/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png StreetBuzz राहगीरों को शरबत पिलाकर युवा कांग्रेस के नेताओं ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन Motihari
राहगीरों को शरबत पिलाकर युवा कांग्रेस के नेताओं ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

मोतिहारी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर सोमवार को युवा कांग्रेस के नेताओं ने राहगीरों को शर्बत पिलाई और शहर के विभिन्न चौराहों पर शीतल पेयजल को लेकर घड़ा की व्यवस्था की।

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव के नेतृत्व में विभिन्न चौक चौराहों पर रिक्सा,ठेला और टेम्पू चालक के अलावा राहगीरों को इस भीषण गर्मी में शर्बत और ठंडा पानी पिलाकर राहुल गांधी की लम्बी उम्र की कामना की।राहगीर भी इस गर्मी से राहत के लिए शर्बत और शीतल जल पी रहे थे।

इस मौके पर पूर्वी चंपारण युवा कांग्रेस के नेता बिट्टू यादव ने कहा कि जिला में भीषण गर्मी पड़ रही है।लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।इसी को देखते हुए राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर इस भीषण गर्मी और जानलेवा धूप में लोगों को शर्बत पिलाकर उन्हें राहत दिलाने का कारण कर रहे हैं।क्योंकि राहुल गांधी गरीब गुरबा और आम लोगों के दिल में बसते हैं।इसलिए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर आम लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था युवा कांग्रेस कर रही है और चौक चौराहों पर पानी भरा हुआ घड़ा रखा गया है।

राहुल गांधी के जन्म दिन के अवसर पर शहर के गांधी चौक, बलुआ चौक,रिक्सा स्टैंड और छतौनी चौक समेत कई चौक चौराहों पर युवा कांग्रेस के नेताओं ने लोगों को शर्बत पिलाया और राहुल गांधी के लंबी उम्र की कामना ईश्वर से की।

इस मौके पर एन एस यू आई जिला अध्यक्ष आशीष कुमार, रोहित सिंह राणा, विक्रांत सिंह राठौर मोहम्मद एकराम,विकास यादव,धीरज यादव,पूजेस कुमार विशाल कुमार, चंदन कुमार,आकाश कुमार, बृजेंद्र तिवारी के साथ कई नेता मौजूद रहे।

विधायक मनोज यादव को राजद के जिलाध्यक्ष बनाने पर सम्मान समारोह का किया गया आयोजन, मौके पर विधायक ने बीजेपी पर कसा यह तंज

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद राजद विधायक मनोज यादव ने बीजेपी को तीखा बयानबाजी की है। कल्याणपुर से राजद विधायक मनोज यादव ने कहा कि भगवान भी भाजपा से परेशान हो गए हैं इसलिए भगवान भी चाहते हैं कि भाजपा मुक्त भारत हो।  

उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को अब अपने क्षेत्र में किए गए विकास के कार्यों को बताकर वोट मांगना होगा। हम लोग किसी भगवान के विरोधी नहीं हैं हम लोग राम मंदिर के विरोधी नहीं हैं लेकिन हम लोग सभी धर्म को लेकर चलते हैं।  

वहीं राजद विधायक जिला अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि भाजपा के लोग चाहते हैं कि राम मंदिर बनाकर धर्म के नाम पर वोट ले लेना ऐसा राजद के लोग चलने नहीं देंगे। आप भगवान को भी बदनाम कर रहे हैं आपको सिलेंडर के महंगाई और बेरोजगारी के नाम पर वोट मांगना होगा। किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात कह रहे थे सब को पक्का मकान देने की बात कर रहे थे इस पर वोट मांगना होगा। टिफिन लेकर रोटी भुजिया खाने से वोट नहीं मिलेगा। बीजेपी को अपने काम पर वोट मांगना होगा।

वही जिला अध्यक्ष के स्वागत में समारोह का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि राजद विधायक मनोज यादव को पूर्वी चंपारण जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके सम्मान में मोतिहारी नगर निगम की प्रीति गुप्ता ने स्वागत समारोह का आयोजन किया। राजद नेता देवा गुप्ता के आवासीय परिसर में आयोजित स्वागत समारोह देर रात तक चले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद विधायक ने कार्यकर्ताओं को आगामी 2024 और 2025 में चुनाव को लेकर कमर कस लेने की अपील की गई। 

