हजारीबाग शहर और सदर प्रखंड क्षेत्र के करीब 27 किमी सड़क की जल्द बदलेगी सूरत
विधायक मनीष जायसवाल के अथक प्रयास और उनके अनुशंसा से हजारीबाग शहर और सदर प्रखंड की चार प्रमुख पथों का पथ निर्माण विभाग से जल्द कायाकल्प होने जा रहा है। जिसमें मंडई, हजारीबाग झील और आस- पास के अलावे मुकुंदगज- हरहद और हुपाद की सड़कें हैं। इन चार पथों की कुल लंबाई करीब 27 किमी है।
इनमें से दो सड़कों का 4 लेनिंग कार्य, एक का 2 लेनिंग विथ पेवर्ड सोल्डर कार्य और एक का चौड़ीकरण एवं मजबूरीकरण कार्य होगा। इन पथों के निर्माण की दिशा में तेजी से हो रहे कार्य पर खुशी का इजहार करते हुए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के मामले में पिछले करीब साढ़े आठ सालों में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान गठबंधन की सरकार में सड़क निर्माण कार्य कछुए की चाल चल रहा है जबकि रघुवर दास की सरकार में पिछले 5 सालों में आजादी के बाद पहली बार सदर विधानसभा क्षेत्र में बहुतायात संख्या में सड़कों का गुणवत्त निर्माण हुआ था। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के साथ हजारीबाग में जनता राज स्थापित करना हमारा मकसद रहा है। यही कारण है की हजारीबाग की जनता ने जबसे हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र की प्रतिनिधत्व का बागडोर मुझे सौंपा है, मैं हर स्तर से किसी नेता नहीं बेटा/ भाई बनकर जनता के बीच सेवारत रहा हूं और राजनीति से ऊपर उठकर सेवाभावी सोच के साथ इमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा हूं और इसी सकारात्मक सोच और ऊर्जा के साथ भविष्य में भी जनसेवा में पूरी शिद्दत से तत्पर रहूंगा ।
इन पथों का जल्द होगा कायाकल्प, बदलेगी सूरत
1. मुकुंदगंज- हरहद भाया डेमोटांड़ पथ (लंबाई करीब 7 किमी) चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को विभागीय तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया में है ।
2. पीडब्ल्यूडी चौक के समीप हिचकी रेस्टुरेंट से नगवां हवाई अड्डा तक पथ ( लंबाई क़रीब 10 किमी) का 4 लेनिंग कार्य का विभागीय तकनीकी स्वीकृति मिलने के कगार पर है।
3. सिंदूर (एन.एच.- 33 ओल्ड एलिगमेंट)- शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल - पुराना जेल, झील नगर, पुलिस क्लब होते हुए सरदार पटेल चौक पथ ( लंबाई करीब 5 किमी) का 4 लेनिंग कार्य का डीपीआर योजना एवं अन्वेषण प्रमंडल, रांची के द्वारा बनाने का कार्य प्रगति पर है।
4. नौडीहा बड़ा गोसाईं चौक (कल्लू चौक- सिंदूर पथ पर)-जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा - शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तक पथ ( लंबाई करीब 5 किमी) का (2 लेनिंग विथ पेवर्ड शोल्डर) कार्य का डीपीआर योजना एवं अन्वेषण प्रमंडल, रांची के द्वारा बनाने का कार्य प्रगति पर है।
















Jun 19 2023, 11:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k