/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz झारखंड में प्रचंड गर्मी का अलर्ट: 54 साल में रांची में चौथी बार जून में पारा 41 के पार Ranchi
झारखंड में प्रचंड गर्मी का अलर्ट: 54 साल में रांची में चौथी बार जून में पारा 41 के पार


झारखंड में कुछ दिनों की राहत के बाद गर्मी फिर तेज हो गयी है। सुबह से ही तेज धूप की तपिश के साथ भीषण लू की संकेत दे देती है कि आज का मौसम कैसा होगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में प्रचंड गर्मी का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश की भी संभावना है।

रांची में 54 साल में चौथी बार 16 जून को पारा 41 डिग्री के पार पहुंचा। रांची में पहली बार 1969 के जून में पारा 39 डिग्री पहुंचा था। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो इस वर्ष 15 जून तक रांची का न्यूनतम तापमान दूसरी बार सबसे अधिक 24.8 डिग्री रहा। शुक्रवार यानी 16 जून को गोड्डा जिले में सबसे अधिक गर्मी रही। यहां का अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग की माने तो रांची प्री-मानसून औन मानसून की बारिश 19 जून के बाद शुरू होने की संभावना जताई है। बारिश की संभावना के बावजूद मौसम विभाग का कहना है कि पूरे महीने के दौरान झारखंड के लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है।

किसानों के हित के लिए हेमन्त सोरेन ने कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा की।


रांची:- राज्य के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने समीक्षा में कृषि, पशुपालन विभागों को निर्देश दिए कि 14 अगस्त 2023 तक राज्य के शत प्रतिशत पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से आच्छादित करें। राज्य में 24 लाख से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए।

राज्य के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है। विभाग किसानों से संबंधित प्रत्येक योजना को पारदर्शिता के साथ उन तक पहुंचाएं।

हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री कृषि ऋण राहत योजना में किसी भी हाल में लापरवाही नहीं बरतें को कहा। वैसे लाभुक जो कृषि ऋण माफी के छूटे हुए हैं उनकी वस्तुस्थिति एकत्र कर किसानों को लाभ पहुंचाए। 

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत वितरित किए गए पशुओं का बीमा अनिवार्य करें। कमेटी बनाकर पशु बीमा इंश्योरेंस में पहुंच रही बाधाओं को दूर करे। वित्तीय वर्ष 2022-23 में मुख्यमंत्री पशु विकास योजना के तहत पशु बीमा हेतु राज्य सरकार ने 12 करोड़ रुपए का प्रीमियम भरा है, परंतु पशु बीमा का लाभ राज्य के किसानों को नहीं मिल पा रहा है।

पशु बीमा का लाभ अनिवार्य रूप से किसानों को मिले यह सुनिश्चित हो।हमारे किसान मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ लेने के लिए बड़ी मुश्किल से निवेश करते हैं। किसानों को किसी प्रकार से कोई नुकसान नही पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखें।

खरीफ फसल हेतु बीज वितरण एवं फर्टिलाइजर सप्लाई का कार्य ससमय पूरा हो। राज्य के प्रत्येक जिले में फर्टिलाइजर स्टॉकिस्ट बनाएं। यूरिया, डीएपी सहित अन्य फर्टिलाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

राजस्थान के अधेड़ से हो रही थी नाबालिग की शादी, पहुंची पुलिस व सीडब्ल्यूसी टीम


गिरिडीह:जिले में गरीब परिवार के बच्चियों को दूसरे राज्य के अधेड़ उम्र के लोगों के साथ फर्जी विवाह कर बेचने वाले एक गिरोह का उद्भेदन हुआ है। पुलिस ने यह कार्रवाई मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उसरी फॉल के निकट एक मंदिर के समीप छापेमारी करके किया।

वहीं पुलिस ने इस मामले में गिरिडीह के एक दलाल समेत राजस्थान के पांच लोगों के साथ कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने इन लोगों के पास से 60 हजार रुपये नगद, शादी के सामान, मिठाई के अलावे छह मोबाइल फोन समेत अन्य समान जब्त किये। पुलिस द्वारा सभी को गिरफ्तार कर थाना लाकर पूछताछ की जा रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग लड़की की शादी राजस्थान के एक अधेड़ के साथ एक मंदिर में होनी तय थी।शादी को लेकर पूरी तैयारी हो चुकी थी। इसी बीच किसी ने इस बात की जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दिया। 