इस मौके पर कार्यक्रम में विधि मंत्री पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव और राजेंद्र राम भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मोतिहारी नगर निगम के पार्षदों के अलावे कई पंचायत समिति सदस्यों ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।

आगामी 23 जून को पटना में राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे का कार्यक्रम होगा एतिहासिक- ई० गप्पू राय

मोतिहारी : आज दिनांक- 18/06/2023 को जिला कांग्रेस कार्यालय,बंजरिया पंडाल में जिलाध्यक्ष ई० शशिभूषण राय ऊर्फ गप्पू राय के अध्यक्षता में बिहार केशरी डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह की 135वीं जयंती पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रध्दासुमन श्रध्दांजलि अर्पित किया गया।

सभा को सम्बोधित करतें हुए जिलाध्यक्ष ई० गप्पू राय ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अनुग्रह बाबू का योगदान अहम रहा। आजादी के बाद से ही जिला से लेकर राज्य के विकास में उनकी अहम भूमिका थी। वे बिहार के पहले उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री रह चुके थे। वे आधुनिक बिहार के निर्माताओं में से एक थे। दामोदर नदी घाटी परियोजना अनुग्रह बाबू की ही देन है, जिससे बिहार के साथ बंगाल एवं नेपाल लाभान्वित होता है। वे गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते रहे।

आगे कहा कि बिहार विभूति को पहचानने वाले व्यक्ति सर्वप्रथम डा. राजेंद्र प्रसाद थे। उन्होंने अनुग्रह बाबू के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को पहचान कर उन्हें बिहार के विकास के लिए आगे आने को प्रेरित किया। वे बहुत बड़े राजनीतिज्ञ थे। महात्मा गांधी ने चंपारण में हो रहे किसानों पर जुल्मों के विरुद्ध लड़ने हेतु अनुग्रह बाबू को आमंत्रित किया था। उन्हें बिहार में निर्माता के रुप में जाना जाता है।

पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ने कहा कि अनुग्रह बाबू अपनी इमानदारी और कर्मठता के लिए सदा याद किए जाएंगे। उन्हें व्यवहारिक अर्थशास्त्र का पंडित माना जाता है।

सभा के बाद दोपहर 1 बजे से बिहार कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में सभी जिला अध्यक्षों कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अगामी 23 जून को सदाकत आश्रम,पटना में राहुल गांधी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सभा को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।

विडिओ कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिलाध्यक्ष ई० गप्पू राय ने कहा कि राहुल गांधी जी और खडगे साहब बिहार आ रहें हैं यह हमसभी का सौभाग्य है। हम सब पहले से ही सभा कि सफलता के लिए तैयारी कर रहें। अगामी सभा को सफल बनाने के लिए पूर्वी चम्पारण से अधिक संख्या में लोग पहुचने का काम करेगें।

इस मौके पर विजय शंकर पाण्डेय, मुमताज अहमद, विनय सिंह, टुन्नी सिंह, ऋषि सिंह, ओसैदुर रहमान, राहुल शर्मा, नीरज मिश्र, बिट्टू यादव,एकबाल जफिर , नसीम खां सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

लूट,हथियार के सप्लायर और बाइक चोर गिरोह के सदस्य के सहित 07 अपराधी गिरफ्तार

मोतिहारी से सनोज 

मोतिहारी : पुर्वी चंपारण जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने अलग अलग पांच थाना क्षेत्र से लूट, हथियार के सप्लायर और बाइक चोर गिरोह के सदस्य के सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट का पैसा, बाइक, हथियार सप्लायर के पास से एक पिस्टल बरामद किया है। 

प्रभारी एसपी आईपीएस राज ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की बंजरिया थाना क्षेत्र में 03 जून की रात पटना से रक्सौल जा रहे व्यवसाई से अपराधियों फर्जी कस्टम बन कर 30 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था, उस लूट का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही लूट में शामिल दो फर्जी कस्टम अधिकारी लूट के साढ़े 18 लाख रुपए के साथ गिरफ्यार कर लिया गया था, उसी मामले में फरार चल रहे एक और अपराधी जीउत महतो को सुगौली थाना क्षेत्र के गिद्दा गांव से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से डेढ़ लाख रुपया बरामद हुआ है। जीउत महतो कोचिंग पढ़ा कर खुद कंपटीशन की तैयारी कर रहा था, इसी बीच उसकी मुलाकात राकेश झां से हुई, जहां फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर लूट की घटना को अंजाम देने का पालन बनाया, जिसमें जीउत को डेढ़ लाख रुपया हिस्सा मिला था, वही इस कांड में शामिल तीन और अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

