झारखंड अधिविध परिषद में किया गया तालाबंदी,जाने क्या है मामला
रांची: कक्षा 11 वी में ग़लत तरीक़े से फेल हुए छात्रों की समस्याओं को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् , राँची महानगर द्वारा झारखंड अधिविद परिषद्(JAC) के मुख्य द्वार को बंद कर घेराव किया गया।
राँची विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व सचिव , सौरव बोस जी ने अधिविद परिषद् के उप सचिव अरविद कुमार से बात करते हुए जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने को ले कर कहा।
वहीं मौजूद , राँची महानगर मंत्री रोहित शेखर ने छात्रों के पक्ष को संबोधित करते हुए कहा की अगर अविलंब समस्या का समाधान नही हुआ तो आने वाले मंगलवार को सभी छात्रों के साथ विद्यार्थी परिषद् मुख्य द्वार का घेराव कर अकादमिक परिषद को बंद करने का काम करेगी।
झारखंड अकादमिक परिषद के उप सचिव , अरविंद कुमार ने कहा कि प्रबंधक जल्द से जल्द एक समिति बना कर इस जटिल समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगी और छात्रों के हित में उचित फ़ैशला लेगी।
वहीं मौजूद जेएन महाविद्यालय के अध्यक्ष सागर यादव ने कहा की छात्रों की समस्याओं को देखते हुए , अगर सुबह से शाम भी आंदोलन करना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे।
आपको बताते चलें की राँची महानगर में लग-भग 800 छात्रों को केवल 1 या 2 नंबर से फेल कर दिया गया है , इसी विरोध में ABVP के छात्र नेता छात्रों के पक्ष में JAC कार्यालय मौजूद हुए थे ।
मौक़े पर राँची ज़िले से , जे एन महाविद्यालय,डोरंडा महाविद्यालय ,योगदा महाविद्यालय,एस एस मेमोरियल महाविद्यालय एवं मारवाड़ी महाविद्यालय के सैकडो छात्र उपस्थित थे ।
Jun 17 2023, 14:59