*मृतक आश्रित आवेदन पत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए मांगे गए रुपए, डीएम से शिकायत*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील में तैनात लेखपाल के द्वारा मृतक आश्रित आवेदन पत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए मांगे गए रुपए, पीड़िता ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम ओझियापुर निवासी कमला देवी पत्नी स्वर्गीय कमलेश कुमार ने उप जिलाधिकारी प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि स्थानीय तहसील में तैनात लेखपाल के द्वारा आश्रित आवेदन पत्र पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर ₹5000 की मांग की जा रही है उसके पति की मौत हो गई थी जिसके बाद परिवार के भरण-पोषण में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, एक माह बीत जाने के बाद भी लेखपाल को जो कागज दिए गए थे उस पर उसने रिपोर्ट नहीं लगाई है।
पीड़ित महिला ने शुक्रवार को उप जिलाधिकारी अनिल कुमार से शिकायत की, जिस पर उन्होंने तत्काल लेखपाल को रिपोर्ट लगाने के लिए निर्देशित किया, उन्होंने बताया कि लेखपाल के द्वारा महिला के प्रार्थना पत्र पर रिपोर्ट लगा दी गई है और पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
Jun 30 2023, 19:04