/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *रोजगार मेले में 5 कम्पनियों ने विभिन्न पदों के लिए सफल 93 अभ्यर्थियों का किया गया चयन* Amethi
*रोजगार मेले में 5 कम्पनियों ने विभिन्न पदों के लिए सफल 93 अभ्यर्थियों का किया गया चयन*

अमेठी। जिला रोजगार सहायता अधिकारी अनुपमा रानी ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देश के क्रम में विधानसभा स्तरीय रोजगार मेला विधानसभा अमेठी में राजकीय आई0टी0आई0 अमेठी में जिला सेवायोजन कार्यालय, आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया कि मेले में अभ्यर्थियों की कैरियर काउन्सिलिंग की गयी जिसमें उन्हें विभिन्न रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में कुल 05 प्लेसमेन्ट कम्पनियों में प्रतिभाग करते हुए विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया तथा मेले में कुल 268 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

इसी क्रम में कुल 93 अभ्यर्थियों को क्रमशः पीपल ट्री आर्गेनिक कम्पनी द्वारा 25, शिव शक्ति बायोटेक द्वारा 11, जी0फोर सिक्योरिटी कम्पनी द्वारा 22, श्रेया एल0ई0डी0 कम्पनी द्वारा 25 एवं पुखराज हेल्थ केयर द्वारा 10 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया।

इस दौरान रोजगार मेले में राजकीय आई0टी0आई0 गौरीगंज अमेठी के ट्रेनिंग कम प्लेसमेन्ट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया एवं मेले को सफल बनाने के लिए राजकीय आई0टी0आई0 अमेठी के प्रधानाचार्य आर0के0 गौतम एवं राजकीय आई0टी0आई0 गौरीगंज के प्रधानाचार्य आर0के0 गौतम, कार्यदेशक आर0के0 अग्निहोत्री, राममूर्ति मिश्रा सहित समस्त स्टाफ राजकीय अमेठी तथा सेवायोजन कार्यालय ने अपना सहयोग प्रदान किया।

*सुल्तानपुर जेल में अमेठी के दो बंदियों की मौत से हड़कंप*


अमेठी। सुल्तानपुर जेल में बुधवार को अमेठी के दो बंदियों की मौत से हड़कंप मच गया है। दोपहर करीब एक बजे के आसपास बंदियों ने बैरक के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या किया।

डीएम जसजीत कौर व एसपी सोमेन वर्मा सूचना मिलते ही जेल पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड भी मौके पर पहुंचा और साक्ष्य जुटाए हैं। डीआईजी जेल हेमंत कुटियाल, अयोध्या मंडल के डीआईजी प्रवीण कुमार भी हालत की नाजुकता को भांपते हुए पहुंच चुके हैं। वही जिला जज अभिषेक सिन्हा भी मौके पर पहुंचे हैं।

कोतवाली नगर के गभड़िया मोहल्ले में जिला कारागार के अंदर बैरक में बुधवार दोपहर अमेठी जिले के जामो थानाक्षेत्र के लोरिकपुर गांव निवासी करिया उर्फ विजय पासी (20) व मनोज रैदास (18) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

दोनों 26 मई की रात चौधरी का पुरवा लोरिकपुर गांव निवासी मुर्गी फार्म संचालक ओम प्रकाश यादव की धारदार हथियार से हत्या के मामले में 30 मई को कोर्ट से जेल भेजे गए थे।

दो बंदियों की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत से जेल के अंदर सनसनी फैल गई। बैरक में बंद बंदियों इसकी सूचना जेल प्रशासन को दिया। सूचना पर जेल के अधिकारी बैरक में पहुंचे और जांच पड़ताल किया। वही इतनी बड़ी घटना के बाद जेल अधीक्षक ने मोबाइल ऑफ कर रखा है। जेल अधीक्षक समेत डीएम-एसपी बयान देने से बच रहे हैं। उधर नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने शवों का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फॉरेंसिक टीम के साथ पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन बर्मा के नेतृत्व में नगर कोतवाली पुलिस और एसडीम सदर सीपी पाठक भी मौके पर जमे हुए हैं। जेल सूत्रों के मुताबिक आज बंदियों को बैरक से बाहर निकाला गया है। वही बंदियों में भी काफी गुस्सा देखा जा रहा है।

एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि अमेठी जिले के दो कैदियों की मौत हुई है। दोनों एक ही क्षेत्र के रहने वाले हैं। पूरे मामले में जांच पड़ताल उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

योग एवं साधना प्रदर्शन नहीं :डॉ अर्जुन पाण्डेय


अमेठी।अवधी साहित्य संस्थान अमेठी के अध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि योग और साधना का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। साधना - सावधानी पूर्वक किया गया कार्य योग है। योग सिद्धांत से हटकर व्यावहारिक प्रक्रिया है,जो प्रदर्शन से हटकर है।

साधना योग है।योग कर्म है।शरीर कर्म है।कर्म धर्म है।शरीर के बिना कर्म कहां?शरीरमाद्यम् खलु धर्म साधनम्।योगश्चित्तवृत्ति निरोध: -पतंजलि धरती पर सबसे पहले योगी भगवान शंकर हुए, जिन्हें नटराज कहा गया।दूसरे राजा जनक हुए , जिन्हें योगिराज कहा गया। तीसरे योगी भगवान कृष्ण हुए, जिन्हें योगेश्वर कहा गया।पतंजलि का योगशास्त्र सर्वोपरि है, जो अनुकरणीय है।

आज सारी दुनिया में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है,जो पढ़े लिखे लोगों के दिमाग की उपज है।योग दिवस मनाने से क्या शरीर स्वस्थ रह सकता है?आज के पांच दशक पूर्व जहां ९० प्रतिशत लोग स्वस्थ रहते रहे वहीं आज १०प्रतिशत लोग ही स्वस्थ हैं।क्या पशु पक्षियों को योग करने की जरूरत नहीं होती? आज रोज कोई न कोई दिवस मनाये जाने का प्रचलन तेजी के साथ बढ़ा है।

योग दिवस को दिखावे से दूर रखने की जरूरत है।योग एवं साधना अन्त:करण को शुद्ध रखकर ही संभव है।यह तभी संभव है, जब मन, बुद्धि, चित्त एवं अहंकार का वास अन्त:करण में रहे।

आसन, व्यायाम एवं प्राणायाम नित्य क्रिया है।दिखावा नहीं।आहार- विहार के संयम तथा -व्यवहार के अमल से ही साधना एवं योग संभव है।

*इच्छुक अभ्यर्थी ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना में 30 जून तक करें आनलाइन आवेदन*


अमेठी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि विभागीय शासनादेश के द्वारा ’ओ’ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को आनलाइन कर दिया गया है।

जिसके तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को भारत सरकार की अधिकृत संस्था ’DOEACC’ वर्तमान में ’NIELIT’ (राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त कार्यरत संस्थाओं द्वारा ’ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण की वेबसाइट www.backwardwelfare.up.nic.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर आनलाइन आवेदन किया जायेगा।

इस सम्बन्ध में उन्होंने पात्रता की शर्तो का उल्लेख करते हुए बताया कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी के अभिभावक की वार्षिक आय रू0 100000 से अधिक नही होनी चाहिए (ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में समान रूप से लागू)। कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता (10+2) इण्टरमीडिएट आवश्यक है तथा प्रशिक्षार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो।

’ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 03 माह होगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा 16 जून 2023 से 30 जून 2023 तक पिछड़ा वर्ग कल्याण की वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन करते हुए हार्डकापी आवश्यक संलग्नकों (जाति, आय तथा निवास प्रमाण पत्र) आधार कार्ड एवं शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन गौरीगंज, जनपद अमेठी के कार्यालय में जमा करना होगा तथा उक्त योजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

*आबकारी विभाग की तीन नवसृजित दुकानों की हुई ई-लाटरी*


अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आबकारी विभाग की तीन नवसृजित दुकानें जिसमे एक विदेशी मदिरा और दो बीयर दुकानों का व्यवस्थापन ई-लॉटरी प्रक्रिया से संपन्न कराया गया।

