*बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन हेतु एलएनडी कॉलेज का हुआनिरीक्षण
मोतिहारी: जिलाधिकारी, मोतिहारी द्वारा बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा -2023 के सफल आयोजन हेतु परीक्षा केंद्र एलएनडी कॉलेज का किया गया निरीक्षण।
विदित हो कि बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद, पटना के द्वारा आयोजित होने वाली डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 के अवसर पर दिनांक 24 जून 2023 को प्रथम पाली पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 1:15 तक ,विषय पॉलिटेक्निक अभियंत्रण हेतु 9 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुआ परीक्षा।
परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संचालन कराने तथा परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु केन्द्राधीक्षक से की बातचीत एवं दिया गया निर्देश।
परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के मोबाइल संख्या 7543033154 कार्यरत है।
सभी परीक्षा केंद्रों पर 200 मीटर के परिधि में दंड प्रावधान संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है.।
परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग के पश्चात ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की दी गई अनुमति।
अभ्यर्थी अपने साथ मात्र एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, 10th का एडमिट कार्ड, फोटो सहित स्कूल आई कार्ड अथवा आधार कार्ड में से कोई एक एवं नीली, काली बॉल पॉइंट पेन ही परीक्षा केंद्र में ले जा सकेंगे ,किसी भी परीक्षार्थी के लिए परीक्षा कक्ष में अपने साथ किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा कैलकुलेटर , इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, घड़ी ,एटीएम कार्ड ,मोबाइल, ब्लूटूथ, आदि रखना वर्जित रखा गया था।
Jun 24 2023, 18:11