/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *बेटे को जन्म देने के तीसरे दिन विदेशी महिला फांसी पर झूली ,तीन महीने पहले युक्रेन से आई थी ससुराल* lucknow
*बेटे को जन्म देने के तीसरे दिन विदेशी महिला फांसी पर झूली ,तीन महीने पहले युक्रेन से आई थी ससुराल*

लखनऊ । राजधानी में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आयी है। थाना आशियाना क्षेत्र में एक विदेशी महिला ने अपने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। विदेशी महिला तीन महीने पहले युक्रेन से अपनी ससुराल लखनऊ आयी थी। इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि महिला ने तीन दिन पहले एक पुत्र को जन्म दिया था। अस्पताल से लौटने के बाद खुदकुशी कर ली। महिला के इस कदम से घर वाले हैरान और परेशान है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। विदेशी महिला ने खुदकुशी क्यों किया इसके बारे में परिजन कुछ बता नहीं पा रहे है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। महिला के कमरे में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि श्रीमती रूथ मीनूवाज पत्नी जान आगस्टीन निवासी एम 1514 सेक्टरआई थाना आशियान ने पुलिस को सूचना दिया कि शनिवार को उनकी पुत्रवधू ओकसाना ममचर पत्नी जूड आगस्टीन ने अपने घर में स्टोर रूम में पंखे के हुक में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर एसआई मो. शब्बीर घटना स्थल पर पहुंचकर विदेशी महिला के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतवाकर पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। उनके द्वारा बताया कि मृतका ओकसाना ममचर उम्र करीब 25 वर्ष अपने पति के साथ चेक रिपब्लिक यानी यूक्रेन में रहती थी। पढ़ाई के दौरान उन्होंने यूक्रेन की रहने वाली महिला ओकसाना ममचर से शादी कर ली।

ओकसाना ममचर गर्भवती थी। इसलिए दो-तीन माह पहले वह यूक्रेन से अपनी ससुराल लखनऊ आयी। 14 जून को ओकसाना ममचर ने अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया। नार्मल प्रसव होने के कारण एक दिन अस्पताल में रहने के बाद वापस अपने घर लौट आयी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब चार बजे के आसपास की घटना है। महिला ने रात में परिवार के साथ भोजन करने के बाद तीन दिन के नवजात के साथ नीचे के कमरे में सो गई। सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो उसमें पता चला कि विदेशी महिला रात में उठी और ऊपर के कमरे में स्टोर रूम में जाकर फांसी लगा ली। पूछताछ में अभी केवल इतना पता चला पाया है कि वह काफी दिनों से मानसिक तनाव में थी। विदेशी महिला के मौत की जानकारी यूक्रेन एम्बेसी को दे दी गई है।

*यूपी में हीट स्ट्रोक का कहर, बलिया में सात दिन में 121 की गई जान, चौबीस घंटे के अंदर 35 से अधिक मौत, शमशाम घाटों पर दिन रात चल रही चिता*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से हीट स्ट्रोक जानलेवा हो गया है। यही वजह है कि बलिया जनपद में सात दिन के अंदर 121 की जान हीट स्ट्रोक की वजह से चली गई। जबकि चौबीस घंटे के अंदर की बात की जाए तो 35 लोगों की मौत हीट स्ट्रोक से हुई है। बताया जा रहा है कि काेरोना काल में इतनी ज्यादा मौते नहीं हुई थी। मौतों का सिलसिला न थमने के कारण लोग बुरी तरह से भयाक्रांत हैं। आकड़ों पर गौर करे तो परिणाम चौकाने वाले हैं। 10 जून को सात, 11 जून को पांच, 12 जून को सात, 13 जून को 17, 14 जून को 18, 15 जून को 31 और 16 जून को 25 और 17 जून को दस से अधिक मौत अकेले जिला अस्पताल में हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को हटा दिया गया है। साथ ही लखनऊ से डॉक्टरों की टीम भेज गई है।

