बकरीद को लेकर डीएम-एसपी की अध्यक्षता में शांति समिति की हुई बैठक, शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की लोगों से की गई अपील
मोतिहारी : आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में ईदुल- जोहा (बकरीद) 2023 के शुभ अवसर पर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला शांति समिति के गणमान्य सदस्यों द्वारा आपसी भाईचारे , शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने को लेकर अनेकों सुझाव/मार्गदर्शन दिए गए।
नगर निगम द्वारा शहरों की साफ सफाई / सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर विशेष निगरानी रखने/ उपद्रवियों एवं माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने/ ट्राफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने/ नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मॉनिटरिंग करने/ लगातार पेट्रोलिंग करने/ गलत अफवाह पर ध्यान न देने/नमाज अदा करने वाले स्थल की वीडियोग्राफी , पार्किंग की व्यवस्था /लहेरिया बाइकर्स पर निगरानी/ चौक चौराहों पर सहायता केंद्र का निर्माण /प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
महापौर प्रीति कुमारी ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब, आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व हम सभी मिलकर आपस में मनाएंगे। नगर निगम ,मोतिहारी द्वारा शहर की साफ-सफाई/ ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव की समुचित व्यवस्था की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि जिलेभर में सभी संवेदनशील /अतिसंवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
एसपी ने जिलेवासियों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बकरीद पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि विभिन्न धर्मों, संस्थाओं के प्रबुद्ध लोगों को जिला शांति समिति के सदस्यों में वृद्धि सुनिश्चित करें। शहर की साफ सफाई दुरुस्त रखें, सोशल मीडिया पर निगरानी हेतु साइबर सेनानी ग्रुप क्रियाशील है ।उन्होंने गणमान्य सदस्यों से कहा कि अप्रिय घटना की पूर्व सूचना तुरंत उपलब्ध कराएं, ताकि बड़ी दुर्घटना पर रोक लगाई जा सके।
गणमान्य सदस्यों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि आपका सहयोग अपेक्षित है। जिलाधिकारी ने जिलावासियों को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में आगामी बकरीद पर्व मनाने हेतु शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ,अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी , उप मेयर डॉक्टर लाल बाबू प्रसाद, डॉ परवेज आलम, अजमुद्दीन हाशमी, नुरुल होदा कुरेशी, सुनील कुमार ,विनय कुमार ,मनोज पटेल, सहित जिला शांति समिति के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
Jun 28 2023, 19:56