 सूचना मिलने पर सीडब्ल्यूसी के जीतू कुमार,वनवासी विकास आश्रम में सचिव सुरेश शक्ति, कैलाश सत्यार्थी की अंजली कुमारी, बचपन बचाओ अभियान एवं मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने सभी मंदिरों में तलाशी शुरू कर दिया। इसी बीच जानकारी मिली कि गिरोह के सदस्य उसरी फॉल के समीप स्थित एक मंदिर में छिपे हुए हैं और यहीं शादी की तैयारी चल रही है।इसी बीच टीम के सभी सदस्य पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये और दलाल के साथ राजस्थान के पांच गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया।

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का निर्देश: स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की व्यवस्था ध्वस्त न हो यह सुनिश्चित करें।


साक्षरता के क्षेत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' एक सराहनीय कदम है।इसके पहले चरण में 80 स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के रूप में तब्दील किया गया है। सभी वर्ग-समुदाय के लोगों ने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए इस नई पहल को सराहा है। बच्चों ने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में तब्दील इन विद्यालयों में नामांकन को लेकर रुचि दिखायी है। 

अभिभावकों में बच्चों के क्वालिटी एजुकेशन को लेकर राज्य सरकार के प्रति विश्वास जगा है। आने वाले समय में सरकार का यह नवीन पहल राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसकी समीक्षा करते हुए, सभी जिलों के उपायुक्त को विशेष नजर रखने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि अक्सर सरकारी व्यवस्था की शुरुआत बहुत अच्छी होती है लेकिन अंत उतनी अच्छी तरह से नहीं होता है। स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के मामले में ऐसा बिल्कुल नहीं हो यह सभी की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी तरह स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की व्यवस्था ध्वस्त न हो यह सुनिश्चित करें। 

राज्य के प्रत्येक जिलों में अलग-अलग व्यवस्थाएं एवं क्षमताएं हैं। स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में कई और चीजें जोड़ने की आवश्यकता है। उपायुक्त निरंतर इन स्कूलों का मॉनिटरिंग करें। इसका ख्याल रखें कि विभाग के अंदर कार्यशैली में विसंगतियां के कारण उलझने पैदा न हो।

हेमंत सोरेन ने यह भी निर्देश दिया की सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को पठन-पाठन के अलावा और कोई कार्य में न लगाएं। विभाग यह भी सुनिश्चित करें कि जिला के उपायुक्त जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर गुणवत्ता शिक्षा के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करे।

योजनाओं को गति देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई विभागों की समीक्षा बैठक

राँची:साथ ही विभाग को यह निर्देश भी दिया की जाति प्रमाण पत्र 30 दिन के भीतर निर्गत करे। वहीं वर्ग 9-12 में अध्ययनरत बच्चों का अभियान चलाकर प्राथमिकता के तौर पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करें।

 स्कूली शिक्षा विभाग तथा प्रज्ञा केंद्र  को कहा कि बेहतर समन्वय बनाते हुए प्रमाण पत्र निर्गत करें।

समीक्षा बैठक में दाखिल खारिज के हज़ारों मामले के लंबित होने एवं निरस्त किए जाने को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया। हेमंत सोरेन ने कहा कि जब ऑनलाइन म्यूटेशन की व्यवस्था शुरू की गई है तो फिर दाखिल खारिज के मामलों के निष्पादन में विलंब होना काफी चिंताजनक है। मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया कि वे ऑनलाइन म्युटेशन सिस्टम की निगरानी करने के साथ उसकी नियमित समीक्षा करें। 

इसी सिलसिले में अंचल अधिकारियों और राजस्व कर्मचारियों से दाखिल खारिज के मामलों के लंबित और निरस्त किए जाने की वजह की जानकारी ली। अगर इसमें जानबूझकर लापरवाही बरती जा रही है तो संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया हो।

झारखंड अधिविध परिषद में किया गया तालाबंदी,जाने क्या है मामला

रांची: कक्षा 11 वी में ग़लत तरीक़े से फेल हुए छात्रों की समस्याओं को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् , राँची महानगर द्वारा झारखंड अधिविद परिषद्(JAC) के मुख्य द्वार को बंद कर घेराव किया गया।

राँची विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व सचिव , सौरव बोस जी ने अधिविद परिषद् के उप सचिव अरविद कुमार से बात करते हुए जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने को ले कर कहा।

 वहीं मौजूद , राँची महानगर मंत्री रोहित शेखर ने छात्रों के पक्ष को संबोधित करते हुए कहा की अगर अविलंब समस्या का समाधान नही हुआ तो आने वाले मंगलवार को सभी छात्रों के साथ विद्यार्थी परिषद् मुख्य द्वार का घेराव कर अकादमिक परिषद को बंद करने का काम करेगी।

