विधायक मनीष जायसवाल के विधायक निधि से निर्मित विद्या मंदिर, कुम्हारटोली के नवीन भवन के प्रथम तल्ले का हुआ लोकार्पण
हजारीबाग:- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल, कुम्हारटोली,हजारीबाग में सदर विधायक मनीष जायसवाल के विधायक निधि से निर्मित नवीन भवन के प्रथम तल्ले का भव्य लोकार्पण शिलापट्ट का अनावरण कर रथ यात्रा के दिन मगंलवार को बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने कर कमलों द्वारा किया।
कार्यक्रम का आरंभ विधायक मनीष जायसवाल व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पार्पन कर व माता सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मौके पर विद्यालय के उपाध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार मिश्रा ने सदर विधायक मनीष जायसवाल को अंगवस्त्र , पुष्प गुच्छ व श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किया। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का परिचय अनोखे अंदाज में कराया और उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम में सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की विद्या भारती एक लक्ष्य को केंद्रित करके शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ,कुम्हारटोली बच्चो को संस्कार की शिक्षा सबसे बेहतर ढंग से दे रही है ।
विद्यालय को प्रदत्त यह नवीन भवन बच्चो के शैक्षिक विकास में सहायक होगा और बच्चे यहां सुगमता से अध्ययन कर सकेगें। उन्होंने यह भी कहा की विद्यालय के विकास हेतु सदैव तत्पर रहूंगा। कार्यक्रम में स्वागत भाषण विद्यालय के उपाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार मिश्रा ने व अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार मिश्र ने कराया।
अध्यक्षीय आशीर्वचन देते हुए विद्यालय के अध्यक्ष श्रद्धानंद सिंह ने कहा की इस विद्यालय के लिए यह गर्व का क्षण है। विधायक निधि के द्वारा प्रदत नवीन भवन से विद्यालय के बच्चे लाभान्वित होंगे साथ ही विधायक मनीष जायसवाल को इसके लिए बहुत- बहुत आभार प्रकट किया।
गौरतलब है की विद्यालय के पूर्व छात्र अभिजीत परासर जो वेदांता में सहायक प्रबंधक है उनके द्वारा लिखित पुस्तक "ईजी बडी" का विमोचन विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्यअतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। धन्यवाद ज्ञापन शैक्षिक प्रमुख आचार्य अनिल कुमार व मंच संचालन निशा बहन ने किया।
मौके पर विशेष रुप से समाजसेवी नारायण गुप्ता, मनोज गिरी,व विद्यालय के आचार्य बंधु - भगिनी और अभिभावकगण उपस्थित रहें।
Jun 21 2023, 10:40