पीक कोरोना काल में इतनी नहीं गई जान

बलिया जिले में पिछले दो दिन से 43-44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तापमान चल रहा है। डायरिया और लू के मरीजों से सरकारी व निजी अस्पताल के बेड फुल हो गए हैं। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले अधिकतर मरीजों की मौत हो जा रही है। शुक्रवार सुबह से देर रात तक 25 मरीजों की मौत हुई। इस सप्ताह सबसे ज्यादा मौत (31) गुरुवार को हुई। इसके बाद शुक्रवार को 25 मौत हुई। जिला अस्पताल की इमरजेंसी और वार्डों में भर्ती मरीजों की अचानक मौत की संख्या में इजाफा होने के कारण नि:शुल्क शव वाहन तक नहीं मिले। लोगों को निजी वाहनों से शव लेकर जाना पड़ा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एक सप्ताह में 101 मौत हुई है। कर्मचारियों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के दौरान भी एक दिन में इतनी मौतें नहीं हुई थीं।

लगातार शमशान घाटों पर पहुंच रही हैं लाशे

गंगा घाटों पर पूरी रात चिता की आग शांत नहीं हो रही है। शमशान घाटों पर लगातार एक के बाद एक लाश पहुंच रही है। लाश जलाने के लिए लकड़ियों की भी दिक्कत उत्पन्न हो गई है। हालांकि स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा इंतजाम किया जा रहा है। लेकिन मौत इतनी ज्यादा हो रही है कि सारा इंतजाम कम पड़ जा रहा है। बताया जा रहा है कि 50 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग सबसे ज्यादा मौत की चपेट में आ रहे हैं। अचानक मौत के आंकड़ों में इजाफा होने से अस्पताल प्रशासन में खलबली मची है। आनन-फानन में इमरजेंसी कक्ष, इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्डों में कूलर और एसी लगवाए गए हैं। इसके बाद मरीजों को कुछ राहत मिल रही है।

चिकित्सक लोगों को हीट स्ट्रोक से बचने का बता रहे उपाय

अस्पताल के डाक्टरों की माने तो भीषण गर्मी के कारण अचानक डायरिया, हीट स्ट्रोक, तेज बुखार, सांस की समस्या वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई। मरीजों को समय से चिकित्सक सुविधा न मिलने के कारण हालत खराब होने पर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इससे इलाज के बाद भी हालत में सुधार नहीं हो रहा है। डाक्टरों की सलाह है कि गर्मी को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करते रहे। पानी वाले फलों का सेवन करें। खाली पेट रहना खतरनाक हो सकता है। जरूरी हो तभी घर से निकले। थोड़ी सी भी परेशानी होनेे पर तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह लें। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।

*लखनऊ में अवैध संबंध के शक में पत्नी को उतारा मौत के घाट*

लखनऊ । राजधानी के आशियाना थानाक्षेत्र में अवैध संबंध के शक में एक युवक ने अपनी पत्नी को ईट-पत्थर मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के बाद हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला अपनी मां और पति के साथ पारा में किराये के कमरे में रह रही थी।

प्रभारी निरीक्षक आशियाना ने बताया कि वादिनी पुत्री शिवपूजन निवासिनी गांधीनगर कंपनी बाग थाना आदर्श जनपद बस्ती हाल पता साई मंदिर कपूरथाला थाना अलीगंज ने पुलिस को सूचना दी कि 16 जून को समय करीब साढ़े छह बजे उसके घर से फोन आया कि उसकी मौसी को उसके पति ने बहुत मारा पीटा है। वादनी की मौसी मधु अपनी मां के साथ पिछले दो वर्ष से किराये के मकान थाना पारा में रह रही थी, जो जोन-8 नगर निगम में काम करती थी। वादिनी की मौसी मधु को उनके पति संतोष उर्फ पप्पू पुत्र स्व. गजराज निवासी मिल रोड अम्बेडकरनगर निकट एवरेडी थाना बाजार खाला ने जोन-आठ नगर निगम पार्किंग पराग रोड नाले के पास ईट-पत्थर से बुरी तरह से मारा पीटा।

