अवैध पशु तस्करी के खिलाफ बजरंग दल ने खोला मोर्चा, कार्यकर्ताओं ने दो तस्करों समेत पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा, पुलिस को सौंपा
औरंगाबाद: दुधारू पशुओं की हो रही तस्करी से गौवंश की संख्या में लगातार आ रही गिरावट की रोकथाम के लिए बजरंग दल ने पशु तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में औरंगाबाद में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पशु लदे एक ट्रक को एनएच-19 पर बाइपास ओवरब्रिज के पास पकड़कर औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस के हवाले कर दिया।
कार्यकर्ताओं ने ट्रक के चालक समेत दो पशु तस्करों को भी पकड़ा है, जिनसे पुलिस पुछताछ कर रही है। पकड़े गये पशु तस्करों में गया जिले के गुरूआ थाना क्षेत्र के बैकपुरा निवासी शहील खान एवं चेरकी खाप गांव निवासी अयूब खान शामिल है। औरंगाबाद नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहार शरण ने बताया कि पशु लदे ट्रक को पकड़कर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपा है।
पशुओं को देवकुंड गौशाला भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होने बताया कि ट्रक में बेहद क्रूर तरीके से 40 से अधिक दुधारू गायों को लादा गया था, जिसमें से दो गायों की मौत हो चुकी है। इन पशुओं को कुटुम्बा प्रखंड के संडा से लादा गया था। पशुओं को कहां ले जाया जा रहा था, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के फौरन बाद कार्यकर्ताओं ने नगर थाना क्षेत्र में ओवरब्रिज के पास से पशुओं से लदे ट्रक को पकड़ा।
इसके बाद औरंगाबाद नगर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ट्रक से बरामद पशुओं को गौशाला भेजने की तैयारी में लगी है। वही पुलिस पकड़े गए दोनों पशु तस्करों से आवश्यक पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी है।
गौरतलब है कि दो-तीन दिन पहले ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दाउदनगर थाना क्षेत्र में भखरूआ मोड़ चौक पर से एक दूध वाहन लिखे ट्रक व पिकअप वैन को पकड़ा था। दोनो वाहनों में पचास से अधिक पशु लोड थे। इन पशुओं को भी देवकुंड गौशाला भेजा गया है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं की पशु तस्करी को रोकने के लिए हाल फिलहाल की यह दूसरी बड़ी और सफल कार्रवाई है।









Jun 24 2023, 14:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
22.7k