ऑटोमेटिक पिस्टल एवं गोली के साथ हथियार तस्कर गिरफ्तार

प्रभारी एसपी राज को गुप्त सूचना मिली की एक हथियार का सप्लायर हथियार ले कर छोड़ादानो थाना क्षेत्र में डिलीवरी देने आने वाला है। सूचना मिलते ही एक टीम बना कर डिलीवरी बॉय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की, जहां से राजन कुमार को एक पिस्टल, एक गोली, एक बाइक और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया, जिसमें पूछताछ में सपने अन्य सदस्य के नाम का खुलासा किया है।जिसके आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

दो घंटे के अंदर लूट कांड का किया खुलासा

प्रभारी एसपी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह हनुमान आराधना करा कर घर लौट रहे दो व्यक्ति से बाइक सवार अपराधियों ने मधुबन थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के पास लूट की घटना को अंजाम दिया, सूचना मिलने के साथ ही पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर अपराधी की गिरफ्यारी के लिए छापेमारी शुरू की गई इस दौरान लूटी की दोनों बाइक के साथ दो लुटेरे को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार लूटेरा दोनों मधुबन थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। रौशन कुमार और दीपक कुमार जिसके पास से लूट की दोनों मोटरसाइकिल, एक चेन और एक चाकू बरामद हुआ है। जिसे दिखाकर लोगों को डरा कर लूट की घटना को अंजाम देता था।

हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने वाला गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर दो युवक का हथियार के साथ फोटो वायरल हो रहा था, फोटो का सत्यापन कराया गया, तो दोनो युवक सुगौली थाना क्षेत्र के रहने वाला था, दोनो पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनो को गिरफ्तार कर लिया सुगौली थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने छापेमारी शुरू की इस दौरान दोनो युवक दिलीप कुमार और कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया, हालाकि हथियार बरामद नहीं हो सका है। उसके लिए छापेमारी की जा रही हैं।

विशिष्ठ दत्तक ग्रहण संस्थान की 1 वर्षीय बालिका अदिति को अब मिलेगा मां-बाप का प्यार दत्तक ग्रहण समारोह भारतीय मूल के अमेरिका नागरिक ने लिया गोद

मोतिहारी : आज 17 जून को श्री श्रेष्ठ अनुपम , अनुमण्डल पदाधिकारी सदर मोतिहारी एवं श्री राज , सहायक पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा बरियारपुर, मोतिहारी स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान द्वारा आयोजित दत्तक ग्रहण समारोह में एक बालिका अदिति कुमारी ,काल्पनिक नाम , उम्र.01 वर्ष को उनके भावी दत्तक ग्राही पिता - टीपू वाहिद खान एवं माता - साफा साकीर सातनवी खान जो कैलिफोर्निया संयुक्त राज्य अमेरिका के निवासी हैं , उन्हें सौंपा गया। भावी पिता भारतीय मूल के निवासी हैं जो कैलिफोर्निया में  शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक है। 

उक्त अवसर पर भावी दत्तक ग्राही माता.पिता के साथ अदिति कुमारी के भावी दादा.दादी एवं नानी भी उपस्थित थे। विदित हो कि अन्तर्देषीय दत्तक ग्रहण हेतु केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के नये दिशा.निदेश के आलोक में जिलाधिकारी महोदय के स्तर से दत्तक ग्रहण आदेश निर्गत किया गया है । उक्त के आलोक में बालिका को उसके भावी माता.पिता को सौंपा गया। जो प्रक्रियाओं का पालन करते हुये वीजा एवं पासपोर्ट प्राप्त कर बालिका के साथ कैलिफोर्निया वापस लौटेंगे। 

