/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png StreetBuzz *बग्घानाला रेलवे पुल से भारी वाहनों के गुजरने पर पूर्ण रूप से लगा प्रतिबंध Sonbhadra
*बग्घानाला रेलवे पुल से भारी वाहनों के गुजरने पर पूर्ण रूप से लगा प्रतिबंध


सोनभद्र। वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर डाला वैष्णो मंदिर के पास चोपन-गढ़वा व चोपन-सिंगरौली रेलवे लाइन पर बग्गानाला में बने पुल संख्या 382 के छतीग्रस्त होने के बाद भारी वाहनों को बग्गानाला रेलवे पुल से गुजरने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। बग्गानाला के पास स्थित रेलवे पुल तीन साल पहले ही बनकर तैयार हुआ है और अभी दूसरा पुल निर्माणाधीन है। इसी दौरान पूर्व में निर्माण की गई पुल में दरार आ गई।

जिसके संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र को दिए गए पत्रक पर जिलाधिकारी ने रेलवे ब्रिज पर आई दरार को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से बग्गानाला के पास रेलवे पुल से गुजरने वाली भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से मरम्मत/ निर्माण कार्य पूर्ण होने तक के लिए बंद कर दिया गया है। भारी वाहनों का यातायात/आवागमन प्रभावित ना हो इसको लेकर बग्गानाला रेलवे से गुजरने वाली भारी वाहनों का रूट डायवर्जन कर डाला से गजराजनगर खनन क्षेत्र होते हुए पहाडी के रास्ते पहला मोड़ होते हुए डाला मार्ग के लिए किया गया है।

*म्योरपुर प्रभारी निरीक्षक द्वारा महिला मिशन शक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया*


सोनभद्र। म्योरपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत द्वारा महिला मिशन शक्ति अभियान ग्राम पंचायत रासपहरी में जन चौपाल के तहत थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत तथा हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक कविंद्र सिंह यादव उपनिरीक्षक बृजेश कुमार दुबे के नेतृत्व में चलाया गया। महिला बीट आरक्षी अलोपरानी, हेड कांस्टेबल राजीव यादव, कांस्टेबल मंगेश कुमार गौड़, कांस्टेबल सुगंध कुमार मौजूद रहे।

थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र द्वारा महिला मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को घरेलू हिंसा लैंगिक उत्पीड़न दहेज अपराध बाल विवाह एवं अन्य राज्य केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से जुड़े हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 1076, 1098 ,108 ,102 112 तथा साइबर क्राइम से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया व केंद्र/ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।

*हाईटेंशन तार के नीचे अनियंत्रित ब्लास्टिंग द्वारा किए जा रहे अवैध खनन ,बड़ी दुर्घटना को दावत*

बिल्ली ओबरा / सोनभद्र ओबरा तहसील की नाक के नीचे बिल्ली में गंगा स्टोन खदान में हाईटेंशन तार के नीचे अनियंत्रित ब्लास्टिंग के साथ जमकर किया जा रहा है अवैध खनन जिसमें अति तीव्रता के साथ ब्लास्टिंग किया जा रहा है। यहां मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए खनन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार हाईटेंशन तार के क्षतिग्रस्त होने को लेकर कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना ।

बिजली विभाग ने एक वर्ष पूर्व दिया था नोटिस

बताते चलें कि बिजली विभाग ने पूर्व में इस खदान को नोटिस भी दिया था साथ ही उस समय के उप जिलाधिकारी ने ब्लास्टिंग करने के दौरान नेट लगाकर ब्लास्टिंग करने की हिदायत के साथ खनन करने की अनुमति दी थी । किंतु खदान मालिकों द्वारा इसकी कोई परवाह न करते हुए अत्यधिक तीव्रता के साथ ब्लास्टिंग किया जा रहा है। आलम यह रहा तो कभी भी इसका खामियाजा पूरे प्रदेश को भुगतना पड़ सकता है क्योंकि ओबरा बिजली उत्पादन निगम द्वारा बिजली की बड़ी मात्रा उत्पादन कर हाईटेंशन तार एवं टावरों के माध्यम से प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली भेजी जाती है।

