पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा आज बकरीद का त्योहार, राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
डेस्क : बिहार समेत देशभर में आज गुरुवार को ईद उल-अजहा या यानि बकरीद मनाया जा रहा है। बकरीद पर पटना जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। 413 जगहों को संवेदनशील मानते हुए वहां पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा लगभग डेढ़ हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। बुधवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
डीएम ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर अत्यधिक सतर्कता बरती जाएगी। पटना सदर अनुमंडल में 78, पटना सिटी अनुमंडल में 133, दानापुर अनुमंडल में 61, बाढ़ अनुमंडल में 57, मसौढ़ी अनुमंडल में 36 और पालीगंज अनुमंडल में 48 स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम ने कहा है कि सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुंचकर कार्यक्रम के शांतिपूर्ण ढंग से समाप्ति तक मुस्तैद रहेंगे।
उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। भादंवि की धारा 153 एवं 305 के अंतर्गत साम्प्रदायिकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध दंड देने का समुचित प्रावधान है। ये धाराएं अब संज्ञेय और गैर जमानती हैं।
वहीं, बकरीद को लेकर बकरे, सेवाइयां, नान रोटी, कपड़े, जुते और सिंगार की दुकानों पर बीते बुधवार को काफी भीड़ रही। लोगों की खरीदारी के कारण देर रात तक बाजार गुलजार रहे। लोग पूरी रात कुर्बानी के लिए बकरे की खरीदारी की।
Jun 29 2023, 10:10