/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz *सोशल मीडिया के दुरूपयोग और इसके नुकसान के बारे में छात्रों को अवगत कराया* सीतापुर
*सोशल मीडिया के दुरूपयोग और इसके नुकसान के बारे में छात्रों को अवगत कराया*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय एक गेस्ट हाउस में जमीयत उलेमा लहरपुर के तत्वावधान में छात्र शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यक्रम मौजूदा दौर में हमारे नौजवान विषय पर अयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कारी जैन-उल-आबिदीन जामई ने कुरान की तिलावत से किया, नात और तराना जमीयत कारी मुहम्मद इरशाद साजिद द्वारा प्रस्तुत किया गया।

मुफ्ती हिलाल अहमद कासमी महासचिव जमीयत उलेमा लहरपुर ने जमीयत के इतिहास और उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि हमारे कॉलेज और स्कूल के छात्र हमारी कौम के बच्चे हैं और समाज का सबसे अच्छा हिस्सा हैं यह हमारी जिम्मेदारी है उन्हें धार्मिक और नैतिक स्थिति की सही दिशा में ले जाना।

इस मौके पर आधुनिक विज्ञान और धार्मिक विज्ञान प्राप्त करने वालों के बीच संबंधों को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर चर्चा की गई और सोशल मीडिया के दुरूपयोग और इसके नुकसान के बारे में भी बताया गया।

मुफ़्ती मुहम्मद तारिक़ रफ़ी नदवी ने आस्था और हमारे चरित्र की अहमियत पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

मास्टर जकी ने कहा, "यह बहुत खुशी की बात है कि जमीयत जैसी संस्था हमारे बीच आई है, हमारे बच्चों और उनके भविष्य के लिए खड़ी हुई है। हम उनके साथ हर कुर्बानी देने की कोशिश करेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता हसीन अंसारी ने कहा, "इतिहास में पहली बार जमीयत जैसी संस्था ने हमें जोड़ने का प्रयास किया है, और वह चाहती है कि समाज का हर बच्चा शिक्षित हो और देश की सेवा कर सके।

अंत में सभा के अध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल रहमान ने कहा कि ईमान का धन हमारे पास सबसे बड़ा धन है। इस अवसर पर मौलाना नसरुल्ला. डॉ. रिजवान नदीम, हाफिज अली मुहम्मद, कारी जैनुल आबेदीन, मुहम्मद जावेद, इरफान अंसारी, हाफिज अशफाक, हाफिज शाह मीर, मुफ्ती फुजैल सहित भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। प्रोग्राम के अंत में मुफ्ती अब्दुल रहमान ने दुआ कराई।

*लोगों ने चोर को पकड़ कर पुलिस किया हवाले*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला मिश्रपुर में बीती देर एक चोर ने 3 घरों में की चोरी,मोहल्ले के लोगों ने चोर को पकड़ कर पुलिस किया हवाले।

जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला मिश्रपुर में शनिवार देर रात एक चोर के द्वारा रंजीत पुत्र नत्थू के घर से बाहर खडी मोटरसाइकिल, रामनरेश मिश्रा पुत्र संकटा प्रसाद मिश्रा के घर से ऑटो चार्जर, दानिश पुत्र जलील के घर से मांग बिंदी, 1 जोड़ी पायल, दो मोबाइल ₹2500 से अधिक की नकदी चोरी कर ली जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। 3 घरों में हुई चोरी से मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

रविवार सुबह उस चोर के द्वारा एक ज्वेलर्स को चोरी का सामान बेचने का प्रयास किया गया, लेकिन दुकानदार ने सामान खरीदने से मना कर दिया, रास्ते से गुजर रहे ऑटो चालक ने चोरी का सामान बेचने की बात सुनी, जिसके बाद उसने मोहल्ले के लोगों को सूचना देकर चोर को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अकरम निवासी मोहल्ला नई बस्ती बताया, मोहल्ला वासियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने अकरम को हिरासत में ले लिया।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, मामले की जानकारी है इसे चोरी की घटना तो नहीं कहेंगे, जिन लोगों का सामान गया था उन्हें वह सामान वापस कर दिया गया है और चोर को जेल भेजा जा रहा है।