जिससे वादनी की मौसी को सिर में काफी गंभीर चोट आ गई। जिन्हे इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को शाम सात बजे वादिनी की मौसी मधु उम्र चालीस वर्ष की मृत्यु हो गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद हत्यारोपित पति संतोष को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध है। वह कई बार इसका विरोध भी किया। अब जब वह नहीं मानी तो उसकी हत्या कर दी।

*रिक्शा चालक पर फावड़े से हमला, गंभीर,शराब पीने के बाद पड़ोसी से हुआ विवाद*

लखनऊ । गाजीपुर थानाक्षेत्र में एक रिक्शा चालक पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ शराब पी रहा था। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि पड़ोसी युवक ने रिक्शा चालक पर फावड़े से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल ई रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पड़ोसी युवक पुलिस को देखकर भाग निकला।

सीतापुर के महमूदाबाद का निवासी फूलचंद पुत्र भारत सर्वोदयनगर मेरिडियन स्कूल के पास रहकर ई- रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। शुक्रवार की शाम को ई रिक्शा चलाकर वापस लौटने के बाद घर पास बैठक कर पड़ोसी के साथ शराब पीने लगा। जब दोनों नशे में हो गए तो किसी बात को लेकर विवाद हो गया तो पड़ोसी युवक अपने घर से फावड़ा लेकर पहुंच गया और उस पर हमला कर दिया। जिसमें फूलचंद गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। उधर हंगामा होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए तो हमलावर भाग निकला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल ई रिक्शा चालक को अस्पताल भेजवाया। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह का कहना है कि अभी तक किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

*महिला से चैन छीनकर भागने वाला गिरफ्तार,आशियाना पुलिस ने दो शातिर स्नैचर को दबोचा*

लखनऊ । थाना आशियाना पुलिस टीम द्वारा दो शातिर स्नैचर व अभियुक्त गिरफ्तार करने के साथ-साथ नकद 5,560 रुपये बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नौ जून को रमावाई मैदान पार्किंग गेट के पास से अज्ञात अभियुक्तगणो द्वारा एक व्यक्ति से बैग में रखे पैसे को छीनकर भाग गया। इसी दिन ही विश्वकर्मा मंदिर के पास सेक्टर एम आशियाना पर एक महिला से अज्ञात अभियुक्तों द्वारा उसके गले की चैन छीनकर भाग गए थे। दोनों मामलों को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए ाातिर स्नैचरों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था।

शनिवार को गठित टीम ने स्नैचर अभियुक्त सिकन्दर पुत्र महगू निवासी ग्राम गांधीनगर माती थाना बिजनौर जनपद लखनऊ उम्र करीब 29 वर्ष, किशन पुत्र लालजी नाथ निवासी ग्राम गांधीनगर माती थाना बिजनौर जनपद लखनऊ उम्र 18 वर्ष को औरंगाबाद अण्डरपास थाना आशियाना गिरफ्तार किया गया। स्नैचर ने पूछताछ पर बताया कि एक महिला जो स्कूटी से जा रही थी के गले से चेन मैने खीचा था जो टूट गया था जिसका कुछ हिस्सा मेरे हाथ में आया और हिस्सा टूट कर रास्ते मे ही कहीं गिर गया था जिसमें से कुछ पैसे खर्च हो गये 1410 रुपये शेष बचे है। जिसे आपको दे रहा हूं व एक अन्य व्यक्ति का भी बैग छीनकर भाग गये थे जिसमें नगदी मिले थे। जिसे हम दोनों ने आपस में आधा आधा बांट लिया था बैग में कुछ कागजात व एक मोबाइल था जिसे पकड़े जाने के डर से भागते समय रास्ते में फेंक दिया था।

सिकन्दर ने बताया कि मेरे पास से जो 2,000 रुपये मिले है वह उस व्यक्ति से छीने गये बैग से मिले पैसो में मेरे हिस्से में आये पैसो में से शेष बचा है तथा किशन द्वारा बताया गया कि मेरे पास से मिले 2,150 रुपये उस व्यक्ति से छीने गये बैग से मिले पैसो में मेरे हिस्से में आये पैसो में से शेष बचा है जिनके कब्जे से कुल 5,560 रुपये बरामद किये गये। अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

