जी-20 की बैठक आज, विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
डेस्क : आज राजधानी पटना में जी-20 देश के प्रतिनिधियों के एल-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। बीते बुधवार को ही इस शिखर सम्मेलन जी-20 के श्रम भागीदारी समूह सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे विदेशी मेहमान राजधानी पटना पहुंच गए।
इधर जी-20 की बैठक में भाग लेने के लिए आए विदेशी मेहमानों को लेकर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। हवाई अड्डे से लेकर होटल तक जाने वाले मार्गों में पटना पुलिस के अलावा यातायात पुलिस के 25 अधिकारियों और 100 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है।
ट्रैफिक पुलिस ने मेहमानों के आने-जाने वाले रास्तों का रूट चार्ट भी जारी किया है। यातायात पुलिस अधीक्षक के अनुसार बुधवार को एयरपोर्ट, शहीद पीर अली खान मार्ग, पटेल गोलंबर से अटल पथ, जेपी गंगा पथ, आयुक्त कार्यालय के सामने (अशोक राज पथ) होते सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर (बापू सभागार) से चिल्ड्रेन पार्क होते हुए जेपी गोलंबर, मौर्या होटल तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
मौर्या होटल से महाराणा प्रताप गोलंबर (वाया फ्रेजर रोड), वहां से एसपी वर्मा रोड होते हुए न्यू डाक बंगला रोड से दाहिने डाकबंगला चौराहे तक, वहां से आयकर गोलंबर होते हुए बिहार म्यूजियम तक। इसके आधार पर ट्रैफिक पुलिस तैनात है।
Jun 22 2023, 10:48