*प्रधानमंत्री के वर्चुअल सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रतिभाग किया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न मंडलों में प्रधानमंत्री के वर्चुअल सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रतिभाग किया। लहरपुर देहात मंडल मेरा बूथ सबसे मजबूत, कार्यक्रम क्षेत्र के ग्राम गूरे पारा में पूर्व विधायक सुनील वर्मा के आवास पर आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व विधायक सुनील वर्मा, ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख परमेश्वर भार्गव, मंडल अध्यक्ष उत्तम वर्मा सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।
क्षेत्र के मंडल शाहपुर में आज मंगलवार को मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद के अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लालपुर बाजार में वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश के भोपाल से लाइव आयोजित वर्चुअल सम्मेलन में भारतीय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला मंत्री सुनील मिश्रा, संतोष मौर्या मंडल अध्यक्ष, कार्यक्रम संयोजक कृष्णकुमार मिश्रा, पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अशोक वर्मा, मंडल महामंत्री मनोज वर्मा, गीता मौर्य उपाध्यक्ष, दिव्य कृष्ण मिश्रा,बहोरी लाल मौर्या, चंद्रा भार्गव ,इंद्रेश वर्मा सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।
Jun 27 2023, 18:01