*जूते की दुकान नहीं चली तो करने लगा बाइक चोरी, गिरफ्तार*

लखनऊ । थाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त की जूते की दुकान थी। दुकान से फायदा न होने के कारण बाइक चोरी करनी शुरू कर दी।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि शनिवार को थाना मड़ियांव पुलिस टीम सीतापुर रोड पर बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग कर रही थी कि एक व्यक्ति शंकरपुर ढाल की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर रुक गया और पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया कि शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को घेर कर पकड़ लिया गया। भागने का कारण पूछा तो बताया कि साहब मेरे पास गाड़ी का कोई कागज नहीं है इसीलिए भाग रहा था।

जब कड़ाई से पूछा गया कि मोटर साइकिल किसकी हैं, तो बताया कि साहब यह मोटर साइकिल मैंने करीब 6-7 दिन पहले लोहिया अस्पताल, सुशांत गोल्फ सिटी की पार्किंग से चोरी की थी। नाम पता पूछा गया तो अपना नाम आयुष प्रताप सिंह पुत्र पुरुषोत्तम सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर थाना गोसाईगंज लखनऊ हालपता अलकनंदा अपार्टमेंट के पीछे बसेरा कलोनी से इ11/107 थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ उम्र करीब 24 वर्ष बताया। बरामद मोटर साइकिल के पीछे नम्बर प्लेट पर मिट्टी लगी होने के कारण बाइक का नम्बर स्पष्ट नहीं दिख रहा था। वाहन चोर से पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

*लखीमपुर खीरी में शानू और विजय तिवारी सोनभद्र में जिला प्रभारी बने*


लखनऊ । सवर्ण आर्मी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश कार्यालय नेहरू एनक्लेव गोमती नगर में हुई । सवर्ण आर्मी का विस्तार करते हुए लखीमपुरखीरी का जिला अध्यक्ष (यूथ) शानू अवस्थी को बनाया गया। विजय तिवारी को जिला प्रभारी सोनभद्र मनोज कुमार दुबे को तहसील दुद्धी जनपद सोनभद्र का अध्यक्ष बनाया गया। अनमोल मिश्रा को जनपद अमेठी के तहसील तिलोई का तहसील अध्यक्ष दीपक कुमार मिश्रा को जौनपुर जिले की तहसील मुगराबादशाह पुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

शिवम् पाठक को जिला प्रभारी मीडिया नियुक्ति किया गया। सवर्ण आर्मी के प्रदेश महासचिव सूरज प्रसाद चौबे ने बताया कि सर्वेश पाण्डेय 25 साल का युवा अकेले ही संसाधनों का अभाव होते हुए भी अपन संघर्ष से करोड़ों सवर्ण को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि अब सवर्ण को देखें अभि तक सरकार कभी भी सवर्ण जातियों के बारे में नहीं सोचती थीं की इस वर्ग में भी गरीब होते हैं।

सभी सोचते थे कि सवर्ण अन्य वर्ग का शोषण किया है। एक काल्पनिक चरित्र निर्माण सवर्ण का किया जाता रहा है। उन तामाम सरकारी योजना से वंचित रखा गया जो जाति आधारित है दूसरे दर्जे का नागरिक बना दिया गया। इस तरह का कानून बना दिया गया की बिना जॉच के जेल जानें लगे कोई अपराध नहीं किया लेकिन सवर्ण है तो भोगना पड़ेगा ।ओछी राजनीति के लिए सवर्ण समाज को तरह तरह की भाषा बोला रामायण जो मेरे आस्था है उसकी प्रति जलाई गई देवी देवता धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया आज समय की माग है की समाज संगठित होकर अपनी खोई प्रतिष्ठा वापस लाए।

*लेखपाल से प्रताड़ित फरियादी ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार*

