*सीएमएस महेश कुमार ने मानवता को किया तार-तार, तो विधायक अंकूर राज तिवारी बोले, गरीब जनता के साथ इस तरह नहीं होने पाएगा अत्याचार*
दिलीप उपाध्याय
संतकबीरनगर/खलीलाबाद। धरती पर भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर जहां एक तरफ इंसान की जान बचा कर भगवान के रूप में जाने जाते हैं वही संत कबीर नगर जिला हॉस्पिटल में तैनात सीएमएस महेश कुमार ने इस यथार्थ को गलत साबित कर दिया है। उन्होंने मानवता को भी तार-तार कर दिया । जिंदगी और मौत से जूझ रहे एक दुर्घटना में घायल मरीज को एंबुलेंस चालक ने उसे रास्ते में ही उतार दिया उसी दुर्घटना में मरे हुए दो शवों को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया।
घायल मरीज रातभर तड़पता रहा उसके परिजन पोस्टमार्टम हाउस से लेकर जिला अस्पताल तक खोजते रहे। कुछ लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया पर वहां उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था । जबकि इस बात की सूचना संतकबीरनगर के सीएमओ, और जिला अस्पताल के सीएमएस महेश कुमार को पहले से थी जब सदर विधायक अंकूर राज तिवारी को पता चला कि घायल मरीज का कोई इलाज वहां नहीं हो रहा है, और ना ही एंबुलेंस चालक के ऊपर कोई कार्यवाही की गई तुरंत सांसद प्रवीण निषाद, मेहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी, के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए।
वहां पहुंचकर सीएमएस महेश कुमार से स्थितियों की जानकारी मांगी तो सीएमएस ने कहा मैं किसी का गुलाम नहीं हूं जिसको शिकायत करना है वह लखनऊ जाकर करें सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा जनता के हम सभी सेवक हैं ।आप इस तरह से अपनी जिम्मेदारियों व पद का दुरुपयोग कैसे कर सकते हैं। इस बात पर सीएमएस आग बबूला हो गए और इस्तीफा देने की बात कहकर लड़ाई पर उतर आए। सदर विधायक ने कहा जिला अस्पताल में इस तरह नहीं होने पाएगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार है इसमें हर गरीब, जरूरतमंद, मरीज, का समुचित इलाज होना चाहिए और जितने भी लोग संबंधित है उनकी जवाबदेही तय होनी चाहिए इस बात से कोई बच नहीं सकता ।निश्चित रूप से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उचित कार्रवाई होनी चाहिए।
जिसकी शिकायत सांसद प्रवीण निषाद ने जिला अधिकारी को एक पत्र लिखकर दिया सदर विधायक अंकूर राज तिवारी ने इसकी शिकायत शासन स्तर तक करूंगा । जनता के साथ किसी तरह का कोई भेदभाव बर्दाश्त नहीं होगा । बताते चलें यह सीएमएस महेश कुमार काफी जिद्दी और गुस्सैल हैं अपने इसी स्वभाव से जाने जाते हैं पहले जब उनकी तैनाती इसी जिला अस्पताल में एक फिजीशियन के रूप में थी तभी वह किसी से अच्छा व्यवहार नहीं करते थे। बल्कि बाईपास के पास स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका प्रैक्टिस बहुत जोर शोर पर चलता है वहां मरीजों के प्रति उनका रवैया बदल जाता है पूरे जिले में सदर विधायक अंकुर राज तिवारी, सांसद प्रवीण निषाद, विधायक अनिल त्रिपाठी, की प्रशंसा हो रही है कि जनप्रतिनिधि ऐसा ही होना चाहिए जो आम जनता का ख्याल रख सके ।
Jul 03 2023, 14:58