प्रधान सचिव ने ओबीसी हॉस्टल समेत इन छात्रवासों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
मोतिहारी : आज दिनांक 28 जून 2023 को श्री पंकज कुमार, प्रधान सचिव, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार पटना के द्वारा ओबीसी हॉस्टल, अंबिका नगर ,मोतिहारी एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास लुअठांहा, मोतिहारी का निरीक्षण करने पहुंचे।
छात्रावास में आवासित छात्रों से उन्होंने स्वयं संपर्क किया , साथ ही सुविधाओं एवं समस्याओं से वे अवगत हुए। छात्रावास में सभी योजनाओं का लाभ छात्रों को प्रदान करने हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ओबीसी हॉस्टल ,अंबिका नगर ,मोतिहारी में 100 छात्रों के विरुद्ध 81 छात्र नामांकित है। जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास, लुअठांहा, मोतिहारी में 100 के विरुद्ध 70 छात्र नामांकित है।
छात्रावास में छात्रों के लिए रहन-सहन/ खानपान/ लाइब्रेरी/ ऑनलाइन क्लासेज/ कंप्यूटर/ बिजली/ पंखा/ बेड/आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। प्रति छात्र को प्रतिमाह 9 किलो चावल एवं 6kg गेहूं (15kg खाद्यान्न ) एवं ₹1000 प्रतिमाह छात्रावास भत्ता प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, मोतिहारी, उप विकास आयुक्त, मोतिहारी, अनुमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी सदर आदि उपस्थित थें।
Jun 29 2023, 14:04