बच्चा गोद लेने के बाद पूरा परिवार खुशी से प्रफुल्लित हो उठा तथा इस पुनीत कार्य के लिए सभी पदाधिकारी गण को आभार व्यक्त करते हुए विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के कुशल संचालन तथा बच्चों को देख.रेख के प्रति कर्मियों के समर्पण एवं बच्चों के समुचित विकास में सहभागिता हेतु काफी प्रसन्नता व्यक्त किए ।

दत्तक ग्रहण हेतु इच्छुक कोई भी दम्पत्ति केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के पोर्टल WWW.CARA.INपर अपना निबंधन करा कर बच्चा गोद ले सकता है। 

केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण भारत सरकार अन्तर्गत देशीय एवं अन्तर्देशीय सभी प्रकार के गोद लेने की प्रक्रिया का अनुश्रवण हेतु नामित संस्था है । जिसके देख.रेख में दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया जिला स्तर पर विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा पूर्ण की जाती है। 

इस अवसर पर ममता झा , सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई के साथ जिला बाल संरक्षण इकाई एवं  विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के अन्य कर्मीगण भी उपस्थित थे।

इस वर्ष का यह छठा बच्चा है । जिसे दत्तक ग्रहण हेतु सौंपा गया। वर्तमान में 0.6 वर्ष आयुवर्ग के अभी 08 शिशु विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान ,मोतिहारी में आवासित हैं।

मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवी बड़ी अर्थ-व्यवस्था बन कर उभरा है:पूर्व मंत्री

 कुमार-सनोज

मोतिहारी,पू०च०।भाजपा मोतिहारी के द्वारा मोदी सरकार के नौ वर्ष सेवा,सुशासन एवं गरीब कल्याण को लेकर देशव्यापी निर्धारित महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शनिवार को मोतिहारी विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व  मंत्री प्रमोद कुमार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना मोतिहारी शहर के राजाबजार स्थित एक होटल में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कीए

   इस दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री कुमार ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक,नोटबंदी, जीएसटी,आर्टिकल 370, बालाकोट एयर स्ट्राइक,तीन तलाक, सीएए- एनआरसी, कोरोना प्रबंधन,जी-20 की अध्यक्षता,खाद्य सुरक्षा,किसान सम्मान निधि,हर घर जल,11 करोड़ इज्जत घर,दस लाख भर्ती का अभियान जैसे अनेक जनकल्याणकारी कार्य किये।

 मोदी के कुशल नेतृत्व में आज भारत विश्व की पांचवी बड़ी अर्थ-व्यवस्था बन कर उभरा है।मोदी जी ने बुनियादी ढांचा मजबूत किया, कानूनी बाधाएं समाप्त की,कॉमन सर्विस सेंटर बनाए,विरासत का विकास किया।अब आतंकी घटनाओं में भारी कमी आई है। विश्वविद्यालयों की संख्या 2014 में 723 थी जो अब बढ़कर 1,113 हो गयी है। कॉलेजों की संख्या भी 5,298 से बढ़कर 43,796 हो गयी है। सात आईआईटी, सात आईआईएम बने।

      सड़क निर्माण की गति 2014 में 12 कि०मी० प्रतिदिन थी जो कि 2021-22 में 29 कि०मी० प्रतिदिन हो गयी है। 2014 तक रेलवे में 21,413 रुट कि०मी० का विद्युतीकरण हुआ था। नौ सालों में यह बढ़कर 58,424 रूट कि०मी० पर पहुंच गया।

     जबकी जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने 09 वर्ष के कार्यकाल में जनकल्याण के इतने कार्य किये हैं कि उनको गिनवाने में लंबा समय लगेगा। 

    श्री अस्थाना ने कहा कि 2016 में देश में 442 स्टार्टअप्स थे आज इनकी संख्या 99,371 हो गयी है। इनसे करीब नौ लाख रोजगार सृजित हुए हैं। देश में 100 से ज्यादा यूनिकार्न हैं। 2014 तक मात्र पांच शहरों में 229 कि०मी० का मेट्रो रेल नेटवर्क था आज 20 शहरों में 860 कि०मी० का मेट्रो रेल नेटवर्क है।

ब्राडबैंड कनेक्शन 6.1 करोड़ से 83.22 करोड़ पर पहुंच गये हैं।

   उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 2004 से 2014 के बीच 8.04 लाख आवास बने थे | 2015 से अब तक 74 लाख से ज्यादा आवास बने हैं। मोदी जी ने महिलाओं को इज्जत घर दिया और उज्जवला योजना के माध्यम से महिलाओं के आँसू पोंछे।

