*इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा योग शिविर*
कानपुर। आईएमए द्वारा योग शिविर का आयोजन अपने परिसर में किया गया। इस योग शिविर में कानपुर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने भाग लिया।योग गुरु डॉक्टर राम आश्रय साहू ने योग सिखाया।
उपरोक्त कार्यक्रम में योग के विभिन्न आसन तथा स्वस्थ रहने की कला सिखाई गई तथा उनसे होने वाले लाभ के विषय में विस्तार से बताया उन्होंने ये भी बताया कि योग करने से मधुमेह, हृदय रोग हड्डी एवं जोड़ रोग ,पेट रोग जैसी बीमारियो से काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है तथा सुबह योग करने से मनुष्य स्वस्थ एवं निरोग रहता है।
शिविर में आए हुए चिकित्सको का स्वागत आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन आईएमए कानपुर के सचिव डॉ अमित सिंह गौर ने दिया तथा आज के प्रशिक्षक डॉक्टर राम आश्रय साहू जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी, डॉ. कविता गुलाटी, डॉ अमित सिंह गौर सचिव, डॉ मनीष निगम उपाध्यक्ष डॉ दिनेश सचान चेयरपर्सन, आईएमए ए एम एस कानपुर सब चैप्टर, डॉ. मधुकर कटियार, डॉ. नीरजा कटियार, डॉ. रंजना कटियार, डॉ. के के त्रिपाठी, डॉ.गौतम दत्ता, डॉ.अनन्या दत्ता, डॉ कंचन शर्मा, डॉ अंबिका प्रसाद ,डॉ मुन्ना लाल विश्वकर्मा, आदि चिकित्स्क उपस्थित रहे।

















Jun 22 2023, 19:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.3k