उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा में भीषण गर्मी, हीटवेव के कारण 100 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान
#heatwavealertin3stateupbiharodishanearly100died
आसमान आग उगल रहा है, धरती तवे के समान तप रही है। देश के अधिकांश हिस्सों में लगभग इसी तरह के हालात हैं। तपती दोपहरी और लू लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। इन दिनों देश में भयंकर लू चल रही है और इस लू के चलते देश के तीन राज्यों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जिन राज्यों में ये मौतें हुई हैं, उनमें उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा शामिल हैं।
बलिया में लू लील रही जिंदगी
यूपी में भीषण गर्मी पड़ रहीं है। यूपी के बलिया में 11 जून से अब तक जिला अस्पताल में कम से कम 83 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें से 54 लोगों की मौत तापमान और गर्मी की वजह से हुई। बलिया के चीफ मेडिकल ऑफिसर जयंत कुमार ने इलाके के जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार को रिपोर्ट भेजी थी। बताया गया था कि 15 जून को जिला अस्पताल में 154 मरीज भर्ती हुए थे। जिनमें से 23 की मौत हो गई। इसके बाद 16 जून को 137 मरीज भर्ती हुए थे, जिसमें 20 मरीज की मौत गई। वहीं 17 जून को 11 मरीजों की मौत हो गई।
बिहार में 45 लोगों की मौत
लू की वजह से बिहार में भी मौतें देखने को मिली है। बिहार में 45 लोगों की मौत हुई।इसमें सबसे ज्यादा मौतें आरा जिले में देखने को मिली है। हालांकि, सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आय। राज्य में 18 जून को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
दो से तीन दिनों में ओडिशा में लू से 20 लोगों की मौत
पिछले दो से तीन दिनों में ओडिशा में तपती दोपहरी और लू की वजह से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। भुवनेश्वर में स्पेशल रिलीफ कमिश्नर ऑफिस ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि लू की वजह से राज्य में 20 लोगों की जान चली गई है।रविवार को स्पेशल रिलीफ कमिश्नर ऑफिस की ओर से कहा गया है कि अब तक हमें कथित लू से 20 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। बालासोर जिले में भी लू से एक लोगों की मौत हुई है। इस संबंध में जिलों के कलेक्टर और जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया गया है।
3-4 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना
एसआरसी ने मौसम विभाग के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए कहा है कि राज्य में अगले 3-4 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, यमन, ईस्ट मध्य प्रदेश, वेस्ट बंगाल में हीटवेव (लू) चलने का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है। खासकर बुजुर्गों और बच्चों को तपती दोपहरी में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। इसके साथ-साथ लोगों को खुद को हाइड्रेटेड रखने और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी गई है।
Jun 19 2023, 13:13