हज़ारीबाग: राजस्व विभाग विभाग एवं कोल कंपनी,एनटीपीसी से संबंधित मामलों के निपटारे को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक
हज़ारीबाग: राजस्व विभाग,कोल कंपनी व एनटीपीसी से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अंचल कार्यालय स्तर से राजस्व विभाग के कार्यों में तेज़ी लाने, खासकर जमीन के म्यूटेशन के लंबित मामलों के निष्पादन में विशेष ध्यान देने के लिए अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
प्रखंडवार समीक्षा के क्रम में डाडी प्रखंड में सबसे कम म्यूटेशन के निष्पादन पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर की। उपायुक्त ने सभी सीओ को 30 व 90 दिनों से अधिक समय से लंबित म्यूटेशन को तत्काल निष्पादित करने का निर्देश दिया।
साथ ही मामलों में प्राप्त आवेदनों पर उचित निर्णय लेते हुए मामलों को निष्पादित करने के लिए कहा।
म्यूटेशन के मामलों पर गति लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी सियो मोटो की प्रक्रिया में आने वाली दिक्कतों को संज्ञान में लाने को कहा।
रेवेन्यू कोर्ट के मामले में डीसीएलआर बरही कार्यालय में अत्यधिक लंबित मामले पर जल्द निष्पादन का निर्देश देते हुए विभागीय साइट पर अपलोड करने को कहा।
इसके अलावा केंद्र व राज्य प्रायोजित परियोजनाओं के लिए भूमि का चिन्हितिकरण, अधिग्रहण, हस्तांतरण को प्राथमिकता के आधार पर प्रक्रिया को जल्द पूरा करने को कहा। पीएम किसान पोर्टल पर ई केवाईसी के माध्यम से किसानों के आवेदनों का सत्यापन करने को कहा साथ ही पोर्टल के आंकड़ों की त्रुटियों के संदर्भ में स्टेट पोर्टल से समन्वय कर त्रुटियों एवं तकनीकी खामियों का निराकरण कराने के लिए निर्देशित किया।
अवैध जमाबंदी को रद्द करने के लिए अंचलाधिकारियों को अंचल कार्यालय स्तर से स्पष्ट अनुशंसा करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया। न्यायालय वादों के संदर्भ में राजस्व कार्यालय एवं विधि शाखा को वादों के स्टेट्स से दोनों कार्यालयों को समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी।
उपायुक्त ने भूमि हस्तांतरण अंर्तगत सरकारी भूमि का राज्य स्तरीय अंतर विभागीय निशुल्क भू निष्पादन से संबंधित प्रतिवेदन पर समीक्षा की।
दारू प्रखंड एवं विष्णुगढ रनुवा से में प्रखंड स्तरीय फुटबॉल स्टेडियम के भूमि चिन्हितीकरण कार्य के लिए अंचलाधिकारी को निर्देशित किया।
एनटीपीसी की बैठक
बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना के परिचालन के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। एनटीपीसी के डीजीएम ने बताया की वित्तीय वर्ष 23-24 में 200 नए परिवारों को आर एन आर कॉलोनी में शिफ्ट करने की योजना है जिसपर 184 आवासो की नपाई तथा 155 घरों का आकलन का कार्य किया जा चुका है। जिसके अंतर्गत 80 परिवारों को मुआवजा राशी दी जा चुकी है व 44 परिवारों को राशी हस्तांतरित करने की कार्यवाई प्रक्रियाधीन है।
स्थानीय लोगों के द्वारा अत्यधिक मुआवजा की चाह में चयनित भूमि पर अवैध तरीके से घरों के निर्माण की घटना पर उपायुक्त ने ऐसा करने वाले लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कारवाई करने की बात कही।
इस माह के अंत तक बड़कागांव के बिरहोर आबादी को नव निर्मित कॉलोनी में शिफ्ट करने का निर्देश दिया।
इस दौरान एड्स सेंटर के निर्माण के लिए एनटीपीसी ने उपायुक्त को सौंपा तीन लाख का चेक
बैठक में उपायुक्त के आलावा, सहायक समाहर्ता शताब्दी मजूमदार, एसडीएम विधा भूषण कुमार, एलआरडीसी विनोद कुमार, एसडीओ बरही पूनम कुजूर, एनटीपीसी के अधिकारी मौजुद थे।
Jun 26 2023, 13:22