*अमावस्या के पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर प्रांगण में आज रविवार को आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या के पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।

इस पावन अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। आज रविवार अमावस्या के पावन अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह हवन पूजन किया और अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर सत्यनारायण भगवान की कथा का श्रवण किया, इस मौके पर आयोजित भंडारों में भारी संख्या लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। अमावस्या के पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया।

जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने मेले का आनंद उठाया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू, कौशल किशोर कोषाधक्ष, प्रबंधक नीलू गुप्ता, महामंत्री रमेश कुमार वर्मा, पुजारी विनोद गिरी पुजारी ने मेले की व्यवस्था को सुचारू रूप दिया।

*लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति ने प्रधानमंत्री को भेजा सुझाव*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। लोकतंत्र सेनानी कल्याण समिति, उप्र के संगठन मंत्री आर पी अवस्थी ने प्रधानमंत्री को भेजे सुझाव में आगामी 25जून को मन की बात या अलग से आपातकाल पीड़ितों को राष्ट्रीय स्तर पर लोकतंत्र सेनानी घोषित करने की मांग की है। नमो पोर्टल पर प्रेषित सुझाव में उन्होंने कहा है कि जहां उप्र सहित कई राज्यों ने आपातकाल पीड़ितों को लोकतंत्र सेनानी घोषित कर रखा है वहीं तमाम राज्यों ने या तो आज तक उनकी खोज खबर नहीं ली अथवा वहां सरकार बदलने पर कांग्रेस की नई सरकारों ने इसे स्थगित कर दिया है। हालांकि प्रयागराज उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच ने दस वर्ष पूर्व अपने ऐतिहासिक निर्णय में स्पष्ट कहा था कि इस तरह के सम्मान को तब तक रोका नहीं जा सकता जब तक कोई आपराधिक मामला न हो। 

उच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि यदि आपातकाल पीड़ितों को सम्मानित किया जाता है तो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उदाहरण होगा अन्यथा आगे से लोग लोकतंत्र की रक्षा में संघर्ष में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि केरल उच्च न्यायालय भी स्पष्ट कर चुका है कि चूंकि आपातकाल तत्कालीन केंद्रीय सरकार ने लगाया था जिसे उच्चतम न्यायालय भी अनपेक्षित करार दे चुका है। अतः इस बाबत केन्द्र सरकार को विचार करना चाहिए। आपातकाल ने अनेकों लोगों को नुक्सान पहुंचाया है और यह वास्तव में एकराजनैतिक दुर्घटनाहै।जिस तरह अन्य दुर्घटनाओं में क्षतिपूर्ति का प्रावधान है उसी तरह आपातकाल में हुई हानि की प्रतिपूर्ति अपरिहार्य है।

 उन्होंने मांग की कि भले ही किसी को केन्द्र आर्थिक सहायता न दे परन्तु कम से कम पूरे देश के आपातकाल पीड़ितों को लोकतंत्र सेनानी घोषित कर एकरुपता स्थापित करे। उन्होंने कहा कि बीते 48 वर्षों से भाजपा 25 जून को काला दिन बताते हुए आपातकाल के लिए कांग्रेस को कोसती रही है परन्तु आपातकाल पीड़ितों को आज तक न्याय नहीं मिल पाया है। दिलचस्प बात यह भी है कि आपातकाल की विभीषिका झेलने वालों में 90 प्रतिशत संघ या भाजपा (तब जनसंघ) से जुड़े रहे हैं।

*ग्रामिणों का आरोप- परमिट की आड़ में काटे जा रहे हरे फलदार पेड़*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली तालगांव क्षेत्र की ग्राम पंचायत राही में हरे फलदार आम के दो वृक्षों पर आरा चल गया। ग्राम पंचायत राही यज्ञ स्थल के निकट हरे आम के दो पेड़ों पर आरा चला। क्षेत्र के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि परमिट की आड़ में हरे फलदार पेड़ों का कटान किया जा रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार परमिट में दर्शाया गया है कि वृक्षों में कई वर्षों से फल नहीं आ रहे हैं। जबकि इस बार ही इन पेड़ों में फल नहीं आए थे। इस संबंध में वन विभाग के वन दरोगा राजकुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, परमिट के आधार पर दो पेड़ों का कटान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग की रिपोर्ट के आधार पर ही पेड़ों का वन विभाग परमिट जारी करता है।

