:26