विशिष्ठ दत्तक ग्रहण संस्थान की 1 वर्षीय बालिका अदिति को अब मिलेगा मां-बाप का प्यार दत्तक ग्रहण समारोह भारतीय मूल के अमेरिका नागरिक ने लिया गोद
मोतिहारी : आज 17 जून को श्री श्रेष्ठ अनुपम , अनुमण्डल पदाधिकारी सदर मोतिहारी एवं श्री राज , सहायक पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा बरियारपुर, मोतिहारी स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान द्वारा आयोजित दत्तक ग्रहण समारोह में एक बालिका अदिति कुमारी ,काल्पनिक नाम , उम्र.01 वर्ष को उनके भावी दत्तक ग्राही पिता - टीपू वाहिद खान एवं माता - साफा साकीर सातनवी खान जो कैलिफोर्निया संयुक्त राज्य अमेरिका के निवासी हैं , उन्हें सौंपा गया। भावी पिता भारतीय मूल के निवासी हैं जो कैलिफोर्निया में शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक है।
उक्त अवसर पर भावी दत्तक ग्राही माता.पिता के साथ अदिति कुमारी के भावी दादा.दादी एवं नानी भी उपस्थित थे। विदित हो कि अन्तर्देषीय दत्तक ग्रहण हेतु केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के नये दिशा.निदेश के आलोक में जिलाधिकारी महोदय के स्तर से दत्तक ग्रहण आदेश निर्गत किया गया है । उक्त के आलोक में बालिका को उसके भावी माता.पिता को सौंपा गया। जो प्रक्रियाओं का पालन करते हुये वीजा एवं पासपोर्ट प्राप्त कर बालिका के साथ कैलिफोर्निया वापस लौटेंगे।
बच्चा गोद लेने के बाद पूरा परिवार खुशी से प्रफुल्लित हो उठा तथा इस पुनीत कार्य के लिए सभी पदाधिकारी गण को आभार व्यक्त करते हुए विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के कुशल संचालन तथा बच्चों को देख.रेख के प्रति कर्मियों के समर्पण एवं बच्चों के समुचित विकास में सहभागिता हेतु काफी प्रसन्नता व्यक्त किए ।
दत्तक ग्रहण हेतु इच्छुक कोई भी दम्पत्ति केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के पोर्टल WWW.CARA.INपर अपना निबंधन करा कर बच्चा गोद ले सकता है।
केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण भारत सरकार अन्तर्गत देशीय एवं अन्तर्देशीय सभी प्रकार के गोद लेने की प्रक्रिया का अनुश्रवण हेतु नामित संस्था है । जिसके देख.रेख में दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया जिला स्तर पर विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा पूर्ण की जाती है।
इस अवसर पर ममता झा , सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई के साथ जिला बाल संरक्षण इकाई एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के अन्य कर्मीगण भी उपस्थित थे।
इस वर्ष का यह छठा बच्चा है । जिसे दत्तक ग्रहण हेतु सौंपा गया। वर्तमान में 0.6 वर्ष आयुवर्ग के अभी 08 शिशु विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान ,मोतिहारी में आवासित हैं।
Jun 17 2023, 20:31