*बनाने के लिए आई ग्राहक की बाइक चोरी*


सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरिया में बाइक का शॉकर बनवाने आए एक मिस्त्री की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटे मिस्त्री उर्फ छोटे मियां ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, उसकी दुकान लालपुर बाजार में है, ग्राहक की मोटरसाइकिल बनने के लिए दुकान पर आई थी जिसका शॉकर बनवाने के लिए वह गौरिया स्थित एक दुकान पर गया था। जहां से ग्राहक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। काफी तलाश के बाद भी बाइक का कुछ भी पता नहीं चल सका। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाइक चोरी से संबंधित कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है।

*दुःखद:ऐलिया ब्लॉक के पूर्व प्रमुख सुरेंद्र विक्रम सिंह का निधन*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- ऐलिया ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र विक्रम सिंह नहीं रहे। श्री सिंह ने लखनऊ के एक निजी चिकित्सालय में शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अंतिम सांस ली। वह 9 जून से बीमारी के चलते लखनऊ के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती थे।

श्री सिंह के निधन की सूचना क्षेत्र में आते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। श्री सिंह करीब पच्चीस वर्षों तक ऐलिया ब्लॉक के प्रमुख रहे। उसके बाद आरक्षण के चलते इनकी भाभी प्रमुख निर्वाचित हुई। क्षेत्र में यह प्रमुख बाबा के नाम से विख्यात थे। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक रविवार को पैतृक गांव केशवपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

*अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिला कारागार में योग प्रशिक्षण का आयोजन*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- नवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में भव्य आयोजन किये जाने को लेकर योग पतंजलि समिति महिला विंग द्वारा योग प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज जिला कारागार में योग प्रशिक्षण 21 जून प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया।

जिला कारागार में जेल अधीक्षक सुरेश सिंह के संरक्षण में महिला पतंजलि योग समिति हरिद्वार के तत्वाधान में जिला प्रभारी डॉ0 अंशु के मार्गदर्शन में एवं नीलमणि, प्रिया गुप्ता के द्वारा भव्य योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रातः 07 से 08.30 बजे तक चला, जो कि महिला और पुरुष बंदियों हेतु अपराध कम करने के लिए रहा। ओम का उच्चारण के महत्व प्राणायाम सूक्ष्म क्रियाओं के महत्व को बताते हुए यह भी बताया कि तन योग से एवं मन को ध्यान से कैसे नियंत्रित किया जा सकता है। इस अवसर पर बताया गया कि क्रोध की अवस्था में ही बड़े-बड़े अपराध होते हैं यदि सभी योग के प्रति जागरूक हो जाएं तो अपराध का प्रतिशत भी घट जाएगा।

ओम के उच्चारण प्राणायाम के ऊपर विशेष बल दिया। महिलाओं को बताया कि तन की शुद्धि योग मन की शुद्धि ध्यान के ऊपर विशेष बल प्रतिदिन होता है। योगाभ्यास महिला पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में जिला कारागार महिला बंदियों के डेरिंग में वृहद रूप से कार्यक्रम महिला एवं पुरुष बंदी दोनों हेतु कराया गया।

*लापरवाही के कारण लेखपाल पर गिरी गाज, डीएम ने किया निलंबित, सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कार्रवाई*


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर- जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील सदर में जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आये हुये शिकायतकर्ताओं को एक-एक करके सुना एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ शिकायतें संबंधित अधिकारियों को अन्तरित की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर परगना खैराबाद में कार्यरत लेखपाल मुरारी शरण के निलंबन का निर्देश दिया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह ने विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके। सभी अधिकारी अपने कार्य को पूरी तत्परता, गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें, जिससे कि शिकायतकर्ताओं को सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनावश्यक रूप से न आना पड़े। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाये। ताकि ज्यादा शिकायतें अधिक समय तक लम्बित न रहें तथा शिकायतों के निस्तारण वाली स्वयं की फोटो भी मौके पर उपलब्ध करायेंगे।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, उपजिलाधिकारी सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कहां कितनी शिकायतें प्राप्त और निस्तारित हुई

तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 70 शिकायतों में से 03 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सिधौली में प्राप्त 64 प्रार्थना पत्रों में से 10, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 92 प्रार्थना पत्रों में से 11, तहसील लहरपुर में प्राप्त 97 प्रार्थना पत्रों में से 04, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 55 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील महोली में प्राप्त 33 प्रार्थना पत्रों में से 06, तहसील बिसवां में प्राप्त 61 प्रार्थना-पत्रों में से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

*उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा, स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू करने की मांग*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की लहरपुर इकाई द्वारा शनिवार को उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र को मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन अंतर मंडलीय स्थानांतरण प्रक्रिया आरंभ करने को लेकर दिया गया।ज्ञापन में मांग की गई है कि वार्षिक स्थानांतरण सत्र प्रारंभ हो चुका है और वार्षिक स्थानांतरण नीति में गंभीर बीमारी, सेवारत पति पत्नी, शादी विवाह, वृद्ध माता-पिता, सास-ससुर आदि परिवारिक परिस्थितियों में स्थानांतरण की सुविधा सभी संवर्गों को उपलब्ध कराई जा रही है, बेसिक शिक्षक जो जनपद स्तरीय कांडर है उसे भी प्रदेश में किसी भी जनपद में स्थानांतरण की नीति जारी करते हुए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

ज्ञापन में कहा गया कि 2015-16 में राजस्व लेखपालों की भर्ती बड़े स्तर पर दूरस्थ जनपदों से हुई थी, इसी मध्य विभिन्न महिला लेखपालों की शादी अपने गृह जनपद अथवा सीमावर्ती जनपदों में हो गई परंतु नौकरी के कारण पति पत्नी सैकड़ों किलोमीटर दूर रहने को विवश हैं, क्षेत्रीय विविधता के चलते अपने पत्रक क्षेत्र से सैकड़ों किलोमीटर दूर नौकरी के कारण कई महिला लेखपालों की शादी नहीं हो पाई है, पुरुष लेखपाल को भी नौकरी पेशा लड़की से शादी के कारण अथवा बुजुर्ग माता-पिता के कारण सैकड़ों किलोमीटर दूर नौकरी करने के कारण परिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञापन में जिक्र है कि वर्ष 2018 में लेखपालों के अंतर मंडलीय स्थानांतरण की व्यवस्था की गई थी जिसका शासनादेश 23 अगस्त 2018 को निर्गत किया गया था परंतु वर्ष 2019 के बाद आज तक राजस्व परिषद द्वारा शासनादेश 2018 के अनुसार कोई भी अंतर मंडलीय स्थानांतरण नहीं किया गया है, शादी विवाह, बीमारी आदि परिवारिक परिस्थितियों के कारण लगभग 1500 से 2000 लेखपाल अंतर मंडलीय स्थानांतरण की आस लगाए हुए थे किन्तु प्रशासन परिषद में निमित्त निवेदन के बाद भी अंतर मंडलीय स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू न होने के कारण निराशा व्याप्त है। लेखपाल संघ ने सैकड़ों किलोमीटर दूर नौकरी कर रहे अल्प वेतन भोगी लेखपालों की परिवारिक समस्याओं के चलते अंतर मंडलीय स्थानांतरण प्रक्रिया शीघ्र शुरू करवाने की मांग की गई है। ज्ञापन में लेखपाल भर्ती में उत्तीर्ण 27500 अभ्यर्थियों के अभिलेखों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरा कर 8085 देखभाल नियुक्त करने की भी मांग की गई है। ज्ञापन में प्रमुख रूप से तहसील अध्यक्ष बृजेंद्र कुमार वर्मा, महामंत्री अवध यादव, उपाध्यक्ष पवन यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराधा जयसवाल, उप मंत्री अजय कुमार, कोषाध्यक्ष अंकुत वर्मा, लेखा परीक्षक सचिन श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में लेखपाल उपस्थित थे।