गवर्नमेंट ग्रांड की भूमि पर किया जा रहा है अवैध खनन

स्थानीय लोगों के अनुसार तथा जानकारों की मानें तो यह जमीन पट्टे की है जिसका स्वरूप नहीं बदला जा सकता सोनभद्र जिले के कुशल अधिवक्ताओं द्वारा गंगा स्टोन के पट्टे को असंवैधानिक माना है।जिसे खनन के लिए उपयोग में लाना किसी प्रकार उचित नहीं है किंतु बावजूद इसके खनन माफिया बेखौफ अवैध खनन कर रहे हैं । खनन माफियाओं का खुलेआम कहना है कि जब तक ऐसे महत्वाकांक्षी दरियादिल खनन अधिकारी जनपद में हैं तब तक हमें मनमाने खनन से कौन रोक सकता है।

*श्री स्टोन की आड़ में धड़ल्ले से चल रहा है जेएमडी में अवैध खनन,अधिकारी मौन*


ओबरा /सोनभद्र। मानकों को दरकिनार कर श्री स्टोन की आड़ में धड़ल्ले से चलाया जा रहा है अवैध खनन जेएमडी खदान में। बताते चलें कि के पूर्व में कई बार तमाम समाजसेवी संगठनों एवं पत्रकारों तथा आसपास के रहवासियों ने शिकायतें की थी इन शिकायतों के आधार पर समय-समय पर जांच के उपरांत शमन शुल्क भी लगाया जा चुका है।

ताजा खबरों में विगत 2 माह पूर्व इसकी सूचना समाचार पत्रों ने खबर प्रकाशित किए जाने के कारण खनन अधिकारी द्वारा जांच के आदेश देकर कार्रवाई करने हेतु खान निरीक्षक श्री ईश्वर चंद्र को भेजा लोगों के अनुसार खान निरीक्षक द्वारा जेएमडी खदान को अवैध खनन करने के मामले में शमन शुल्क के रूप में 2700000 की रिकवरी काटी गई।

इस सूचना को पुख्ता करने के लिए जब खनन अधिकारी से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने सिर्फ इतना ही बताया कि जेएमडी खदान जिसकी लीज अवधि समाप्त हो चुकी है पर कुछ कार्रवाई की गई है। किन्तु पेपर कहीं रखा होगा देख कर बताएंगे किंतु आज तक कृत कार्रवाई से अवगत नहीं कराया गया और 2 माह पूर्व बंद हुई खदान पुनः धड़ल्ले से चलाया जा रहा है।

बावजूद इसके खनन अधिकारी द्वारा वर्तमान में जेएमडी में चलाए जाने की बात से अनभिज्ञता दिखाया गया। अब देखना यह है कि ऐसी खदानें जो पूर्ण रूप से अवैध है कब तक चल पाती हैं और इसके संरक्षण में सम्मिलित दोषियों पर तथा ऐसे निर्भीक खनन माफियाओं पर क्या कार्रवाई की जाती है।

*वाहन पर पार्टी सेंबल देखते ही भड़के लोग*


सोनभद्र। निकाय चुनाव के दूसरे चरण में आज सोनभद्र में मतदान प्रातः 7 बजे शुरू हो गया। जिले के 99 मतदान केंद्रों के 307 बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा रहा है।

इस दौरान राबर्ट्सगंज के सेंट जेवियर्स मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली । जिस में अच्छी-खासी संख्या महिलाओं की भी थी। हालांकि मतदान केंद्रों के बाहर अव्यवस्था की स्थिति साफ दिखी, मतदान केंद्र के बाहर ही राजनीतिक दलों के एजेंट लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करते दिखाई दिए ।

वहीं एक नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का पति अपनी गाड़ी पर पोस्टर लगाकर लोगों को अपने सिम्बल पर वोट देने के लिए कहता मिला। सपा प्रत्याशी ने गाड़ी पर लगाया था पोस्टर, राबर्ट्सगंज के सेंट जेवियर्स स्कूल के बाहर दिखाई दिया प्रत्याशी। रॉबर्ट्सगंज के सेंट जेवियर स्कूल पिंक बूथ के बाहर सपा प्रत्याशी ऊषा सोनकर का पति प्रकाश सिंह अपनी कार पर पोस्टर लगाए हुए दिखाई दिया।

