/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz बेगूसराय में शराब लदा ट्रक पलटा, चालक और खलासी मौके से फरार Begusarai
बेगूसराय में शराब लदा ट्रक पलटा, चालक और खलासी मौके से फरार

बेगूसराय : जिले में आज उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब एनएच-28 पर एक शराब लदा ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटते ही लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई। हालांकि समय रहते मौके पर पुलिस पहुंच गई और पूरे स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी- 3 पंचायत स्थित एनएच-28 की है। 

बताया जा रहा है कि सड़े हुए आम और नींबू की आड़ में शराब की एक बड़ी खेप कहीं ले जाई जा रही थी और इसी वक्त ट्रक चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

वाहन को किया जब्त

मौके से चालक और उपचालक भागने में सफल रहा। बछवारा थाने की पुलिस ने शराब लेकर भागने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। गाड़ी के कागजातों के आधार पर तस्करों की पहचान में भी पुलिस जुट गई है। 

बछवारा थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। उसमें भारी मात्रा में शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर कागजात के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

विपक्षी एकता की मीटिंग से पहले मंत्री विजय चौधरी के साले के ठिकानों पर ED और IT की रेड, CM नीतीश के करीबी है कारू सिंह

बेगूसराय : जिले में आज गुरुवार सुबह ED और IT की टीम छापेमारी करने पहुंची। यह छापेमारी सीएम नीतीश कुमार के करीबी और मंत्री विजय चौधरी के साले अजय सिंह उर्फ कारू सिंह के आवास पर चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार, कारू सिंह के पटना, दिल्ली, उड़ीसा, बेगूसराय सहित कई ठिकानों पर रेड चल रही है।

वहीं, इस दौरान उनके आवास से लेकर मोहल्ले तक का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। छापेमारी नगर थाना क्षेत्र के श्री कृष्ण मोहल्ला स्थित आवास पर चल रही है। फिलहाल यहां मौजूद कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज करते दिख रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह के भी करीबी बताए जा रहे हैं।

बता दें कि मंत्री विजय चौधरी के साले बेगूसराय के मटिहानी निवासी अजय सिंह उर्फ कारू सिंह बेगूसराय के बड़े उद्योगपति में शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार ईडी और इनकम टैक्स टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है। यह छापेमारी पूरी होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

वहीं, 23 जून को पटना में विपक्षी एकता की मीटिंग होने से पहले हुई इस रेड ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है।

 बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में एम्बुलेंस ने डेढ़ साल के मासूम को कुचला:परिजनों ने मुआवजे और ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए किया एनएच जाम, मां घायल

बेगूसराय के बलिया के अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को अस्पताल के एम्बुलेंस के सनकी ड्राइवर ने एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक बच्चे की मां भी घायल हो गई है। घटना के बाद परिजनों के द्वारा मुआवजे की मांग और ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एनएच जाम कर दिया। एनएच पर टायर जलाकर कर यातायात बेगूसराय खगड़िया के बीच पूर्णतः ठप हो गया है

घटना की सूचना मिलते ही बलिया अस्पताल परिसर में हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए। बलिया अनुमंडलीय अस्पताल का एम्बुलेंस एक गर्भवती महिला रोगी को पहुंचा कर अस्पताल वापस आने के क्रम में अस्पताल के मुख्य द्वार के अंदर कैंपस में टर्निंग पाइंट पर काफी तेज गति से लापरवाह हालत में एम्बुलेंस लेकर आ रहा था। जहां पीपल के पेड़ के नीचे अपने मासूम बच्चे को लेकर महिला बैठी हुई थी । एम्बुलेंस का सनकी ड्राइवर रूपक कुमार पिता रंजीत चौधरी ग्राम शाहपुर के द्वारा डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चा सत्यजीत कुमार पिता सनी कुमार ग्राम धनौली वार्ड नंबर 4 को कुचल दिया। घटनास्थल पर ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्चे की मां काजल कुमारी भी घायल हो गई है।

