पटनासिटी में ठगी पीड़ित संस्था का सरकार को अल्टीमेटम, भुगतान ना होने पर अगस्त में लाखों लोगों के साथ सरकार का करेंगे घेराव
पटना : आज पटनासिटी के मंगल तलाव स्थित हितैसी पुस्तकालय में देश के ठगी पीड़ित संस्था की एकदिवसीय बैठक हुई। जिसमें संस्था के राष्ट्रीय महासचिव सुभाष यादव ने लोगो को सम्बोधित किया। बता दें ठगी पीड़ित एक ऐसी संस्था है जो देश के ठगी पीड़ित जमाकर्ताओं के हक की लड़ाई लड़ता है।
संस्था के राष्ट्रीय महासचिव सुभाष यादव ने बताया कि ठगी पीड़ित संस्था पूरे देश मे मौजूद 42 करोड़ लोगों के भुगतान से सम्बंधित एक सत्याग्रह चला रही है। जिसका मिशन भुगतान मिशन यात्रा 2023 है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से कहा है कि पिछले 8 सालों से जो भुगतान रुका हुआ है जिसके कारण करीब 1200 सैनिकों ने अपनी जान दे दी,बच्चे बच्चीयों की पढ़ाई से लेकर शादियां तक रुकी हुई है। जिसके कारण लोगो का जीना दुश्वार हो गया है।
देश की सरकार सहित राज्य की सरकार से उन्होंने आग्रह किया है कि करीब 30 हज़ार ऐसे संस्था है जिनके द्वारा सभी को ठगा गया है जिसे इस वित्तीय बर्ष में जितने भी जमाकर्ता है उन सभी की भुगतान अविलंब कराया जाने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने जो कानून बनाया है बड्स एक्ट 2019 की अनुपालना का कराए। अगर सरकार हमारी बातों को नही मानती है तो इसी अगस्त महीने में लाखों लोगों के साथ गांधी मैदान में सभी ठगी पीड़ित जमा होंगे और सरकार को घेरने का काम करेंगे।
Jun 19 2023, 11:30