 झारखंड अकादमिक परिषद के उप सचिव , अरविंद कुमार ने कहा कि प्रबंधक जल्द से जल्द एक समिति बना कर इस जटिल समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगी और छात्रों के हित में उचित फ़ैशला लेगी।

वहीं मौजूद जेएन महाविद्यालय के अध्यक्ष सागर यादव ने कहा की छात्रों की समस्याओं को देखते हुए , अगर सुबह से शाम भी आंदोलन करना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे।

आपको बताते चलें की राँची महानगर में लग-भग 800 छात्रों को केवल 1 या 2 नंबर से फेल कर दिया गया है , इसी विरोध में ABVP के छात्र नेता छात्रों के पक्ष में JAC कार्यालय मौजूद हुए थे ।

मौक़े पर राँची ज़िले से , जे एन महाविद्यालय,डोरंडा महाविद्यालय ,योगदा महाविद्यालय,एस एस मेमोरियल महाविद्यालय एवं मारवाड़ी महाविद्यालय के सैकडो छात्र उपस्थित थे ।

HEC में फिर आंदोलन तेज: वेतन भुगतान की माँग को लेकर सभी प्लांट हेड तथा निदेशक उत्पादन का घेराव


रांची स्थित एचईसी के अधिकारी एवं कर्मचारी एक बार फिर अपनी लंबित वेतन मान को लेकर आंदोलनरत नजर आ रहे हैं। वेतन की बात कह कर अब भी उनकी 17 महीने का वेतन नहीं दिया गया है।

एचईसी पर एक समय में रांची की बड़ी आबादी की निर्भरता थी। समय बदलने के साथ ही आज एचईसी की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। आर्थिक संकट से जूझ रहा है। अक्सर यहां वेतन संकट को लेकर विवाद होता रहा है। एसईसी सूत्रों की माने तो यहां से लगभग हर दो महीने पर तीन से चार कर्मचारी नौकरी छोड़ रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 50 से अधिक इंजीनियर व लगभग एक दर्जन अधिकारी व कर्मचारियो ने एचइसी को छोड़ दिया है। प्रबंधन के अधिकारियों के अनुसार ऐसा न हो कि यहां काम करने वाले लोग ही न रहें।

अक्सर अधिकारी एवं कर्मचारी वेतन की मांग को लेकर कई तरह के हथकंडे अपना चुके हैं, कभी मुख्यालय का घेराव किया, थाली बजा कर विरोध किया, मशाल जुलूस निकाले, पोस्ट कार्ड के माध्यम से राष्ट्रपति को भी अवगत कराया इसी तरह कई प्रयास किए, सफलता नहीं मिलने पर आक्रोशित कर्मचारी एवं अधिकारियों ने आज एक बार फिर वेतन भुगतान की माँग को लेकर सभी प्लांट हेड तथा निदेशक उत्पादन का घेराव कर बंधक बनाया गया हैं।

सीएम हेमन्त सोरेन ने पंचायती राज विभाग के अद्यतन कार्य प्रगति की समीक्षा की।


मुख्यमंत्री ने कई अहम निर्देश अधिकारियों को दिए..

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पंचायती राज विभाग के अद्यतन कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों के उपायुक्त ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक संख्या में प्रज्ञा केंद्र स्थापित करना सुनिश्चित करें। सभी गांवों में प्रज्ञा केंद्र संचालित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े इस सोच के साथ प्रज्ञा केंद्रों को पूर्णरूपेण कार्यरत करें। आम जनता को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, नया आधार कार्ड बनाना तथा आधार कार्ड में भूल सुधार आदि कार्य उनके निकटतम प्रज्ञा केंद्र में ही ससमय उपलब्ध कराया जा सके इस लक्ष्य के साथ कार्य करें।

 मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले 3 महीने के अंदर राज्य के सभी प्रज्ञा केंद्रों में बिजली, पानी, जनरेटर, इंटरनेट कनेक्टिविटी एवं सिक्योरिटी सहित अन्य जरूरी सुविधा हर हाल में उपलब्ध करायी जाए। सभी प्रज्ञा केंद्रों के कार्यप्रणाली में सुधार हो यह सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी प्रज्ञा केंद्रों में कंप्यूटर की उपयोगिता सत प्रतिशत सुनिश्चित होनी चाहिए। प्रज्ञा केंद्रों में कंप्यूटर कार्यरत रहेगा तभी सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने में सहूलियत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रज्ञा केंद्रों में बैंक से संबंधित कार्य एवं पोस्ट ऑफिस से संबंधित कार्यों की सुविधा भी सुनिश्चित करायी जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य के सभी पंचायत भवनों में प्रज्ञा केंद्र स्थापित होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में राज्य में लगभग 20 हजार प्रज्ञा केंद्र कार्यरत है। आने वाले दिनों में प्रज्ञा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 35 हजार तक करने का कार्य करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य में कार्यरत सखी मंडल की महिलाएं भी प्रज्ञा केंद्र संचालित कर सकें इस निमित्त एक बेहतर कार्य योजना तैयार करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार डिजिटाइजेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। प्रज्ञा केंद्रों के बेहतर संचालन से ही डिजिटाइजेशन की सोच को साकार किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि पंचायतों को सशक्त करने के संकल्प के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य करें। पंचायती राज विभाग 15वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग भी सुनिश्चित करे। योजनाओं को पूर्ण करने निमित्त 15वें वित्त आयोग से बैकअप सपोर्ट लें। पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का ससमय ऑडिट करने का कार्य भी सुनिश्चित की जाए।

जदयू,में जान फुकने 16 अक्टूबर को रांची आएंगे ललन सिंह,क्या झारखंड में संगठन को नए सिरे से खड़ा करना जदयू के लिए है बड़ी चुनौती...?

राँची, (डेस्क): बिहार में भाजपा से नाता तोड़ राजद से गठबंधन जोड़ सरकार बनाने के बाद जनता दल यूनाइडेट (जेडीयू) झारखंड में अपनी खोयी सियासी जमीन तलाशने में जुट गयी है। इसके पहले जदयू की कमान झारखंड के कुर्मी जाति के नेता पूर्व विधायक खीरू महतो को सौंपी गई। फिर उन्हें बिहार से राज्यसभा का सदस्य बना कर भेजा गया। अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह 16 अक्टूबर को संगठन में नई जान फूंकने आ रहे हैं।

जदयू के लिए झारखंड में संगठन को नए सिरे से खड़ा करना बड़ी चुनौती होगी। पुराने और स्थापित चेहरे पार्टी छोड़ चुके हैं। झारखंड में जदयू का पिछले दो विधानसभा चुनावों में खाता तक नहीं खुला। प्रदेश की नई कमेटी और जिलों में संगठन का विस्तार तक नहीं हो पाया है। पिछले दो दशक में जदयू यहां अपने सर्वाधिक बुरे दिनों से गुजर रहा है।

झारखंड में लंबे समय तक भाजपा के साथ सत्ता की राजनीति करने और झामुमो-राजद-कांग्रेस का विरोधी रहने के कारण जदयू की अलग पहचान रही है। बिहार में नए सियासी समीकरण बनने के बाद झारखंड में अब जदयू को राजद, झामुमो और कांग्रेस का साझीदार बनकर राजनीति करनी होगी। 

साझीदारी में जदयू को विधानसभा की सीटें मिलेंगी या नहीं, यह सवाल तो भविष्य के गर्त में है। वर्तमान में जदयू को अपना सियासी वजूद कायम करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी होगी।

आदिवासी नेतृत्व रहा विफल,खीरु महतो बनाये गए अध्यक्ष

झारखंड में लगातार नेतृत्व के बदलाव के कारण संगठन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। इंदर सिंह नामधारी, गौतम सागर राणा, जलेश्वर महतो जैसे नेताओं से जदयू को यहां पहचान मिली। बाद में जदयू ने यहां आदिवासी नेतृत्व भी खड़ा करने की कोशिश की, लेकिन यह प्रयोग सफल नहीं हो पाया। सालखन मुर्मू दल में न जान फूंक पाए न कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी कर पाए। 

खीरू महतो को दोबारा अध्यक्ष बनाया गया है। उनका पहला कार्यकाल भी बहुत दमदार नहीं था। दूसरे कार्यकाल में भी वे अभी तक कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। संगठन के नामी और चर्चित चेहरे पहले ही पार्टी से बाहर हो चुके हैं।

2005 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 18 सीटों पर उतारे थे प्रत्याशी

2005 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 18 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें 6 पर जीत मिली थी। वोट प्रतिशत 4 फीसदी रहा। एनडीए सरकार में जदयू की हिस्सेदारी थी। हालांकि, 2009 में वोट प्रतिशत और सीटों में भी गिरावट आई। भाजपा के साथ गठबंधन में जदयू को 14 सीटें मिलीं, जिसमें मात्र 2 सीटों पर पार्टी जीत दर्ज कर सकी। वोट भी घटकर 4 से 2.78 प्रतिशत रह गया।

सावधान! बैंक कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बनकर ठगी, करने वाले तीन साइबर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रांची : साइबर ठगों ने लोगों को लूटने का नया हथकंडा अपना लिया है. साइबर ठग अब लोगों के बैंक कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर फोन करते हैं. बैंक कस्टमर केयर प्रतिनिधि कहने पर सामान्य तौर पर कोई इनपर शक नहीं करता और उनके कहने के अनुसार काम भी करने लगते हैं और यहीं वे ठगी के शिकार हो जाते हैं.

