*प्रापर्टी डीलर हत्याकांड का पर्दाफांश: डायरेक्टर बनने के लिए भाई की कर दी थी हत्या, चार गिरफ्तार*
लखनऊ । अपराध शाखा लखनऊ, साइबर सेल, क्राइम टीम (पूर्वी व उत्तरी) एवं थाना पीजीआई की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्रापर्टी डीलर की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए चार शातिर वांछित हत्यारोपी अभियुक्त गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास एक मोटर साइकिल व एक अवैध देशी पिस्टल .32 बोर का बरामद किया है। 12 जून 2023 की शाम को पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास की आवास योजना वृंदावन की सेक्टर उन्नीस में स्थित होम सिटी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से प्रॉपर्टी डीलिंग की कंपनी चलाने वाले अमित कुमार पुत्र ननकऊ निवासी टिकरा थाना निगोहा की हत्या अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उसके ऑफिस से जाते समय मोटरसाइकिल पर सवार होते हुए कर दी गई थी। इस संबंध में थाना पीजीआई में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस आयुक्त के निकट मार्गदर्शन में, विवेचना के क्रम में पुलिस द्वारा मृतक अमित कुमार के पार्टनर आशीष यादव व रोहित यादव से घटना के बारे में मनोवैज्ञानिक और कौशलपूर्वक निरन्तर पूछताछ की गयी।
पूछताछ से स्पष्ट हुआ कि अमित कुमार ने आशीष यादव को प्लाट बिकवाने में तय कमीशन नहीं दे रहे थे इनकी उपेक्षा किये जा रहे थे तथा रोहित यादव ने भी बताया कि अमित कुमार के प्लाटिंग से दो प्लाट मैने भी बिकवाये थे। जिसमें तय हुआ था कि 500 रुपये स्क्वायर फिट से उपर जो भी यह बिकवा देंगें उनका हिस्सा हो जायेगा लेकिन उपरोक्त दोनो प्लाट 600 रुपये स्क्वायर फिट बिकवाने के बाद जब कमीशन मांगे तो मृतक अमित कुमार यह कहते हुए मना कर दिया कि यह योजना समाप्त हो गयी। अब कमीशन नहीं मिलेगा जिससे रोहित यादव अमित कुमार से नाराज हो गया था। रोहित यादव व आशीष यादव ने मिलकर प्लान बनाया कि होम सिटी इन्फ्रा प्रालि में अमित और आशीष ही डायरेक्टर हैं। अगर अमित की हत्या कर दी जाती है तो सिर्फ आशीष ही डायरेक्टर रह जायेगा फिर ये दोनों अपने हिसाब से डायरेक्टर बनाकर कम्पनी पर कब्जा कर लेंगे।
इसी पर आशीष ने अपने भाई मनीष यादव को अमित की हत्या के लिये तैयार किया जो भाई के सहयोग के कारण तैयार हो गया था रोहित यादव ने एक सूरज रावत लड़के को 10,000 रुपये में मोटर साइकिल घटना में मनीष यादव को घटना कारित करने के लिये और घटना स्थल से भगा कर ले जाने के लिये सौदा कर लिया था। 12 जून को इन्ही दोनों ने सेक्टर 19 वृन्दावन में बने आफिस के बाहर अमित कुमार को आफिस से निकलते ही मनीष ने जो कि बगल में फुटपाथ बैठा हुआ था पीछे से जाकर अमित कुमार को गोली मार दी । जिससे अमित कुमार की मृत्यु हो गयी। हत्या में प्रयुक्त नीले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल नंबर यूपी 32 एनएपी 6049 सूरज रावत पुत्र रामचंद्र निवासी मस्तीपुर थाना निगोहा की थी। उसे पैसे लूटने का योजना बताकर लाया गया था। घटना में प्रयुक्त पिस्टल तथा मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त आशीष यादव पुत्र स्व. लाला राम निवासी रानीखेड़ा, थाना मोहनलालगंज, लखनऊ, रोहित यादव पुत्र अवधेश सिंह निवासी ग्राम रत्नापुर थाना निगोहा, सूरज रावत पुत्र राम चन्द्र निवासी मस्तीपुर थाना निगोहा , मनीष कुमार पुत्र स्व. लालाराम निवासी ग्राम रानी खेड़ा डेहवा थाना मोहनलाल गंज द्वारा मुकदमे से सम्बन्धित मृतक अमित कुमार द्वारा कमीशन के पैसे न देना जिससे अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर साजिश करके अमित कुमार की हत्या कर दिया था।
Jun 18 2023, 16:56