लखनऊ। सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र में नगर निगम टीम अवैध कब्जा हटवाने के दौरान मारपीट के मामले में बिजनौर थाने में नगर निगम लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया ।सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र के बिजनौर थाना क्षेत्र के खसरा 1376 स रकबा 0.0443 हे. जो राजस्व अभिलेखों में उसर दर्ज हैं। उक्त गाटा संख्या 1376स को सन् 2005 में रज्जन लाल पुत्र स्व. जय राम निवासी बिजनौर तहसील सरोजनीनगर को पट्टा हुआ था। रज्जन लाल ने बताया कि गाटा संख्या 1376 पर पिछले 20 वर्षों से हमारा घर बना हुआ है और 25/05/2005को सक्षम न्यायालय द्वारा पट्टा हुआ था। उसके बाद भी नगर निगम लेखपाल टीम के साथ बिना नोटिस दिए जेसीबी से मकान गिरा दिया।

जब हम लोगो को पता चला तो पहुंचे कि लेखपाल व अन्य संबंधित अधिकारी द्वारा गाली गलौज व मारपीट करने लगे और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुऐ कहा की तुम लोगों पर फर्जी मुकदमें में जेल भेजवा देंगे‌। जब कि गाटा संख्या 1376 का मामला अपर आयुक्त प्रशासन न्यायालय में विचाराधीन है।जिसकी अग्रिम पेशी 05/07/2023 को हैं और सिविल जज द्वारा 22/04/2016को स्थगन आदेश पारित किया गया जो की आज भी गतिमान अवस्था में है।उसके बावजूद नगर निगम लेखपाल हमारे विपक्षी राम सहाय यादव, भरत यादव, दशरथ यादव व इन्द्र पाल यादव को रास्ता दिलाने के एवेज में कुछ आर्थिक लाभ लेने के लिए हमारा माकन गिरा दिया और नगर निगम लेखपाल/जोनल अधिकारी द्वारा शिव कांति पुत्री रज्जन लाल , मालती देवी पत्नी रज्जन लाल, किरन, पत्नी लखन, रचना पत्नी रविन्द्र व नीतू पुत्री मिठाई लाल के साथ गाली गलौज मारपीट व जाति सूचक गालियां भी दी हैं और हमे धमकी दी गई है कि मकान के आस पास दिखाई नहीं देना।

रज्जन ने शासन, प्राशासन से विशेष रूप से न्याय की गुहार लगाई हमे न्याय दिया जाए जब कि यही पास में करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन डीलर बेच रहे हैं उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है सिर्फ हम गरीब लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है।बिजनौर थाना प्रभारी अरविन्द कुमार राणा ने बताया कि लेखपाल द्वारा दी गई तहरीर पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की धारा में मुकदमा दर्ज किए जा चुका है और दूसरे की तहरीर पर मामले की जॉच कर कार्यवाही की जाएगी।

*बिजली की आवाजाही से नाराज व्यापारियों ने किया पावर हाउस का घेराव*

लखनऊ- चिनहट क्षेत्र में लगातार बाधित विद्युत आपूर्ति से नाराज व्यापारियों ने शनिवार को शिवपुरी पावर हाउस का घेराव किया। विद्युत विभाग तथा कर्मचारियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान मौके पर पहुंचे अधिशासी अभियंता को व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से रूबरू कराया। वहीं संगठन के अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। जिसे दूसरे व्यापारी नेता ने नीरज गुप्ता द्वारा दिए गए ज्ञापन को फाड़ कर फूंक दिया। घंटों बातचीत के बाद अधिशासी अभियंता के आश्वासन पर व्यापारी माने।

जिसमें प्रमुख रुप से रविंद्र यादव व्यापार मंडल के अध्यक्ष तथा युवा व्यापारी नेता पुरुषोत्तम जालान महामंत्री शशि शुक्ला उपाध्यक्ष विनोद तिवारी विवेक चौधरी विपुल श्रीवास्तव लल्ला बाबा लाला फल वाले आनंद कुमार वर्मा उर्फ नंदू कृष्ण दत्त भट्ट विजय बजरंगी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। पुरुषोत्तम जालान तथा शशि प्रकाश शुक्ला ने सामूहिक रूप से व्यापारियों की बात एक्स ई एन के सामने रखी। कड़ी कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही व्यापारी पावर हाउस से हटे।

