*वाहन पर पार्टी सेंबल देखते ही भड़के लोग*
सोनभद्र। निकाय चुनाव के दूसरे चरण में आज सोनभद्र में मतदान प्रातः 7 बजे शुरू हो गया। जिले के 99 मतदान केंद्रों के 307 बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा रहा है।
इस दौरान राबर्ट्सगंज के सेंट जेवियर्स मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली । जिस में अच्छी-खासी संख्या महिलाओं की भी थी। हालांकि मतदान केंद्रों के बाहर अव्यवस्था की स्थिति साफ दिखी, मतदान केंद्र के बाहर ही राजनीतिक दलों के एजेंट लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करते दिखाई दिए ।
वहीं एक नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का पति अपनी गाड़ी पर पोस्टर लगाकर लोगों को अपने सिम्बल पर वोट देने के लिए कहता मिला। सपा प्रत्याशी ने गाड़ी पर लगाया था पोस्टर, राबर्ट्सगंज के सेंट जेवियर्स स्कूल के बाहर दिखाई दिया प्रत्याशी। रॉबर्ट्सगंज के सेंट जेवियर स्कूल पिंक बूथ के बाहर सपा प्रत्याशी ऊषा सोनकर का पति प्रकाश सिंह अपनी कार पर पोस्टर लगाए हुए दिखाई दिया।
बता दें कि मतदान केंद्र के बाहर ही वह मतदाताओं से साइकिल पर वोट देने की अपील करता दिखाई दिया। हालांकि जब इस बारे में लोगों ने आपत्ति की तो वह अपनी गाड़ी के साथ मतदान केंद्र से चला गया ऐसे में वह अपनी गाड़ी पर पोस्टर लगाकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाता दिखाई दिया। वहीं दूसरी तरफ मतदान केंद्र के बाहर एजेंट मतदाताओं को लेकर आपस में वाद-विवाद करते दिखाई दिए । मौके पर पहुंचे एसडीएम कहा हमारी टीम लगातार घूम रही,की जाएगी कार्यवाई।
बता दें इसके बाद मतदान केंद्र पर स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल एसडीएम शैलेंद्र मिश्रा पहुंचे लेकिन सपा प्रत्याशी जब तक वहां से जा चुका था। एसडीम शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से ही शांतिपूर्वक चल रहा है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। जब उन्हें सपा प्रत्याशी द्वारा पोस्टर लगाकर कार से घूमने की बात बताई गई तो उन्होंने कहा कि हमारी टीम लगातार घूम रही है, हमे इस तरह की कोई सूचना नहीं है अगर हमें ऐसी कोई जानकारी मिलती है तो तत्काल कार्यवाई की जाएगी।
मतदान केंद्र के बाहर लोगों को भीड़ लगाने के लिए डीएम ने मना किया और लोगों को वहां से हटाया।

Jun 20 2023, 16:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.0k