हजारीबाग:जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने अवैध रुप से संचालित क्रशरों पर की कारवाई
![]()
हजारीबाग:- जिला खनन टास्क फोर्स की टीम आज उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर कटकमसांडी थाना अंर्तगत अवैध रूप से संचालित क्रशरों पर कार्रवाई की। टीम द्वारा थानाक्षेत्र के हेसाकुदर, गुरी और शाहपुर में अवैध रूप संचालित 04 क्रशरों को ध्वस्त करते हुए उनके संचालको के विरूद्ध सुनिल कुमार खान निरीक्षक द्वारा कटकमसांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसका थाना कांड संख्याः- 268/23 दिनांक- 16/6/23 है।
![]()
अवैधकर्ताओ के नाम एवं पता
1) प्रकाश यादव, पिता गोवर्धन यादव, हेसाकुदर , थाना कटकमसांडी
2) शशिकांत मेहता, पिता कृष्णा मेहता, ग्राम लुपुंग, थाना पेलावल
3) विनोद सिंह, पिता नागेश्वर सिंह, ग्राम- गुरी, थाना कटकमसांडी
4) पुनित ठाकूर, पिता बुधन ठाकुर, ग्राम शाहपुर, थाना कटकमसांडी
अवैधकर्ताओ पर खनन अधिनियम, प्रदुषण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
आज की कारवाई की टीम में अंचल अधिकारी कटकमसांडी अनिल कुमार, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदुषण नियंत्रण पर्षद के अशोक कुमार यादव, खनन निरीक्षक हज़ारीबाग़ सुनिल कुमार एवं कटकमसांडी थाना के देवेन्द्र कुमार सिन्हा एवं पुलिस बल मौजूद थे।
















Jun 17 2023, 19:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k