जिला आबकारी अधिकारी आरके वर्मा ने बताया कि इन तीन दुकानों के लिए कुल 116 आवेदन प्राप्त हुए थे तथा इन आवेदन पत्रों से राजस्व के रूप में कुल रुपया 3730000/- का राजस्व प्राप्त हुआ है। ई लाटरी के दौरान चयन समिति के सदस्य के रूप में उपजिलाधिकारी न्यायिक राम केवल त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी तथा सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन अयोध्या मंडल अयोध्या उपस्थित रहे।

*अमेठी में मान्यता प्राप्त पत्रकारों एवं उनके आश्रितों के बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड*


अमेठी । आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डॉ अनूप कुमार तिवारी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जनपद अमेठी के मान्यता प्राप्त पत्रकारों व उनके आश्रितों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों और उनके आश्रितों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ देना सुनिश्चित किया गया है।

इस योजना के तहत सभी मान्यता प्राप्त पत्रकार बंधुओ व उनके आश्रितों को ₹500000 तक का निशुल्क उपचार आयुष्मान भारत से आबद्ध हॉस्पिटल में कराया जा सकता है। इसमें गंभीर बीमारी में भर्ती होकर के निशुल्क उपचार की व्यवस्था उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना की सूची में उपलब्ध पत्रकार बंधु कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कमरा नंबर 12 में संपर्क कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंदु शेखर के द्वारा संतोष श्रीवास्तव मान्यता प्राप्त पत्रकार को आयुष्मान कार्ड दिया गया।

*गायत्री परिवार का बाहापुर में चला नशामुक्त अभियान ,20 लोगों ने नशा छोड़ने का लिया संकल्प*

अमेठी । युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित अमेठी विकास खंड के ग्राम बाहापुर में नशामुक्त अभियान चलाया गया। मंगलवार की सुबह नशामुक्त अमेठी के संकल्प के साथ गायत्री परिवार अमेठी की टोली द्वारा बाहापुर में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर न सिर्फ नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों से चर्चा की बल्कि अपनी झोली फैलाकर उनसे उनकी बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गांजा, चिलम, गुटखा, शराब दान स्वरूप मांग ली और उन्हें गायत्री मंत्रोच्चार के साथ नशा न करने का संकल्प दिलाया। इस अभियान में बाहापुर के लगभग 20 लोगों ने नशा छोड़ने का व्रत लिया।

युवाओं द्वारा नशा न करना, मान लो कहना, प्यारे भाई बहना, होगी बड़ी खराबी गीत गाकर लोगों को नशामुक्त बनने के लिए प्रेरित किया गया। नशामुक्त जन जागरण यात्रा में गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं के हाथों में ल नशा छोड़ने की प्रेरणा देने वाली तख्तियां थी जिन पर लिखा था 'नशा छोड़ो - परिवार जोड़ो', 'नशा नाश की जड़ है भाई, इनसे दूर रहो मेरे भाई' 'गुटका बीड़ी शराब तम्बाकू, स्वास्थ्य संपदा के ये डाकू' 'पिटती पत्नी बिकते जेवर, छोड़ शराबी अपने तेवर' 'बीड़ी पीकर खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है', टीबी कैंसर मौत की सीढ़ी बंद करो ये गुटखा बीड़ी। जिला युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने बताया कि अमेठी को नशामुक्त बनाने के लिए गायत्री परिवार घर-घर जाकर लोगों से नशादान करने की भीख मांग रहा है ।

नशा एक ऐसी बुराई है जो पतन की तरफ ले जाती है।युवा पीढ़ी का नशे की ओर बढ़ता चलन बहुत चिंताजनक है। अमेठी को नशामुक्त बनाने के लिए निरंतर अभियान चलता रहेगा।नशामुक्त अभियान में जिला समन्वयक डॉ. त्रिवेणी सिंह, डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, रमेश कुमार सिंह, विजय प्रताप सिंह, घनश्याम वर्मा, अरविंद मिश्रा सहित बाहापुर के राणा अनंत विक्रम सिंह, दिवाकर सिंह, विकास सिंह, विजय सिंह, लल्लन सिंह, रमेश गुप्ता, रामधुज पाल, पवन पाल, राम सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, अनुराग सिंह, चौहर्जा सिंह, राम आसरे पाल, राम पियरे, राजेन्द्र सिंह आदि प्रमुखता से पूरी सक्रियता के साथ लगे रहे।

*दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन*

अमेठी। संग्रामपुर जनभागीदारी कार्य क्रम के अंतर्गत उ प्रा वि गूजीपुर में दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रमों में छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा जन-जागरूकता के लिए प्रभातफेरी निकाली गई।

जिसमें शैक्षिक नारों का उद्घोष करते गांव की गलियों में भ्रमण किया तथा छात्रों द्वारा गीत संगीत, क्विज, रस्सा- कसी आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला समन्वयक प्रशिक्षण एवं गुणवत्ता अभिनव पांडेय ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है।समर कैंप में बच्चों को विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा आन्नददाई वातावरण का निर्माण कर सीखने सिखाने पर ध्यान दिया जाएगा।

कार्य क्रम को संबोधित करते हुए अनिल कुमार मिश्र एस आर जी अमेठी ने कहा कि विद्यालय में आयोजित इस नवाचार से नामांकन -उपस्थिति- संप्राप्ति लक्ष्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी। डॉ पवन कुमार पाण्डेय द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।कार्य क्रम का संचालन ए आर पी आशुतोष मिश्र ने किया। कार्य क्रम में प्रवीण कुमार मिश्र,अनुराग , राजाराम प्रजापति, हरिकेश, कुसुम,मजू आदि अभिभावक मौजूद रहे।

*गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ का 46वाँ चरण सम्पन्न,जल्दी प्रसन्न होते है भगवान यज्ञ से*


अमेठी । शांन्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत सोमवार की सुबह अमेठी ब्लॉक के पूरबगांव के 20 घरों में एक साथ, एक समय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ।

46वें चरण में यजमान बैज नाथ यादव, हरिशंकर, राजेश कुमार मौर्य, राजितराम, राम राज यादव, शिभनाथ यादव, भगवत प्रासाद यादव, भोलानाथ गुओटा, राम सजीवन जायसवाल, नीरज यादव, रीता देवी, मनीराम जायसवाल, राम नरेश गुप्ता, राम आधार यादव, राज बहादुर यादव, बद्री प्रसाद गुप्ता, राम खेलावन वर्मा, राम केवल वर्मा, गया प्रसाद यादव, विपुल के घरों में यज्ञाचार्य सुभाष चंद्र द्विवेदी, नीरज पांडेय, महेश चंद्र, अशोक कुमार, सुशील शर्मा, सुनील तिवारी, अशोक कुमार मिश्रा, कमलेश चंद्र पांडेय, शशांक शुक्ला, राम शंकर पाठक, देवी प्रसाद, सविता शर्मा, कविता शर्मा, सरिता शर्मा ने विधि विधान के साथ यज्ञकर्म सम्पन्न कराते हुए देव स्थापना कराई। साथ ही लोगों से एक बुराई छोड़ने और एक अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प दिलाया।

यज्ञाचार्य रमेश चंद्र पांडेय ने बताया कि यज्ञ भारतीय संस्कृति का मूल है । यज्ञ से सारे विश्व का कल्याण होता है यहाँ तक भगवान भी यज्ञ के माध्यम से जल्दी प्रसन्न होते हैं और अपना अनुग्रह बरसाते हैं। गायत्री परिवार बगैर किसी भेदभाव के हर वर्ग, हर जाति में सरलतम विधि से यज्ञ करा रहा है।

*राहुल गांधी के जन्मदिवस पर वितरित किया शरबत*


अमेठी।हम सब के नेता व अमेठी के पूर्व सांसद जननायक राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर आज अमेठी आरआरपीजी कॉलेज के निकट मोहब्बत का शरबत वितरण कार्यक्रम एनएसयूआई जिला अध्यक्ष द्वारा आयोजित किया गया ।

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप सिंघल कांग्रेस नेता डॉ.नरेंद्र मिश्र सर्वेश सिंह सुनील सिंह प्रशांत त्रिपाठी आदित्य सिंह मन्नू व अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरीके से अमेठी में एक नफरत का माहौल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा फैलाया जा रहा है ।

आज उसी नफरत को मिटाने के लिए अपने नेता के जन्म दिवस के अवसर पर मोहब्बत के शरबत का वितरण कर जनता को मोहब्बत का पैगाम दिया।