/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *जिले में टीबी व फाइलेरिया रोगियों का होगा चिन्हिकरण* सीतापुर
*जिले में टीबी व फाइलेरिया रोगियों का होगा चिन्हिकरण*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक से 31 जुलाई तक चलेगा। इसी दौरान 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान के संचालन में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही 12 अन्य विभाग भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग इसमें नोडल विभाग की भूमिका में है। अभियान के दौरान संभावित क्षय रोगियों की भी जानकारी प्राप्त की जाएगी। साथ ही उन स्थानों को भी चिन्हित किया जाएगा, जहां मच्छर हो सकते हैं। 

सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें क्षेत्रवार मरीजों के आंकड़ों के अाधार पर चिन्हित हाई रिस्क क्षेत्रों में वेक्टर घनत्व का आंकलन करेंगी। अभियान के दूसरे चरण में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर संचारी रोगों व मच्छरों से बचाव तथा उपचार के बारे में जानकारी देंगे। इस दौरान टीबी रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों की जानकारी होने पर उसका विवरण एएनएम के माध्यम से सीएचसी को उपलबध कराया जाएगा। 

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. दीपेंद्र वर्मा ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिये तैयारियां चल रही हैं। तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक के अलावा ग्राम प्रधानों एवं पंचायत कर्मियों का अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस के रोगियों, फाइलेरिया, कुष्ठ एवं क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों के साथ ही कुपोषित बच्चों की सूची भी तैयार करेंगी। इसके साथ ही क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची भी बनायेंगी जहां घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया है।

आशा कार्यकर्ता उन घरों के प्रमुख स्थानों पर स्टीकर लगायेंगी जिन घरों में 15 वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं या क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्ति हैं। इसके साथ ही संचारी रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूलों, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वीएचएनडी), मातृ समिति की बैठक में लोगों को जागरूक किया जाएगा। आशा कार्यकर्ता लोगों को इस बात के लिए जागरूक करें एवं यह जरूर सुनिश्चित करें कि बुखार होने पर खुद से कोई इलाज न करें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर बुखार की जांच कराएं।

इन विभागों की है सहभागिता

जिला महामारी रोग विज्ञानी (एपिडेमियोलॉजिस्ट) डॉ. विवेक सचान ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, शिक्षा, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, दिव्यांगजन कल्याण, पशु पालन, कृषि, नगर विकास, सूचना विभाग, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग एवं सिंचाई भी सहयोग कर रहे है।

*फाइलेरिया उन्मूलन के लिए शुरू हुआ ट्रांसमिशन असेस्मेंट सर्वे*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद कोफाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए ट्रांसमिशन असेस्मेंट सर्वे (टास) यानि संचरण मूल्यांकन सर्वेक्षण शुरू हो गया है। यह सर्वेक्षण मिश्रिख और ऐलिया ब्लॉक के साथ ही सीतापुर के शहरी क्षेत्र के चिन्हित 30-30 क्लस्टर (गांवों/मोहल्लों) में किया जाना है। प्रत्येक क्लस्टर से 105 लोगों की जांच किट के माध्यम से की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत संचालित संचरण मूल्यांकन सर्वेक्षण अभियान के लिए चयनित तीनों इकाईयों पर पर्याप्त मात्रा में किट भेजी जा चुकी हैं। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य यह जानकारी करना है कि पिछले तीन वर्षों में आईडीए-एमडीए राउंड में जिन लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जा चुकी है, उस लक्षित आबादी के सापेक्ष एक प्रतिशत से कम लोग फाइलेरिया से ग्रसित हैं या नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक क्लस्टर में 20 वर्ष से ऊपर के 105 लोगों की जांच फाइलेरिया टेस्ट स्ट्रिप (एफटीएस) किट से की जायेगी।

इसमें धनात्मक पाये जाने पर उस व्यक्ति का नाइट ब्लड सैंपल एकत्रित किया जाएगा। सर्वेक्षण के लिए गठित टीमों में लैब टेक्नीशियन, एएनएम और आशा कार्यकर्ता को शामिल किया गया है।