उधर व्यापारी नेता नीरज गुप्ता ने ज्ञापन पाए जाने को लेकर नाराजगी जताई और स्थानीय पार्षद अरुण राय के माध्यम से एसडीओ चिनहट से इस मामले में संज्ञान लेने की। मौके पर इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राव के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा।

*निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में कराना अनिवार्य, शिकायत मिलने पर दोषी कर्मियों के प्रति होगी सख्त कार्रवाईः


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपदों में तैनात पुलिस कर्मियों के लिये आवासीय भवनों एवं अनावसीय भवनों यथा हास्टल, बैरक, विवेचना कक्ष एवं पुलिस चौकी परामर्श केन्द्र के भवन आदि के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करते हुए 9 जनपदों मुरादाबाद, बरेली, आगरा, बाराबंकी, गौतमबुद्धनगर, मिर्जापुर, अयोध्या एटा एवं लखनऊ के लिये कुल 21 करोड़ 86 लाख रूपये से अधिक की धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आधुनिकीकरण के तहत जनपद मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा में महिला पुलिस चौकी परामर्श केन्द्र के भवन निर्माण कराये जाने के लिए 78 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जनपद बरेली के थाना आंवला में 40 क्षमता के हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 1 करोड़ 6 लाख रूपये से अधिक की धनराशि धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है।

संजय प्रसाद ने बताया कि जनपद आगरा के थाना एत्मादपुर के अन्तर्गत स्वीकृत नवीन पुलिस चौकी हाइवे के आवासीय भवनों के निर्माण हेतु 1 करोड़ 71 लाख रूपये से अधिक की धनराशि, जनपद बाराबंकी के थाना घुंघटेर में 40 क्षमता के हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण हेतु 1 करोड़ 7 लाख रूपये से अधिक की धनराशि, जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना जेवर में 40 क्षमता के हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण हेतु 1 करोड़ 8 लाख रूपये से अधिक की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

प्रमुख सचिव गृह ने यह जानकारी भी दी कि पुलिस कर्मियों की सुविधा को वरीयता देते हुए मुख्यमंत्री ने जनपद मिर्जापुर पुलिस लाइन में निर्माणाधीन 200 व्यक्तियों की क्षमता वाली बैरक के निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ 65 लाख रूपये से अधिक, जनपद अयोध्या में स्पेशल टास्क फोर्स के कार्यालय भवन निर्माण के 4 करोड़ 74 लाख रूपये से अधिक की धनराशि, जनपद एटा की पुलिस लाइन में श्रेणी-बी के 16 आवासों के निर्माण कार्य के लि 2 करोड़ 92 लाख रूपये से अधिक की धनराशि, जनपद गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-5 हरौला, नोएडा मे थाना फेज-1 के आवासीय भवन के निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 37 लाख रूपये से अधिक की धनराशि, लखनऊ में 35वी वाहिनी पीएसी में 150 खिलाड़ियों की क्षमता का एक मल्टीस्टोरी स्पोर्टस हॉस्टल के निर्माण कार्य हेतु 4 करोड़ 38 लाख रूपये से अधिक एवं जनपद बरेली के थाना देवरनिया में 40 क्षमता के हास्टल/बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण के लिए 1 करोड़ 6 लाख रूपये से अधिक की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

श्री प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्वीकृत भवनों का निर्माण कार्य निर्धारित मानक एवं पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिये है उन्होंने यह निर्देश भी दिये है कि निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि के अन्दर पूर्ण कराया जाय ताकि यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूूर्ण हो जाने के फलस्वरूप निर्मित भवनो का बेहतर उपयोग हो सके। उन्होंने कड़े निर्देश दिये है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता आदि की कमी पाये जाने पर संबंधित दोषी कर्मियों को बख्शा नही जायेगा।