*सोनेलाल पटेल की जयंती में पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव , बोले- गैर बिरादरी तभी खत्म होगी जब जातीय जनगणना होगी*
लखनऊ । राजधानी के लोहिया सभागार में अपना दल कमेरावादी सोनेलाल पटेल की जयंती मना रही है। कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे। उन्होंने सोनेलाल पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।अखिलेश ने कहा, सोनेलाल पटेल जी कन्नौज के थे। हम भी कन्नौज से है। पहले कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होना था। भाजपा की साजिश की वजह से कार्यक्रम कैंसिल हो गया। हम लोग जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं, वह लोग हमें जातिवादी कहते हैं। गैर बिरादरी तभी खत्म होगी जब जातीय जनगणना होगी। कृष्ण पटेल ने कहा , सोनेलाल पटेल की जयंती पर जातीय जनगणना की परिचर्चा सच्ची श्रद्धांजलि है।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि जातीय जनगणना जरूरी है। इससे जो सच्चाई है। वह सामने आ जाएगी। भाजपा सरकार पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए जिम्मेदार नहीं है। वह लोग चाहते है। पिछड़ा वर्ग और दलित वर्ग की मांग है कि जातीय जनगणना कराई जाए।सोनेलाल पटेल का जन्म कन्नौज के ग्राम बुगलयी में एक किसान परिवार में 2 जुलाई 1950 को हुआ था। उन्होंने अपने जीवन में किसानों, गरीबों व कमेरा समाज के उत्थान के लिए हमेशा संघर्ष किया। 17 अक्टूबर 2009 को एक सड़क दुर्घटना में उनका देहांत हो गया था। चार नवंबर 1995 को पार्टी का गठन किया था।
Jul 02 2023, 19:35