   जन-औषधि केन्द्रों की मदद से सस्ती दवाएं उपलब्ध हुई हैं और आयुष्मान भारत योजना ने सस्ता इलाज उपलब्ध कराया है। आज जम्मू कश्मीर में खून की नहीं बल्कि विकास की नदी बह रही है। तीन तलाक कानून ला कर मुस्लिम बहनों के अधिकारों और उनके जीवन की रक्षा केंद्र की मोदी सरकार ने किया है।

    श्री अस्थाना ने कहा कि यूक्रेन रशिया युद्ध में फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं को सुरक्षित निकाला। उन्होंने कहा कि महिला, गरीब, किसान, अनुसूचित जाति और युवाओं को सशक्त किया और उनके कल्याण के उल्लेखनीय कार्य किये। ब्राडबैंड कनेक्शन 6.1 करोड़ से 83.22 करोड़ पर पहुंच गये हैं।

  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 2004 से 2014 के बीच 8.04 लाख आवास बने थे | 2015 से अब तक 74 लाख से ज्यादा आवास बने हैं। जन-औषधि केन्द्रों की मदद से सस्ती दवाएं उपलब्ध हुई हैं और आयुष्मान भारत योजना ने सस्ता इलाज उपलब्ध कराया है।

भाजपा के कार्यकर्ता मोदी के कार्यों को पूरी तन्मयता के साथ जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।  उक्त अवसर पर जिला महामंत्री सह प्रभारी मोतिहारी विधानसभा योगेंद्र प्रसाद ,उप महापौर नगर निगम मोतिहारी डॉ० लालबाबू प्रसाद, जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, जिला प्रवक्ता द्वय संजीव सिंह एवं सुधांशु रंजन उपस्थित थे।

मोतिहारी: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनता दरबार का किया गया आयोजन

मोतिहारी: आज दिनांक 16 जून 2023 को जिलाधिकारी , मोतिहारी की अध्यक्षता में डॉक्टर राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में जनता दरबार का आयोजन किया गया ।

 जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 111 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई ।

फरियादियों से सीधा संपर्क स्थापित करते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों को शीघ्र ही विधिसंगत निदान किया जाएगा ।

 स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज विभाग, भूमि विवाद, महिला उत्पीड़न, अतिक्रमण वाद, राजस्व आदि विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

 इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , वरीय प्रभारी पदाधिकारी , विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।

ट्रक से भारी मात्रा में देशी शराब को किया पुलिस ने किया बरामद

 

चकिया,पू०च०।पुलिस ने गुरूवार को थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 28 से मानसी छपरा गांव जाने वाली सड़क स्थित आम के बागवानी में छापामारी कर डिलिवरी के दौरान छह चक्का ट्रक में विभिन्न प्रकार के लदे मिट्टी के बर्तन की आर में कार्टून में छुपाकर रखा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। साथ हीं डिलीवरी के लिए एक बोलेरो पर लदे शराब समेत ट्रक को पुलिस ने जब्त कर थाना लाई। साथ ही अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर समेत जब्त सभी वाहन चालक दल के सदस्य फरार होने में सफल रहा । 

सभी शराब के कार्टून को थाना परिसर में अनलोड किया गया। छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मध्य निषेध इकाई बिहार पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना जिला पुलिस अधीक्षक को दी गई की अवैध शराब की बड़ी खेप चकिया थाना क्षेत्र में लाई गई है।

 इसके उपरांत चकिया समेत कई थानों को अलर्ट करते हुए नाकाबंदी कर सघन वाहन जांच के निर्देश दिए गए। साथ हीं प्राप्त निर्देश के आलोक में नाकाबंदी कर छापेमारी की गई। छापामारी में पार्टी स्पेशल ब्रांड का विभिन्न एमएल का कुल 496 कार्टून तथा लगभग 4392 लीटर शराब बरामद किया गया है। 

शराब की बाजार मूल्य लगभग 60 लाख बताया गया है। तस्कर व चालक दल के सदस्यों को चिन्हित कर मामला दर्ज किया जाएगा। बताया की तत्काल सभी शराब को पूनः ट्रक पर लोड किया गया है। वरीय पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुसार आगे का कार्य किया जायेगा। पुलिस के इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।