बताया जाता है कि काजल कुमारी अस्पताल में अपना जांच कराने आई थी जो गर्भवती है। काजल कुमारी का पहला पुत्र सत्यजीत कुमार था। वर्ष 2020 में शादी हुई थी। जिसका इलाज बलिया के अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घटना को अंजाम देकर एम्बुलेंस का चालक फरार हो गया है। घटना के बाद बलिया अस्पताल 2 से 3 घंटे तक रन क्षेत्र बना रहा। घटना की सूचना मिलते ही बलिया बीडीओ सुधीर कुमार, सीओ चंदन कुमार ,नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार, बलिया थाना के प्रभारी थाना प्रभारी राजीव कुमार, भारी संख्या में पुलिस दल बल के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण करने में लगे हैं। वहीं पीड़ित परिवार के लोगों ने मुआवजे की मांग और फरार ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों अस्पताल में हंगामा करते रहे

आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को लखमीनिया स्टेशन के समीप जाम कर दिया है। टायर जलाकर आगजनी भी की जा रही है। बलिया बीडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि प्रशासनिक स्तर से मुआवजे की कोई राशि देने का प्रावधान नहीं है। परंतु परिवहन विभाग के द्वारा मुआवजे के तौर पर मृतक के परिजन को ₹200000 की राशि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दी जाएगी।

अस्पताल प्रबंधक एस जेड रहमान ने बताया के एनजीओ के माध्यम से एम्बुलेंस चलाया जाता है। एनजीओ को सूचना दे दी गई है । ड्राइवर को यहां से हटाने के लिए। वहीं अस्पताल के द्वारा भी ड्राइवर के द्वारा घटना को अंजाम देने की सूचना बलिया थाना को लिखित दी गई है। मृतक के पिता सनी कुमार के द्वारा एम्बुलेंस के ड्राइवर की घोर लापरवाही के कारण कुचलकर पुत्र की हुई मौत के घटना से संबंधित आवेदन थाना में दिया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सड़क हादसे में एक भाई की मौत, दूसरा जख्मी:बेगूसराय में रॉड क्रॉस करने के बाद बाइक सवार ने कुचला, स्टेशन से लौट रहे थे घर

बेगूसराय में तेज रफ्तार बुलेट सवार युवक ने दो भाई को एक साथ कुचल दिया। इसमें छोटे भाई की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बड़ा भाई इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना बलिया थाना क्षेत्र की एनएच 31 के पास की है।

मृतक युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर के रहने वाले अमित कुमार के 14 वर्षीय पुत्र प्रणव कुमार के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक की पहचान अनुभव कुमार के रूप में की गई है। जो कि दोनों सहोदर भाई है।

परिजनों ने बताया की दोनों भाई दनौली फुलवरिया ट्रेन से उतर कर अपने घर की ओर जा रहे थे। रोड क्रॉस करने के बाद एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इधर, घटना की खबर लगते ही बलिया थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बाल संरक्षण हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, बालश्रमिक से जुड़े अधिकारों और कल्याणकारी योजना के लाभों के बारे में की गई विस्तृत चर्चा

बेगूसराय : आज दिनांक-20जून 2023 को जिला बाल संरक्षण इकाई बेगूसराय एव टी0 एस0 एन0 के संयुक्त तत्वावधान साहेबपुर कमाल प्रखंड के सभागार हॉल के प्रांगण में मानव तस्करी ब बालश्रमिक हो रहे पलायन लड़के ब लड़कियां, बंधुआ मजदूरी , तथा बाल मजदूरी, बाल विवाह से संबंधित जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता TSN के प्रखंड समन्वयक गुलशन कुमार ( सी एल एफ जे )सह जिला प्रभार के द्वारा यह कार्यक्रम किया गया।

