भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अग्रणी जिला बैंक के संयोजन से वित्तीय साक्षरता प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अग्रणी जिला बैंक के संयोजन से वित्तीय साक्षरता प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 23 जून को हजारीबाग जिले के होटल विनायक में आयोजित किया गया। इसमें हजारीबाग जिले 16 प्रखंडो के चनियत विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में बडकागांव प्रखंड के हिमांशु राज एवं गुंजन मेहता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही द्वितीय स्थान पर सदर प्रखंड के शिवानी कुमारी और अमीषा कुमारी रही एवं तृतीय स्थान पर अनुष्का कुमारी गुप्ता और श्रेया आनंद ने बाजी मारी।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए क्रमशः रूपए 10000 7500 एवं 5000 कि राशि विजेताओ के बचत खाता में डाली जायेगी। नकद पुरस्कार के अलावा विजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता विद्यालय को अब राज्य स्तर पर हजारीबाग जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों में उत्साह चरम पर था। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी धरमवीर सिंह, हजारीबाग जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक राकेश आजाद, हजारीबाग एफएलसी उदय शंकर मिश्रा एवं प्रमुख गणमान्य पदाधिकारीगण के आलावे भाग लेने आये हुए विद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थीगण मौजूद थे।
आरबीआई एवं अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों के बीच वित्तीय जागरूकता के सम्बन्ध में भी विचार व्यक्त किया गया। उपस्थित शिक्षकगण, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने आरबीआई के इस पहल कि सराहना की एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में ऐसे आयोजनों को समय समय पर करवाते रहने का आग्रह किया।
Jun 23 2023, 20:18