बता दें कि मतदान केंद्र के बाहर ही वह मतदाताओं से साइकिल पर वोट देने की अपील करता दिखाई दिया। हालांकि जब इस बारे में लोगों ने आपत्ति की तो वह अपनी गाड़ी के साथ मतदान केंद्र से चला गया ऐसे में वह अपनी गाड़ी पर पोस्टर लगाकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाता दिखाई दिया। वहीं दूसरी तरफ मतदान केंद्र के बाहर एजेंट मतदाताओं को लेकर आपस में वाद-विवाद करते दिखाई दिए । मौके पर पहुंचे एसडीएम कहा हमारी टीम लगातार घूम रही,की जाएगी कार्यवाई।

बता दें इसके बाद मतदान केंद्र पर स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल एसडीएम शैलेंद्र मिश्रा पहुंचे लेकिन सपा प्रत्याशी जब तक वहां से जा चुका था। एसडीम शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से ही शांतिपूर्वक चल रहा है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। जब उन्हें सपा प्रत्याशी द्वारा पोस्टर लगाकर कार से घूमने की बात बताई गई तो उन्होंने कहा कि हमारी टीम लगातार घूम रही है, हमे इस तरह की कोई सूचना नहीं है अगर हमें ऐसी कोई जानकारी मिलती है तो तत्काल कार्यवाई की जाएगी।

मतदान केंद्र के बाहर लोगों को भीड़ लगाने के लिए डीएम ने मना किया और लोगों को वहां से हटाया।

*बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एडीएम फाउंडेशन ट्रस्ट एवं महिला समूह की बैठक*


सोनभद्र- एसडीएम फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गुप्ता एवम ट्रस्टीयों द्वारा ग्राम गहुंरा पोस्ट भोपापुर विकासखंड हरहूआ जनपद वाराणसी में विश्व स्वास्थ्य दिवस एवम बच्चों की शिक्षा दीक्षा के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। महिला समूह की मुखिया कल्याणी गुप्ता एवं समूह की महिलाओं के साथ बैठक में प्रतिभाग किया गया।

इस बैठक में एसडीम फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा ग्राम सभा की महिलाओं को गंभीर बीमारियों के संबंध में जागरूक करने के लिए आस पास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने संबंधित सलाह दी गई। साथ ही बच्चों द्वारा शिक्षा में रुचि ना लेना एवं बच्चों का विद्यालय से दूर होने की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चों के बेहतर शिक्षा प्राप्त करने एवम बच्चों के उज्जवल भविष्य बनाने के विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए, ग्रामसभा के बच्चों का शिक्षा स्तर बढ़ाने एवं ड्रॉपआउट हो रहे बच्चों को स्कूल से जोड़ने के संबंध में अधिक बल देते हुए बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करने की एवम अभिभावक को अपनी भूमिका एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की।

एसडीएम फाउंडेशन ट्रस्ट के ट्रस्टीगण द्वारा यह भी बताया गया कि मानव जन कल्याण में इस प्रकार के सेवा भाव से कार्य करने पर देश की उच्च शिक्षा व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान किया जा सकता है। एसडीएम फाउंडेशन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उपसचिव राम प्रकाश सिंह चिकित्सकीय सलाहकार डॉ संदीप कुमार एवं सदस्य राकेश कुमार पटेल द्वारा शिक्षा के संबंध में ग्राम सभा के बच्चों में शिक्षा प्राप्त करने में आने वाली समस्याओ को बतलाया। एसडीएम फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता कराए जाने के संबंध में महिला समूह की मुखिया द्वारा बच्चों के बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए महिला समूह की खुशबू गुप्ता, शांति पटेल, अनामिका पटेल, आरती पटेल, रेखा सिंह, गायत्री गिरी एवं अन्य महिलाओं के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।

बैठक के दौरान यह भी चर्चा की गई की विद्यालय में पढ़ाए गए विषयों की जांच एवं अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा पर देखरेख करने का प्रयास करने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया जाय और बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए बच्चों की शिक्षा एवं दीक्षा को सुरक्षित किया जाए। इस बैठक में सर्वप्रथम समूह की महिलाओं ने अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य बनाने के साथ-साथ अन्य बच्चों को भी शिक्षा दीक्षा देने हेतु अपनी सहमति व्यक्त की।