स्ट्रीटबज़्ज़ ब्यूटी टिप्स: अगर आपके चेहरे पर है डार्क सर्कल,तो लगाएं केसर और शहद से बना फेस पैक, डार्क सर्कल्स से मिलेगा आपको छुटकारा
प्रदूषण की वजह से चेहरे पर कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा, आहार में पोषण की कमी का असर चेहरे पर साफ देखने को मिलता है। हमारी खराब लाइफस्टाइल भी स्किन की कई प्रॉब्लम की मुख्य वजह मानी जाती हैं।
कुछ लोगों को डार्क सर्कल्स की वजह से बाहर निकलने में शर्मिंदगी महसूस होती हैं। डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन, इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप दादी और नानी के घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं। डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए सालों से केसर और शहद का उपयोग किया जा रहा है।
यह चेहरे की त्वचा के रंग को निखारने और डार्क सर्कल्स को तेजी से दूर करने के लिए उपयोगी होता है। आगे स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से जानते हैं कि डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए केसर और शहद का फेस पैक कैसे फायदेमंद होता है।
एंटीइंफ्लेमेटरी गुण
केसर और शहद में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसकी वजह से आपकी स्किन पर होने वाली सूजन को कम करने में सहायक होता है। केसर और शहद का फेस पैक आंखों के नीचे नियमित रूप से लगाने से डार्क सर्कल की समस्या दूर होती है। साथ ही, इसके उपयोग से त्वचा हाइड्रेट होती है और उसका रंग ठीक होने लगता है।
एंटीऑक्सीडेंट गुण से युक्त
केसर और शहद के फेस पैक में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्किन के इंफेक्शन को दूर करने में लिए मदद करते हैं। इस पैक से स्किन के बैक्टीरिया साफ होते हैं और त्वचा में निखार आने लगता है।
दाग-धब्बों को करें दूर
केसर और शहद के पैक के इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे तेजी से दूर होने लगते हैं। साथ ही, मुंहासे भी कम होने लगते हैं। इस पैक के इस्तेमाल से आप डार्क सर्कल की समस्या दूर होती है।
केसर और शहद का फेस पैक कैसे उपयोग करें
इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में करीब एक चुटकी केसर लें।
इसके बाद इसमें करीब एक चम्मच शहद मिलाएं।
इन दोनों ही चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इसके अलावा आप इसमें आधा चम्मच गुलाब जल भी मिला सकते हैं।
अब, चेहरे को साफ पानी से धोने के बाद पैक को आंखों के नीचे लगाएं।
दोनों आंखों के नीचे पैक की एक लेयर को करीब 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।
जब यह थोड़ा सूख जाए, तो इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।
कुछ ही दिनों में आपको डार्क सर्कल कम होते नजर आएंगे।
बेहतर और जल्द रिजल्ट पाने के लिए आप इस उपाय को सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। पैक को साफ करते समय आंखों के नीचे की स्किन को न रगड़ें। इससे त्वचा में जलन हो सकती है। किसी भी उपाय को करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य कर लें। यदि स्किन पर कोई समस्या महसूस हो, तो इस उपाय को पर्सनल एक्सपर्ट की सलाह पर ही उपयोग करें।
Jul 02 2023, 19:52