वहीं मुख्य अतिथि श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी साहेबपुर कमाल के अविनाश शर्मा,विशिष्ट अतिथि विधि शह प्रबिक्षा पदाधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई बेगूसराय के संदीप कुमार तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी साहेबपुर कमाल के डॉ म माया , ब समुदायिक उत्प्रेरक साहेबपुर कमाल( स्वास्थ्य विभाग )के प्रियंका कुमारी ब जिला बाल संरक्षण इकाई के रणबीर कुमार तथा टीएसएन के प्रखंड समन्वयक गोपाल कुमार उपस्थित थे। जबकि संचालन अधिवक्ता प्रफुल चंद राय ने किया ।

जागरूकता शिविर का उद्घाटन माननीय अविनाश शर्मा एवं संदीप कुमार एव मंचाशिन सभी पदाधिकारी ने संयुक्त रुप के पहल द्वारा किया गया । गुलशन कुमार के द्वारा नव बृक्ष महुगनी दे कर सम्मानित किया गया |

साथ ही श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अविनाश शर्मा के द्वारा बालश्रमिक से जुड़े अधिकारों ब श्रमिकों के लिए सरकारी योजना से जुड़े कल्याणकारी योजना के लाभों के बारे में विस्तृत चर्चा किया। साथ ही बाल संरक्षण इकाई के संदीप कुमार द्वारा बच्चों के मौलिक अधिकार ब परवरिश, स्पॉन्सरशिप योजना से जुड़े कार्य को विस्तार पूर्वक टीएसएन गुलशन कुमार द्वारा बताया गया।

विश्व में लगभग 218 मिलियन बच्चे बाल श्रम में काम कर रहे हैं, यह बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं, संविधान के अनुच्छेद 23 के अनुसार किसी प्रकार का बालश्रम निषेध है अनुच्छेद 24 के अनुसार 14 से कम बर्ष के बच्चे को किसी खतरनाक काम के लिए नियुक्त नहीं किया जा सकता है,इसी तरह बालश्रम अधिनियम 1986 निषेध और विनियमन 14 -18 बर्ष से कम संशोधन अधिनियम 2016 में लागु के तहत मनोरंजन कार्य छोड़कर अन्य कल कारखाने प्लांट फैक्ट्री खतरनाक उद्योग एसिड उद्योग, सीमेंट उद्योग चूड़ी मंडी व फैक्ट्री मे किसी प्रकार का व्यवसायिक कार्य प्रतिबंधित है, इसी तरह विश्व में केवल 26.4% बच्चे सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्राप्त कर पाते हैं।

उन्हें स्कूल ब शिक्षा की कड़ी से जोड़ने की दायित्व उनके अभिभावक गण का बनता है | बाल श्रमिक व मानव तस्करी एव हो रहे बंधुआ मजदूरी ब बाल विवाह से संबंधित कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समाज से जुड़े सभी जागरूक लोगो के साथ- साथ सभी विभागीय पदाधिकारी को अपने कर्तव्य व अधिकार को समझना चाहिए तथा समाज के गरीब शोषित पीड़ित बंचित व समाज के अंतिम पंक्ति के लोगो को बताने की आवश्यकतानुसार जागरूकता अभियान के तहत जागरूक करने की जरूरत है। तभी समाज से मानव तस्करी व हो रहे पलायन बाल मजदूर व बाल विवाह जैसे घिनौने अपराध जैसी कुरीतियों को समाप्त कर, बच्चों को स्कूली शिक्षा से जोड़ने की उनके अभिभावक का दायित्व बनता है। ताकि उनके बच्चे इस दलदल की खाई से निकलकर राष्ट्र के भविष्य के निर्माण हेतु अग्रसर हो कर एक सशक्त समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके साथ ही सभी आम नागरिकों को बच्चे से संबंधित कानून से जुड़े जानकारी होने की अति आवश्यकता है ताकि बच्चे के उज्जवल भविष्य हेतु शिक्षा की कड़ी से जोड़ने का कार्य कर सकें।

इस जागरूकता शिविर मे उपस्थित समाजसेवी दुलारचंद यादव , भगत सिंह, अमर कुमार, धर्मेंद यादव, आशा रिंकू कुमारी, रीता कुमारी, चंदना कुमारी, रेनू कुमारी व साथ ही जनप्रतिनिधि समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया ।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में बकाया राशि मांगने पर युवक की पीट-पीटकर मार डाला

