बिहार में 22-23 जून को श्रम भागीदारी समूह की दो दिवसीय जी-20 बैठक में पूरी दुनिया से करीब 150 प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा, डबल लेयर में सुरक्षा व्यवस्था
बिहार में 22-23 जून को श्रम भागीदारी समूह की दो दिवसीय जी-20 बैठक होगी। इसमें दुनियाभर से करीब 150 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इसको लेकर बिहार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधि आज यानी बुधवार को पटना पहुंच रहे हैं। शाम में उनके बिहार संग्रहालय के भ्रमण करने की भी संभावना है। राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती के साथ ही वरीय अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पटना जिला पुलिस बल को ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
दमकल की 50 गाड़ियां तैनात
पटना में 21 जून से शुरू हो रही जी-20 की बैठक को लेकर दमकल विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। अगलगी की घटना को रोकने के लिए बैठक और कार्यक्रम स्थल के समीप दमकल की 50 गाड़ियों की तैनाती की जाएगी। दमकल के साथ विभाग के 175 अधिकारी और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति हुई है।
सुरक्षा में 150 मजिस्ट्रेट
जी-20 की बैठक में भाग लेने आ रहे विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में 150 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। करीब एक हजार पुलिस अधिकारियों और जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है। जिला प्रशासन ने जी-20 को लेकर कई राउंड बैठकें की जिसमें सुरक्षा इंतजामों को लेकर काफी विचार विमर्श किया गया।
ज्ञान भवन में डबल लेयर सिक्योरिटी
अधिकारियों का कहना है कि ज्ञान भवन की सुरक्षा दो लेयर में होगी। 22 और 23 जून को पटना के ज्ञान भवन में ही जी 20 की बैठक होगी। इसके मद्देनजर वहां चौबीस घंटे सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पास के आधार पर ही वहां प्रवेश की इजाजत मिलेगा। तीन शिफ्ट में मजिस्ट्रेट और पुलिसबल ड्यूटी करेंगे।














Jun 22 2023, 09:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.0k