महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर जारी है बवाल, अब फडणवीस ने कहा-राष्ट्रवादी मुस्लिम मुगल बादशाह को नहीं मानते अपना नेता
#muslimsofthiscountryneveracceptedaurangzebdevendrafadnavis_said
महाराष्ट्र औरंगजेब को लेकर राजनीति तेज है। सभी दलों के नेताओं के बीच औरंगजेब को लेकर जुबानी जंग जारी है। इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारत में कोई भी मुस्लिम औरंगजेब का वंशज नहीं है और देश में राष्ट्रवादी मुसलमान मुगल बादशाह को अपना नेता नहीं मानते। उन्होंने औरंगाबाद जिले में औरंगजेब के मकबरे पर जाने के लिए वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर पर भी निशाना साधा।
हमारे राजा सिर्फ छत्रपति शिवाजी- फडणवीस
फडणवीस अकोला में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान फडणवीस ने कहा, अकोला, संभाजीनगर और कोल्हापुर में जो हुआ वह संयोग नहीं, बल्कि प्रयोग था। राज्य में औरंगजेब के इतने हमदर्द कैसे आ गए? फडणवीस ने आगे कहा, 'औरंगजेब हमारा नेता कैसे हो सकता है? हमारा राजा केवल एक है और वह छत्रपति शिवाजी महाराज हैं... भारत के मुसलमान, औरंगजेब के वंशज नहीं हैं। मुझे बताएं कि औरंगजेब के वंशज कौन हैं? औरंगजेब और उसके पूर्वज कहां से आए थे? औरंगजेब और उसके पूर्वज बाहर से आए थे।
उद्धव ठाकरे से सवाल
इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने औरंगाबाद जिले में औरंगजेब के मकबरे पर जाने के लिए वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर पर भी निशाना साधा और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से सवाल किया कि क्या उन्हें उनका कदम मंजूर है। फडणवीस ने कहा, 'आंबेडकर कहते हैं कि औरंगजेब ने लंबे समय तक हमारे देश पर शासन किया। इसलिए हिटलर ने जर्मनी पर भी शासन किया। कई लोग हिटलर को भगवान की तरह पूजते थे...आपसे ये उम्मीद नहीं थी। उद्धव ठाकरे ने आंबेडकर के साथ गठबंधन किया है। तो क्या आप (ठाकरे) आंबेडकर के कृत्य को स्वीकार करते हैं?'
बता दें कि इस साल की शुरुआत में, ठाकरे और आंबेडकर के दलों ने गठबंधन किया था।
राष्ट्रवादी मुस्लिम औरंगजेब का समर्थन नहीं करते- फडणवीस
उपमुख्यमंत्री ने कहा, इस देश में राष्ट्रवादी मुसलमान औरंगजेब का समर्थन नहीं करते हैं और वे केवल छत्रपति शिवाजी महाराज को अपना नेता मानते हैं। औरंगजेब के मकबरे पर जाने को लेकर प्रकाश आंबेडकर पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने उनसे पूछा कि ऐसा करने की क्या जरूरत थी।
महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से औरंगजेब और टीपू सुल्तान को लेकर विवाद जारी है। कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब की तस्वीर लगाई थी, जिसके बाद बवाल शुरू हुआ। इस घटना के बाद कोल्हापुर में हिंसा हुई। विपक्ष आरोप लगा रहा है कि बीजेपी चुनाव से पहले औरंगजेब का मुद्दा जानबूझकर उठा रही है। वहीं शिंदे गुट और बीजेपी विपक्ष को इसका जिम्मेदार बता रहा है।
Jun 19 2023, 12:26