 छापेमारी दल में एसआई शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रीति कुमारी पीएसआई पूजा कुमारी, राजकुमार राजू,सानू गौरव,गौरव कुमार एएसआई सुजीत कुमार त्रिपाठी सहित शस्त्र बल मौजूद थे।

केंद्र सरकार के नीतियों मंहगाई व नफरत के खिलाफ महागठबंधन का धरना


संग्रामपुर 

प्रखण्ड कार्यालय के गेट पर महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ धरना दिया।अध्यक्षता करते हुए जदयू प्रखण्ड अध्य्क्ष श्रीभगवान गिरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीब व किसान विरोधी है। वही कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष दिग्विजय सिंह उर्फ पिंकू सिंह ने कहा कि देश की आमजन महंगाई से त्रस्त है ।

गैस सिलेंडर से लेकर खाद्य बस्तु तक महंगी है ।पढ़ने वालों छात्रों को किताब खरीदने पर जीएसटी का टेक्स देना पड़ता है । केंद्र की भाजपा सरकार में लूट दमन और नफरत का भयाभव दौर चल रहा है ।

संचालन राजद नेता रामशकल प्रसाद यादव ने किया ।मौके पर माकपा नेता सत्येंद्र मिश्र, सुभाष दुवे, विनोद सिंह, चन्दन पाण्डेय,अरुण सिंह, झुंना श्रीवास्तव, कनीश्वर केसरी, राघो सिंह,जंगबहादुर सिंह, लालबाबू सिंह, नौशाद आलम,नरेंद्र तिवारी,ब्रजेश श्रीवास्तव ,रामएकबाल तिवारी निजामुद्दीन अंसारी सहित सैकड़ों महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी में किया लूटपाट


 मोतिहारी : हथियारबंद अपराधियों ने फिर एक बार दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी किया है हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े थाने से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिसिया कार्यशैली पर फिर एक बार सवालिया निशान खड़ा कर दिया है

बता दें जिला के ढाका थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने एसबीआई के सीएसपी में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।

बेखौफ बदमाशों ने थाना से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर बड़हरवा सीवन चौक स्थित सीएसपी से लगभग डेढ़ लाख रुपया लूट लिया।इस दौरान दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने चार राउंड हवाई फायरिंग भी की।साथ हीं पिस्तौल के बट से सीएसपी के शीशा को तोड़ दिया।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है।पुलिस ने घटनास्थल से गोली के तीन खोखा को बरामद किया है।

बताते चलें कि आनुसार ढ़ाका थाना से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर बड़हरवा सीवन चौक पर स्थित एसबीआई के सीएसपी केन्द्र पर दो अपाची बाईक पर सवार हथियाबंद चार अपराधियों आए और सीएसपी केन्द्र के कर्मी से गेट खोलने के लिए कहा।

गेट नहीं खोलने पर हथियार दिखाते हुए अपराधी गोली मारने की धमकी देने लगे और पिस्तौल के बट्ट से सीएसपी मे लगे शीशे को तोड़ दिया। साथ हीं दहशत फैलाने के लिए चार राउंड हवाई फायरिंग भी किया है।उसके बाद अपराधी काउंटर के अन्दर प्रवेश कर गये और काउंटर से करीब डेढ़ लाख रूपया लूटकर चलते बने।

 घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। सीएसपी संचालक कृष्णा प्रसाद ने बताया कि अपने स्टॉप आकाश कुमार एवं बादल कुमार के साथ ग्राहकों को डील कर रहे थे।उसी दोरान अपराधी पहुंचे और काउंटर पर लगे शीशा को तोड़ दिया।जिसे तोड़ने में एक अपराधी जख्मी भी हो गया।

घटना के बाद अपराधियों ने दशहत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग करते हुए पचपकड़ी पथ की ओर फरार हो गए।दो बाईक से भागने लगे।ढ़ाका थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुमर और सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल से पिस्टल की गोली का तीन खोखा को बरामद किया है।थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा।

अपराधियों का पीछा भी किया।लेकिन अपराधी भाग खड़े हुए।घटना की जांच की जा रही है।