बर्खास्त बीसीए सचिव द्वारा गठित समिति असंवैधानिक :- ज्ञानेश्वर
मोतिहारी : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(बीसीए) के बर्खास्त सचिव अमित कुमार के द्वारा पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट संघ(इसीडीसीए) के नाम पर भ्रांतियां फैलाने का काम किया जा रहा है। बर्खास्त सचिव के द्वारा पू.च.में एक तदर्थ समिति बनाई गई है जो अपने आप में विरोधाभास पैदा कर रही है।
ज्ञात हो कि बीसीए सचिव अमित कुमार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कमिटि ऑफ मैनेजमेंट(सीओएम) सहित एजीएम के द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है। वही माननीय लोकपाल द्वारा आदेश संख्या omb/02/2023 पारित करते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को 45 दिनों के अंदर सचिव का चुनाव कराने को आदेशित भी किया गया है। वैसे मैं मोतिहारी के क्रिकेटरों को गुमराह करने के लिए बर्खास्त सचिव के द्वारा पू.च. में एक तदर्थ समिति बनाई गई है जो पूर्णतः असंवैधानिक हैं।
इन सभी तथ्यों पर पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट संघ(इसीडीसीए) के सचिव सह बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(बीसीए) टूर्नामेंट कमिटी के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी दिया।
साथ ही श्री गौतम ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट संघ(इसीडीसीए)में किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है। पूर्वी चम्पारण जिला क्रिकेट संघ(इसीडीसीए) बहुत अच्छे तरीके से क्रिकेट खेल व उससे जुड़ी गतिविधियों पर चरणबद्ध काम कर रही है। बहुत जल्द पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट संघ(इसीडीसीए) का जो चुनाव लंबित है उसे संपन्न करा लिया जाएगा। बाकी अभी तुरंत अंडर 19 के जोनल लीग मैच प्रारंभ कराए जा रहे है।साथ ही अंडर 16 के जोनल मैच भी बेगूसराय, झाझा और सोनपुर में संपन्न होंगे।साथ में महिलाओं के जोनल मैच का फिक्सचर भी जल्द निकाला जा रहा है।
क्रिकेट जीवियो में इसे लेकर बेचैनी है और ये तदर्थ समिति उसी की परिणीति है।साथ ही साथ सीनियर्स में 99 मैच करा कर पूरी पारदर्शिता के साथ कैंप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है ये भी एक वजह है जिससे विरोधी बेचैन है।
Jun 19 2023, 19:38