हज़ारीबाग: वज्रपात से कुसुम्भा निवासी राजमिस्त्री की हुई मौत
![]()
कटकमदाग प्रखंड स्थिति ग्राम पंचायत कुसुम्भा निवासी करीब 48 वर्षीय विशेश्वर गोप की मौत हल्की बारिश और गरजने के बीच वज्रपात होने से हो गई। विशेश्वर गोप राजमिस्त्री का काम करते थे। घटना के बाबत प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुसुम्भा के ही अर्जुन गोप के घर के बगल में विशेश्वर गोप अपने जानवर कोचरा रहे थे तभी अचानक गरजने के साथ ठनका गिरा और वह बेसुध अवस्था में पड़े रहे। जब आसपास के ग्रामीणों की नजर इन पर पड़ी तो तुरंत इन्हें एचएमसीएच लाया गया और घायल को चिकित्सक से दिखाया तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।मृतक ने अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
![]()
इस घटना को लेकर पूरे कुसुम्भा गांव में मातम का माहौल है। घटना की जानकारी पाकर गांव के पूर्व मुखिया गणेश तुरी, हरीनाथ यादव, प्रमोद यादव, नंदकिशोर गोप, बालेश्वर गोप सहित एक दर्जन से अधिक लोग अस्पताल पहुंचे और इस घटना पर शोक प्रकट किया।
Jul 01 2023, 18:47