जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कारा का किया निरीक्षण
केन्द्रीय कारा, मोतिहारी में आज दिनांक-24.06.2023 को जिला पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी एवं पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा संयुक्त रूप से कारा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कारा में स्थित पुराने खण्ड का जायजा लिया, नये खण्ड में निरीक्षण के दौरान कारा में स्थित किशोर वार्ड का जायजा लिया एवं किशोर वार्ड में संसीमित किशोर बंदियों से उनके मुकदमे का ब्योरा एवं उम्र की जानकारी ली।
काराधीक्षक द्वारा बताया गया कि काराधीन बंदियों द्वारा प्रशिक्षणोपरान्त वर्मी कम्पोस्ट का कार्य सुचारू ढंग से किया जा रहा है एवं प्रत्येक खण्ड में तीन कुडादान दिये गये है ताकि सुखा कचरा एवं गीला कचरा की पहचान कर पूर्ण रूप से विभाजित कर उपयोग में लाया जा सके।
निरीक्षण के क्रम में कारा में स्थित शांति वाटिका (पार्क) एवं कारा में स्थित लोहा कमान को उन्होंने स्वयं देखा, जहाँ सजावार बंदियों के द्वारा लोहे से निर्मित ट्रॉली, गमला स्टैन्ड एवं अन्य घरेलू उपयोग की सजावाट सामग्रियों तैयार हो रही थी।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लोहा कमान स्थित वार्ड में निरीक्षणोपरान्त कैमरा अधिष्ठापित करने की बात कही गयी एवं कारा सेल, क्वारंटिन वार्ड को संवेदनशील क्षेत्र घोषित कर विशेष रूप से सतत् निगरानी की बात कही गयी।
काराधीक्षक ने बताया कि 206 सीसीटीवी कैमरे की अधिष्ठापन के लिए विभाग से पत्राचार किया जा चुका है, जल्द ही कैमरे की संख्या बढ़ाई जाएगी।
जिला पदाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय कारा की विधि व्यवस्था, प्रशासनिक व्यवस्था एवं कारा प्रबंधन से संतुष्ट दिखे।
Jun 24 2023, 17:55