नोडल अधिकारी (वीबीडी) डॉ. राजशेखर ने क्षेत्रीय निवासियों से अपील की है कि वह इस अभियान के लिए स्वेच्छा से आगे आएं और फाइलेरिया की जांच कराएं। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया (हाथी पांव) लाइलाज है लेकिन सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान के दौरान दवा खाने से इस रोग से बचा जा सकता है। उन्होंने जनपदवासियों से यह भी अपील की है कि आगामी 10 अगस्त से जिले में आईडीए राउंड शुरू किया जा रहा है। इस दौरान इस दवा का सेवन एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमार को छोड़कर सभी को करना है। लगातार तीन वर्षों तक साल में एक बार दवा खाने से इस बीमारी के बचने रहे सकते हैं।

*श्री शतचंडी महायज्ञ में बाबा अखिलेश दास ने हवन पूजन कर आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध शीतला देवी बड़ी माता मंदिर शक्तिपीठ मातन पुरवा में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा में भारी संख्या में श्रद्धालु एवं संत जनों ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा कर देवी मां के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।

श्री शतचंडी महायज्ञ में बाबा अखिलेश दास ने विधि विधान से हवन पूजन कर आहुतियां डालकर विश्व कल्याण की कामना की। इस मौके पर दूरदराज से आए संतों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।

श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास पंडित जय प्रकाश अवस्थी एवं रोहिणी रामायणी ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए भगवान शिव पार्वती के विवाह का सुंदर चित्रण किया। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा प्रभु की कृपा पाने का सबसे सरल उपाय है।

कथा व्यास पंडित जय प्रकाश अवस्थी ने इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि, भगवान तो भक्तवत्सल है और अपने भक्तों पर सदैव कृपा करते हैं मनुष्य ही मोह माया वश उनको भूलकर अपनी तृष्णाओं की पूर्ति के लिए रात दिन जुटा रहता है और बुरे कर्म करता है, कथा व्यास ने कहा कि मनुष्य द्वारा किए गए अच्छे बुरे कर्मों का फल उसे अवश्य भोगना पड़ता है।

इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने को उपस्थित थे।

*श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने मात्र से ही मनुष्य के जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं:पूर्णिमा मिश्रा*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के श्री हर-हर महादेव मंदिर प्रांगण विकासनगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तृतीय दिवस पर कथा वाचिका पूर्णिमा मिश्रा ने परीक्षित मोक्ष की संगीतमय कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि इस संसार में जो भी आया है, उसकी मृत्यु निश्चित है आपके जीवन में मात्र 7 दिन ही शेष हैं ।

उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को बताते हुए कहा कि जब भगवान ने केवल 7 दिन ही बनाए हैं तो आठवां दिन कहां से आएगा। इसलिए सभी को 7 दिन के अंदर ही मृत्यु को प्राप्त होना है। कथा व्यास ने बताया कि, श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने मात्र से ही मनुष्य के जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं।

राजा परीक्षित ने भी विधि विधान एवं भक्ति भाव से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया और श्राप से मुक्त होकर परमधाम को गए। कथा व्यास ने सरस संगीत मय ढंग से राजा परीक्षित महाराज के द्वारा अज्ञान वश सिद्ध पुरुष महात्मा के गले में एक मृत काला सर्प डाल देने और महात्मा के पुत्र श्रृंगी ऋषि के द्वारा महाराज परीक्षित को दिए गए श्राप कि हे परीक्षित जिस मृत सांप को तुमने मेरे पिता के गले में डाला है।

वही मृत सांप आज के सातवें दिन तुमको तक्षक बनकर डसेगा जिससे तुम्हारी मृत्यु हो जाएगी, महाराज परीक्षित द्वारा महात्मा जी से क्षमा याचना और इससे बचने के उपाय की कथा कहते हुए कथा व्यास ने कहा कि सिद्ध पुरुष महात्मा ने राजा को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण पान करने को कहा क्योंकि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण पान करने से ही जन्म जन्मांतर के सारे पाप कष्ट दूर हो जाते हैं।

महाराज परीक्षित ने विधि विधान पूर्वक श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया और अंत में मोक्ष की प्राप्ति हुए। इस मौके पर भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और श्रद्धालु कथा का रसपान करने को उपस्थित थे।