उल्लेखनीय है कि डिजिटल क्रांति ने एक तरफ जीवन को आसान बनाया है तो दूसरी तरफ मुसीबत का कारण भी बना है. इसकी वजह हैं साइबर अपराधी जो तरह-तरह का हथकंडा अपना के लोगों के बैंक खातों में डाका डाल रहे हैं. आम लोगों की गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं. ताजा मामला है हेहल के लक्ष्मीनगर स्थित कुसुम भवन निवासी रामधनी साहू से जुड़ा. 

साइबर अपराधियों ने 10 जनवरी 2023 को बैंक कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बनकर रामधनी साहू से 6,99,997 रु ट्रांसफर करवा लिया था. जब तक रामधनी कुछ समझ पाते, उनके खातों से पैसे गायब हो चुके थे. उनकी शिकायत पर आईपीसी और आईटी एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत साइबर थाना में कांड संख्या 02/2023 दर्ज हुआ था.

इस मामले की जांच करते हुए साइबर पुलिस ने दुमका के तीन ठगों को दबोचा है. इनके नाम हैं अभिजीत कुमार साह, सोनू पासवान और अमृत राज. जांच में पता चला कि तीनों साइबर अपराधी, बैंकों का कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाते थे और Anydesk Screen Sharing Application डाउनलोड कराकर ट्रांजेक्शन करते थे. इसके बाद इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई डिटेल लेकर पैसों की अवैध निकासी कर लिया करते थे.

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से तीन मोबाइल, पांच सिम कार्ड, तीन आधार कार्ड, पांच एटीएम कार्ड, सात पासबुक, एक पैन कार्ड और एक चेक बुक बरामद हुआ है. साइबर पुलिस के मुताबिक ठग अभिजीत कुमार दुमका में दुधानी स्थित चर्च के सामने रहता हैं. अमृत राज दुमका में बाउरी पाड़ा स्थित नेशनल स्कूल के पीछे रहता है. तीसरा अपराधी सोनू पासवान दुमका के बांदोहरिपुर का निवासी है.

ठगी से कैसे बचे:

 इस मामले के उद्भेदन के बाद साइबर पुलिस ने बताया है कि आम लोगों कैसै ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं. पहली बात यह है कि किसी भी अनजान कॉल पर अपनी कोई भी निजी जानकारी साझा ना करें. दूसरा सुझाव है कि और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर कस्टमर केयर वाले डिटेल पर भरोसा ना करें. बैंकों के कस्टमर केयर के लिए हमेशा बैंक के ऑफिशियल साइट का इस्तेमाल करें. कोई भी अज्ञात व्यक्ति अगर आपको कोई लिंक यूआरएल भेजता है तो उसे किसी भी हालत में ना खोलें. 

इस बात का ध्यान रखें कि बैंक के यूपीआई एप्लीकेशन से संबंधित रजिस्ट्रेशन के लिए बैंकों के ऑफिशियल नंबर से ही मैसेज आता है. किसी भी अज्ञात के सुझाव पर Any Desk, Quick Support, Team viewer, Desk, Alpemix जैसे अप्लीकेशन अपने मोबाइल पर डाउनलोड न करें. अगर आप ऐसा करते हैं तो इन्हीं एप्लीकेशन की बदौलत साइबर अपराधी आपके फोन का रिमोट एक्सेस प्राप्त कर ठगी कर लेते हैं. इन तमाम सावधानियों के बावजूद 

साइबर अपराध का शिकार बनने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 और ऑनलाइन www.cybercrime.gov.in संपर्क कर सकते हैं.

पुलिस फिलहाल गिरफ्तार साइबर ठगों से अन्य कांडों में सूत्र तलाश रहे हैं. पुलिस को भरोसा है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद दूसरों की गिरफ्तारी का नजरिया बदलेगा. इसलिए बार-बार साइबर सेल अपील कर रहा है कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी. लोगों को बिना ठोस तैयारी के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से बचना चाहिए. यही नहीं अपने बैंक खातों का डिटेल भी किसी को नहीं देना चाहिए.