पचार पहाड़ पर हनुमान मंदिर की तोड़फोड़ पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज, रफीगंज प्रशासन ने घटनास्थल का लिया जायजा
औरंगाबाद : जिले के रफीगंज प्रखंड के सुप्रसिद्ध पचार के टेक पहाड़ पर स्थापित बजरंगबली की मंदिर एवं मूर्ति को अज्ञात लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला प्रकाश में आया है, इससे संबंधित गुरुवार की संध्या 7:00 से 43 सेकंड का एक वीडियो एवं फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था।
आज शुक्रवार की सुबह इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए रफीगंज रफीगंज अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, रफीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास, थानाध्यक्ष गुफरान अली, पीएसआई वर्षा कुमारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया।
इस संबंध में भारतीय नगर ग्राम विकास संघ के अध्यक्ष राजेंद्र यादव द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाने हेतु आवेदन दी गई है।
उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि 29 जून 2023 के संध्या 7:00 ग्रामीणों एवं सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ कि पचार के टेक पहाड़ पर स्थापित बजरंगबली के मंदिर एवं मूर्ति को किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के नियत से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। मामले की निष्पक्षता पूर्वक जांच करने की प्रशासन से मांग किया।
भाजपा नेता सुबोध सिंह ने बताया कि मामले को जांच किया जाए और ताजा के उपरांत जो भी दोषी पाया जाए उस पर सख्त से सख्त प्रशासन करवाई करें।
रफीगंज थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुई है प्राथमिकी दर्ज की जा रही है,दोषी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य बसंती देवी, चंदेश्वर भगत, भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष कुमार साव, अरविंद राज, ग्रामीण प्रमोद यादव, पारसनाथ, संजय पासवान, मिथिलेश पासवान, मुंगेश्वर यादव, मिथिलेश प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र चौधरी, विकी कुमार, रोहित चौधरी, तेज नारायण प्रजापत, छात्र नेता पप्पू यादव बाबा,राहुल गुप्ता,रोहन गुप्ता, त्रिकाल विश्वकर्मा, गौरव कुमार, बादल गुप्ता, कुंदन सोनी साहित ग्रामीण, आर एस एस, बजरंग दल, भाजपा, एबीवीपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jul 01 2023, 21:49