*विश्व योग दिवस को सफल बनाने को चलाया गया जागरूकता अभियान*
सोनभद्र-चुर्क । पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में विश्व योग दिवस को सफल बनाने के लिए चलाया गया।जागरूकता अभियान चुर्क रामलीला मैदान से लेकर बाजार में पूरे योग साधक भाई बहनों के साथ नारे लगाए गए करें योग रहें निरोग और भारत माता की जय हो के साथ पूरे जोश में सभी योग साधक भाई बहन इस अभियान को महारैली के रूप में निकाला ।
वहीं पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन ने कहा कि हर घर हम जायेंगे सभी को योग सिखाएंगे।इस अभियान में सैकड़ों भाई बहन सम्मिलित हुए और प्रोटोकाल के तहत योगाभ्यास योग गुरु योगी संकटमोचन ने कराया। इस दौरान पुणे से चलकर आए हुए एक सज्जन ने शीर्ष आसन कर के सभी को दिखाया और प्रेरित भी किया की मैं उतनी दूर से आया और आपका योग शिविर खोज लिया तो नगर के सभी लोग को आना चाहिए योग करने और विश्व योग दिवस के लिए तैयारी सभी हो चुकी है आप सभी को अवगत कराया जा रहा है की सुबह 05बजे से 06बजे तक योगाभ्यास चलेगा ।
जिसमे आप सभी सादर आमंत्रित हैं। शिविर में हास्य आसन ,सिंह आसन और शांति पाठ के साथ शिविर का समापन किया गया।












Jun 21 2023, 15:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k