*तालगांव क्षेत्र में एक मंदबुद्धि विवाहिता महिला के साथ छेड़छाड़*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र में एक मंदबुद्धि विवाहिता महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया अपराध।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम के एक व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि बुधवार रात उसकी पत्नी जो कि मंदबुद्धि और कम बोल, सुन पाती है शौच के लिए गई थी ।

शौच से वापस आते समय गांव के विद्यालय के पास गांव के एक ही व्यक्ति ने उसे गंदी नियत से जमीन पर गिरा दिया और साड़ी खींचने लगा, मेरी पत्नी के चिल्लाने की आवाज पर हम सभी लोग मौके पर पहुंचे तो वह व्यक्ति छोड़कर भाग गया, 112 नंबर पुलिस के पहुंचने पर भी वह नहीं मिला। कोतवाली प्रभारी तालगांव निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है ।

पीड़ित महिला के पति की तहरीर पर धारा 354,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी कल्लू पुत्र बुद्धा के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

*ग्राम बसंतीपुर में करंट लगने से एक महिला की मौत, 5 लोगों को लगा करंट का झटका*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसंतीपुर में करंट लगने से एक महिला की मौत और 5 लोगों को लगा करंट का झटका, जिनका अकबरपुर में कराया गया इलाज। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बसंतीपुर में बुधवार देर शाम 440 बोल्ट का बिजली का तार अचानक टूट कर गिर गया, तार गिरने से गुड़िया, राधिका, माही ,बिहारी लाल,सावित्री के करंट लग गया ।

जिन का इलाज अकबरपुर में एक निजी चिकित्सक के यहां कराया गया, करंट लगने की घटना पर ग्रामीणों ने टूटे हुए तार को हटाकर सड़क के किनारे कर दिया गया और बिजली विभाग के लाइनमैन को सूचना देने के लिए उन्हें फोन किया गया। मगर फोन नहीं लग सका तो ग्रामीणों ने तार उठाकर सड़क के किनारे डाल दिया। गुरुवार सुबह यशोदा देवी पत्नी विन्द्रा प्रसाद 65 वर्ष घर का कूड़ा डालने बाहर घूरे पर गई थी जहां उनका पैर तार से छू गया और उनकी करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार बिजली विभाग के द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व गांव में केविल डाली गई थी मगर अब भी केबिल में करंट ना दौड़ाकर नंगे तारों से ही बिजली की सप्लाई की जा रही थी, जिसके चलते यह हादसा हो गया, मृतिका यशोदा देवी के पुत्र विनोद ने घटना की सूचना विद्युत विभाग, तहसील एवं कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।

*आधा दर्जन असलहा धारी बदमाशों ने जमकर मचाया तांडव, तीन घरों को बनाया निशाना*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र में आधा दर्जन असलहा धारी बदमाशों ने जमकर मचाया तांडव, तीन घरों को बनाया निशाना। बीती बुधवार रात आधा दर्जन अज्ञात असलहा धारी बदमाशों ने क्षेत्र के ग्राम इमलिया के मजरा ठेकेदार पुरवा निवासी शिव सागर पुत्र बैजनाथ के घर के पीछे की दीवार फांद कर बदमाश घर में दाखिल हुए और घर के अंदर का दरवाजा तोड़ने लगे।

इसी बीच गृह स्वामी की सक्रियता के चलते बदमाश वहां से निकलकर जितेंद्र पुत्र रामनरेश के घर पर धावा बोल दिया और घर से कुछ रुपए सहित गृहस्थी का सामान ले उड़े। उसके बाद बदमाशों ने पड़ोस के गांव जौहरापुर निवासी सोनू पुत्र राममिलन के घर दाखिल होकर परिजनों को असलहा दिखाकर इनके घर में रखी 20000 की नकदी सहित एक गले का हार, झाला, मगल सूत्र, कमर बिछुवा, पायल आदि कीमती बर्तनों सहित लगभग दो लाख रुपए के माल पर हांथ साफ कर दिया, मौके वारदात के बाद गांव के बाहर बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की। इस संबन्ध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि चोरी हुई है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

