*लापरवाही: केविन फॉल्ट से ऐशबाग क्षेत्र में घंटों विद्युत आपूर्ति ठप , लोग बेहाल*
लखनऊ। ऐशबाग पावर हाउस से जुड़े क्षेत्रों मुख्य केबल फॉल्ट में पखराबी आ जाने की वजह से आज फिर इलाके में घंटों विद्युत आपूर्ति ठप रही। इस भीषण गर्मी में बिजली गायब रहने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी । ऐशबाग चेत्र में गत 15 दिनों से लगातार विद्युत कटौती से क्षेत्रवासी बेहाल है। दिन में कई घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहने से नागरिकों में बड़ा आक्रोश है।
बिजली की खराब व्यवस्था से नाराज लोग कई बार ऐशबाग पावर हाउस के समक्ष प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेगी। ऐशबाग क्षेत्र में आज शुक्रवार को को दिन भर बिजली की आवाजाही का क्रम जारी रहा । ऐशबाग क्षेत्र में आज शाम 4 बजे से विद्युत आपूर्ति ठप चल रही थी। विद्युत ठप रहने से इस भीषण गर्मी में नागरिकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।विशेष रुप से बीमार लोग, वृद्ध और बच्चों को बहुत परेशानी रहे।यह लोग बिजली के बिना बेहाल रहे ।
इस भीषण गर्मी में ऐशबाग क्षेत्र में भीषण गर्मी में रात और दोपहर में घंटों बिजली ढप रहने से लोगों को सोना हराम हो रहा है।
ऐशबाग सहित पुराने लखनऊ के दर्जनों मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति अस्त-व्यस्त चल रही है। ऐशबाग क्षेत्र में लगातार चल रही विद्युत आपूर्ति में बाधा से लोगों में बहुत आक्रोश है। क्षेत्रवासी कई बार ऐशबाग पावर हाउस प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
इस भीषण गर्मी में पुराने शहर के हजारों लोग परेशान हैं। खासतौर से बीमार, छोटे बच्चे, वृद्ध लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस भीषण गर्मी में घंटों विद्युत आपूर्ति ठप रहने से क्षेत्रवासी बेहाल है।
मिली जानकारी के मुताबिक भीषण गर्मी में विद्युत की भारी मांग की वजह और ट्रांसफार्मर में लोड बढ़ने और ऐशबाग पावर हाउस क्षेत्र में विद्युत सप्लाई के लिए लगे ट्रांसफार्मर एवं केबिल में बार-बार खराबी आ रही है । जिससे ऐशबाग, आईटी कॉलोनी, पुरानी लेबर कॉलोनी , एलडीए कॉलोनी, भदेवा, बिलोचपुरा, वॉटर वर्क्स रोड, मास्टर कन्हैयालाल रोड, संत सुदर्शन पूरी, रामनगर ऐशबाग, शास्त्री नगर , कुंडरी रकाबगज, तिलक नगर, रामनगर एलडीए कॉलोनी, मिल रोड, गुड्स शेड रोड, मालवीय नगर आसपास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति घंटों ढप रहती है ।
विद्युत आपूर्ति में बाधा से लखनऊ के कई क्षेत्रों में पेयजल का भी गहरा संकट आज भी रहा। ट्रांसफार्मर का समुचित रखरखाव ना होने एवं पुराने विद्युत केबिलों पर अधिक भार होने के कारण ऐशबाग क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की दशा बहुत खराब है। यहां आए दिन ट्रांसफॉर्मर, केबल जंपर, भूमिगत केबल में खराबी से आए दिन विद्युत आपूर्ति ठप रहती है। विशेष रुप से आईटी कॉलोनी, श्री राधा कृष्ण मंदिर ,पुरानी लेबर कॉलोनी , एलडीए कॉलोनी, तिलक नगर , ऐशबाग रामलीला , ईदगाह, ऐशबाग रोड क्षेत्र के नागरिक विद्युत आपूर्ति की बदहाल व्यवस्था से त्रस्त है।
नागरिकों ने बताया कि शिकायत और जानकारी के लिए ऐशबाग पावर हाउस का फोन मिलाने पर फोन सदैव व्यस्त मिलता है।
उधर ऐशबाग विद्युत प्रखंड के अधिशासी अभियंता धर्मवीर ने बताया कि मुख्य केबल में फॉल्ट और ब्रेकडाउन आ जाने से इलाके में विद्युत आपूर्ति ठप है। उन्होंने बताया कि मरम्मत का कार्य जारी है। जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
Jun 16 2023, 19:26