जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की हुई बैठक, डीएम ने दिए कई निर्देश
मोतिहारी : आज दिनांक 22 जून 2023 को जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक संबंधित पदाधिकारियों के साथ आयोजित की गई।
जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खरीफ वर्ष 2023-24 में धान बीचड़ा का आच्छादन लक्ष्य 18169 .75 हेक्टेयर के विरुद्ध आच्छादन 14386 .08 हेक्टेयर में 79.18% है। मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना हेतु कुल 157.20 क्वींटल लक्ष्य प्राप्त हुआ जो किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर प्रत्येक राजस्व ग्राम से 02 किसानों को आधार बीज से 342 कृषक लाभान्वित हुए हैं।
राज्य योजनान्तर्गत खरीफ के फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि करने तथा किसानों के आमदनी को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रमाणित बीज का वितरण 10 वर्ष से कम आयु के प्रभेद हेतु 2628 क्विंटल का लक्ष्य प्राप्त है जो किसानों को 20रू0/कि0ग्रा0 अनुदान अधिकतम 02 हेक्टेयर अनुदान हेतु 2647 किसान प्रमाणित बीज से लाभान्वित हुए हैं।
10 वर्ष से अधिक आयु के धान बीज प्रभेद हेतु 1285 क्वींटल का लक्ष्य प्राप्त है जो किसानों को 15 रू0/कि0ग्रा0 अधिकतम 02 हेक्टेयर के लिए अनुदान का लाभ 854 कृषकों को प्राप्त है।
बताया गया कि जिले में उपलब्ध उर्वरक यथा यूरिया/ डीएपी/ m.o.p./ एनपीके /एसएसपी, 55238.582 मेट्रिक टन है , जिसे प्रखंडों के पंचायतों के आधार पर समानुपातिक रुप से प्रखंडों में आवंटित किया जाता है।
जिलेभर में ई- किसान भवन 27 में से 21 पूर्ण है। कृषि सलाहकार के चयन प्रक्रिया को पूर्ण करने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत एक्टिव किसान की संख्या 489945, ईकेवाईसी से जुड़े किसान 410672, वंचित किसान 79273 को ईकेवाईसी से जोड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सभी पंचायत स्तर पर कृषि कार्यालय स्थापित किया गया है। एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड, सुगौली, पूर्वी चंपारण में एक गन्ना मिल क्रियाशील है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि केंद्रों की संख्या 19, कृत्रिम गर्भाधान की संख्या 1850 , पशु चिकित्सा 25433, बधियाकरण 613, टीकाकरण 94243, पैथोलॉजिकल जांच 43, एनएडीसीपी अंतर्गत पशुओं के ईयर टैगिंग 7 लाख किया गया है।
मत्स्य पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना अंतर्गत 44 हेक्टेयर के विरुद्ध 19 हेक्टेयर पूर्ण है ।
इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी ,जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, गन्ना उद्योग पदाधिकारी उपस्थित थे।
Jun 23 2023, 19:16