बेगूसराय : जिले में मोबाइल एवं डेकोरेशन दुकान के स्टाफ को बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला। घरवालों ने आरोप लगाया कि युवक अपनी बकाया मजदूरी मांगने गया था। मृतक के घर वाले उसके मालिक और स्टाफ पर हत्या का आरोप लगाया हैं।

घटना जिले के तेघरा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार की है। मृतक की पहचान तेघड़ा पुरानी बाजार वार्ड संख्या 15 निवासी मोहम्मद मुन्ना के 18 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मजहर के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि मोहम्मद मजहर सोमवार की शाम रोज की तरह अपने घर पर खाना खाने के लिए आया था। घर पर खाना अच्छा नहीं बनने के कारण बाजार से अंडा लाने की बात कहकर अपने काम करने वाले गोदाम पर गया था। तभी कुछ देर बाद उधर से तीन चार लोग उसके घर पर आकर बोले कि मजहर ने गोदाम पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब घर के लोग वहां पहुंचे तो उसके शरीर पर जख्म के निशान देखे

इससे घरवालों ने आरोप लगाया कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। साथ ही इस घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी गायब कर दिया गया है।

बताया कि पुलिस जांच में जब पहुंची तो इससे पहले का सीसीटीवी मौजूद है जबकि इस घटनाक्रम का नहीं है पुलिस सीसीटीवी को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।

वह जहां काम करता था वहां एक साल का मजदूरी बकाया था ।लगातार मजदूरी मांगने के कारण मजदूरी भी नहीं दिया जा रहा था और उसकी हत्या कर दी गई है

मृतक युवक मुकेश मोबाइल डेकोरेशन दुकान पर काम करता था। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है वहीं शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक के घरवालों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय के इस स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए ग्रामीणों का जल सत्याग्रह, कहा- मांग पूरी होने तक पानी में ही खड़े रहेंगे

बेगूसराय : जिले के बखरी सलौना स्टेशन पर मेल एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव की मांग को लेकर रेल यात्री संघ के बैनर तले आज दर्जन भर से अधिक आंदोलनकरियों ने आशा पोखर में जल सत्याग्रह शुरू किया।

उनका कहना है कि ट्रेन की ठहराव को लेकर रेल यात्री संघर्ष समिति के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी, लेकिन इसके बावजूद भी इसपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

मांग पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

यहां एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सलौना रेलवे स्टेशन से बरौनी जाने में काफी समय लग जाता है। पैसा भी अधिक खर्च होता है। उन लोगों ने कहा कि अगर सलौना स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन की तरह की सुविधा मिलेगी, तो क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि बखरी की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जिसके कारण से सलौना रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन की ठहराव नहीं है।

आंदोलन कर रहे लोगों ने कहा कि ट्रेन का ठहराव होने तक जल सत्याग्रह जारी रहेगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

असैनिक निर्माण कार्य में रूचि नहीं लेने पर 64 एचएम से शो-कॉज

बेगूसराय : असैनिक निमार्ण कार्य में रूचि नहीं लेने और खर्च की गति धीमा रखने के आरोप में डीपीओ एसएसए ने जिले के 64 विद्यालय प्रधान से स्पष्टीकरण पूछा है।

डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा ने अपने पत्र में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 में जिले के एसएसए प्रारंभिक और सेकंड्री स्कूल योजना अंतर्गत शौचालय, अतिरिक्त वर्ग कक्ष, नया विद्यालय भवन, रैंप, आर्ट और क्राफ्ट रूम पुस्तकालय कक्ष स्वीकृत है।

उन्होंने कहा है कि राज्य परियोजना निर्देश के आदेश पर सभी प्रकार के निर्माण कार्य का प्रारंभ करते हुए 30 जून तक छोटी योजनाओं को पूर्ण करने और बड़ी योजना का निर्माण कार्य 75 प्रतिशत करने का आदेश दिया गया है। लेकिन 19 जून तक जिले के 64 विद्यालय प्रधान ने इस मद में एक रुपए भी खर्च नहीं किया है।