*पेंशन पुनरीक्षण का लाभ सेवानिवृत्त शिक्षक को नहीं मिल पा रहा, आक्रोश*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। वर्ष 2017 में पेंशन पुनरीक्षण आदेश के बाद भी 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी पेंशन पुनरीक्षण का लाभ सेवानिवृत्त शिक्षक को नहीं मिल पा रहा है। सेवानिवृत्त शिक्षक शिव प्रसाद त्रिवेदी वर्ष 2006 में सेवानिवृत्त हुए थे और पेंशन भी मिलती है वर्ष 2017 में पेंशन पुनरीक्षण का आदेश आया लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा पेंशन पुनरीक्षण लाभ आज तक पेंशनभोगी को नहीं मिल पा रहा है।

ब्लॉक से लेकर जिला तक चक्कर काटने के बाद भी पेंशन धारक को पेंशन पुनरीक्षण का लाभ आज तक नहीं मिला है। ज्ञातव्य है कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय राही परसेंडी विकास क्षेत्र परसेंडी से 2006 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक शिव प्रसाद द्विवेदी 79 वर्ष पेंशन परीक्षण का लाभ लेने के लिए विभाग से लेकर जिले तक दौड़ लगा रहे हैं, रिटायर्ड शिक्षक शिव प्रसाद द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पेंशन पुनरीक्षण का लाभ दिलवाए जाने की मांग की है।

उन्होंने पत्र में मांग की है कि वह कई महीनों से बीमार चल रहे हैं इलाज कराने के लिए भी पैसे की आवश्यकता है, इसलिए शीघ्र ही उन्हें पेंशन परीक्षण का लाभ दिया जाए।

*युवती के साथ छेड़छाड़, दी तहरीर*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम में एक युवती के साथ छेड़छाड़ अभद्र व्यवहार का मामला, पुलिस को दी गई सूचना।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली सीतापुर नगर निवासिनी एक युवती ने तालगांव पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि विगत 19 जून को वह कोतवाली तालगांव क्षेत्र के एक ग्राम में अपनी बीमार बहन को देखने अपने पिता के साथ आई थी तभी रात में गांव के दो लोगों ने मुझे दबोच लिया मेरे विरोध करने पर उन लोगों ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया।

जिसकी सूचना मैंने अपने रिश्ते दार को दी उक्त लोगों ने मुझे और मेरे रिश्तेदार को भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी, घटना के संबंध में कोतवाली पर भारी तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि घटना फर्जी है, उक्त युवती अपने जीजा और बहन के देवर पर फर्जी छेड़छाड़ का आरोप लगा रही है, शराब पीकर साधारण मारपीट का मामला है, दोनों पक्षों के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई की जा रही है।

*श्रीमद् भागवत कथा मनोवांछित फल देने एवं समस्त दुखों को हरने वाली है:पूर्णिमा मिश्रा*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील से केशरीगंज जाने वाले मार्ग पर स्थित श्री हरिहर महादेव मंदिर प्रांगण में पंचम श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पर्व पर कथावाचिका पूर्णिमा मिश्रा ने श्रीमद् भागवत कथा के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, इस कलिकाल में श्रीमद् भागवत कथा मनोवांछित फल देने एवं समस्त दुखों को हरने वाली है।

उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा हमें सन्मार्ग पर चलने एवं सत्कर्म करने की प्रेरणा देती है। कथा वाचिका पूर्णिमा मिश्रा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रभु की कृपा पाने का सबसे सरल एवं सुंदर उपाय बताते हुए कहा कि, निर्मल मन जन सो मोहि पावा, मोहि कपट छल छिद्र न भावा अर्थात भगवान की कृपा उसी भक्त को प्राप्त होती है। जिसके मन में निर्मल भाव होता है, उन्होंने कहा कि सब कुछ भूल कर प्रभु का स्मरण करें, धनसंपदा कुछ भी साथ नहीं जाएगी।

आयोजक पुजारी बाबा जसवंत दास ने बताया कि आगामी 26 जून को श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति कन्या भोज व भंडारे के साथ विधि विधान से की जाएगी।