बीजेपी के बयान पर जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने किया पलटवार, विपक्ष के बैठक से बौखला गई है भाजपा
डेस्क : बीते 23 जून को राजधानी पटना में विपक्ष की बैठक हुई थी। जिसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने इमरजेंसी की याद दिलाते हुए कहा था कि मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ कि विपक्षी बिहार में गलबहियां कर रहे है। ये भूल गए कि जिस राहुल गांधी के साथ वे बैठक कर रहे है उनकी दादी ने इमरजेंसी के दौरान इन्ही नेताओं को जेल में डाला था।
वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि आज पटना में फोटो सत्र चल रहा है। वे प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देना चाहते हैं। मैं विपक्षी नेताओं से कहना चाहता हूं कि कितना भी साथ हो लो आपकी एकता संभव नहीं है। अगर एकता संभव हो भी गई तब भी कोई फायदा नहीं है। साल 2024 में मोदी 300 से अधिक सीटों के साथ फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।
इधर बीजेपी के इन वरिष्ठ नेताओं के बयान पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिहं की ओर से पलटवार किया गयाहै। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों की बैठक से बौखलाए जेपी नड्डा अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। आपातकाल के दौरान लड़ाई हमारी इंदिरा गांधी जी से नहीं थी, हम तात्कालिक शासन-व्यवस्था से लड़ रहे थे। आज भी हमारी लड़ाई मौजूदा सरकार की तानाशाही नीति और संविधान विरोधी मानसिकता के खिलाफ है।
ललन सिंह ने कहा कि देश में आज की स्थिति घोषित आपातकाल से भी बदतर है। विडंबना है कि लोकतंत्र की हत्या करने वाली भाजपा आज आपातकाल की बात कर रही है। अगर अमित शाह ऐसा दावा करते हैं कि 300 सीट जीतकर मोदी पुन प्रधानमंत्री बनेंगे तो इसका अर्थ साफ है कि 2024 में भाजपा का बुरी तरह से सफाया होने वाला है। अमित शाह जब जब भाजपा की जीत की भविष्यवाणी करते हैं तब तब भाजपा बुरी तरह से हारती है।
कहा कि 2015 बिहार विधानसभा चुनाव में भी शाह ने सरकार बनाने का दावा किया था मगर चुनाव परिणाम के दिन भाजपा 53 सीट तक सिमटकर रह गई है। पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और हिमाचल चुनाव के दौरान भी गृहमंत्री ने भारी बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया था लेकिन हकीकत आज देश की जनता के सामने है। लिहाजा अगर आज अमित शाह 2024 में पुन सरकार बनाने का दावा करते हैं, यानी अब मोदी की विदाई तय है।
Jun 25 2023, 13:55