इसमें से कुछ के द्वारा कार्य शुरू करने के बाद भी खर्च की गति अत्यंत धीमी है। जबकि कुछ के द्वारा कार्य में विभागीय निर्देशानुसार अभिरूचि नहीं लिया जा रहा है।

डीपीओ ने कहा है कि उक्त संबंध में कार्यालय द्वारा विभागीय बैठक और पत्र के माध्यम से लगातार निर्देश दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह उक्त कार्यशैली ना केवल अनुशासनहीनता, कार्य स्थिरता, लापरवाही और मनमानेपन को बताता है।

डीपीओ ने कहा कि ड्राइंग लिमिट निर्धारण के बाद भी काम शुरू ना कर बिना किसी उचित कारण के बैंक खाता को संचित रखना वित्तीय अनियमितता बताता है।

डीपीओ ने सभी 64 विद्यालय प्रधान को अंतिम अवसर देते हुए 24 घंटे के अंदर जबाव देने का निर्देश दिया है। साथ ही संबंधित विद्यालय प्रधान को प्रखंड के जेई, बीईओ से जल्द से जल्द संपर्क करते हुए कार्य शुरू कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

विधायक ने तीन योजनाओं का किया उद्घाटन, 50 साल बाद बनी पक्की सड़क


तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह के ऐच्छिक कोष से निर्मित तीन योजनाओं का उद्घाटन विधायक रामरतन सिंह के द्वारा किया गया।

बीहट खेमकरणपुर टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेमकरणपुर में 9 लाख 98 हजार 200 की राशि से निर्मित हॉल का उद्घाटन किया गया। वहीं बीहट नगर परिषद वार्ड 29 में दो मोहल्ले की महत्वपूर्ण सड़कों का उद्घाटन किया गया। पहली सड़क जो कि 13 लाख 11 हजार 500 एवं दूसरी सड़क 8 लाख 36 हजार 200 की राशि से निर्मित हुई है। विदित हो कि बीहट वार्ड 29 के गो घर जागीर मुहल्ले जाने वाली इस पगडंडी का 50 वर्षों से अधिक बीत जाने के बाद पक्की सड़क बन पाया है। इसलिए स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है।

इस अवसर पर स्थानीय लोगों की मौजूदगी में विधायक रामरतन सिंह के द्वारा फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर सड़क का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विधायक रामरतन सिंह ने कहा बीहट के सभी प्रमुख टोले मुहल्ले की सड़कों को एनएच 31 से जोड़ने को लेकर प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा आमलोगों को आगे होकर समाज के सार्वजनिक कार्यों में सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर हरेराम सिंह, सियाराम सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुनील कुमार, राजा सिंह, विजय झा, कुंदन कुमार, मनु मृणाल, दीपक कुमार, आलोक, सिकंदर, संजीत, छात्रनेता रामकृष्ण, राकेश कुमार, संजय सिंह, सिकंदर महतो आदि मौजूद रहे

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में भीषण अगलगी में 6 घर जले : आग की लपटों को देख मची अफरा-तफरी, दमकल की टीम ने पाया काबू

बेगूसराय : जिले में भीषण गर्मी के बीच अगलगी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को मटिहानी थाना इलाके के सिहमा वार्ड संख्या 6 के एक घर मे अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आग ने आधा दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

आग इतनी तेज थी कि स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से इस बुझाने की कोशिश की लेकिन वो लोग कामयाब नहीं हो सके। इसके बाद दमकल की टीम को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आधा दर्जन घरों में रखा सारा सामान और घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए।

आग किन वजहों से लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक एक घर से लगी और देखते देखते यह फैल गई। इस घटना में मंटून सिंह, श्रीनिवास सिंह, अजय सिंह ,उमेश सिंह, कैलाश सिंह, सहित अन्य लोगों के घर जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा क्षति का आकलन किया जा रहा है। आग लगने के बाद मौके पर काफी देर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट