विपक्षी एकता पर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का बड़ा बयान, कहा-विपक्षी एकता बरसाती मेंढकों को तौलने के समान
डेस्क : केन्द्र की बीजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी-जान से जुटे है। इसके लिए वे पूरे देश के विपक्षी पार्टी को एक करने की मुहिम चला रहे है। इसे लेकर 23 जून को राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है।
इधर इस बैठक को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता बरसाती मेंढकों को तौलने के समान है। एकता के नाम पर हर दल शर्तें थोप रहा है। मायावती, कुमार स्वामी, केसीआर, नवीन पटनायक, वाईएसआर ने तो पहले ही किनारा कर लिया। वहीं अरविंद केजरीवाल तो बैठक के प्रारंभ में ही संविधान की कक्षा लगाएंगे।
भाजपा सांसद ने कहा कि केजरीवाल की शर्त है कि एकता के पहले अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस समर्थन की घोषणा करे। केजरीवाल ने इस मुद्दे पर सभी को पत्र तक लिख डाला है। विपक्षी दलों में एजेंडा को हाईजैक करने की होड़ लगी है। शरद पवार न्यूनतम साझा कार्यक्रम तो नीतीश कुमार भाजपा के खिलाफ एक उम्मीदवार की रणनीति तो कांग्रेस बंगाल के पंचायत चुनाव में हिंसा रोकने के एजेंडे पर पहले बात करना चाहती है।
Jun 22 2023, 12:17