*प्रदेश में गरमी का कहर, 24 घंटे के अंदर गर्मी से बीमार 35 मरीजों की गई जान*
डेस्क : पूरा बिहार इनदिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। आसमान से बरस रही आग ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। आलम यह है कि सुबह 8 बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं देर रात तक भीषण तपिश से लोग बेहाल है।
भीषण गर्मी और तेज धूप के कहर से पिछले 24 घंटों में 35 मरीजों की मौत पटना के दो बड़े अस्पतालों में हो गई। इनमें से 19 की मौत एनएमसीएच में, जबकि 16 की मौत पीएमसीएच में हुई। यही नहीं,पीएमसीएच में इस दौरान 105 लोग और एनएमसीएच में 110 लोग गर्मी और इससे संबंधित बीमारियों से ग्रसित होकर भर्ती भी कराए गए हैं।
वहीं सूबे में पिछले दो दिनों से अलग-अलग हिस्से में लू लगने से शनिवार को नौ लोगों की मौत हो गई। बेगूसराय और नवादा में दो-दो की लू से जान चली गई। वहीं सासाराम में भी दो और आरा व औरंगाबाद में भी एक-एक की लू लगने से जान गई है। बिहारशरीफ में एक की मौत की लू से होने की आशंका जताई गई है।
Jun 18 2023, 10:29