दुमका : झारखण्ड में जनता की नहीं बल्कि गुंडागर्दी की सरकार - सुनील सोरेन
दुमका : दुमका संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि झारखण्ड में जनता की नहीं बल्कि गुंडागर्दी की सरकार है। उन्होंने कहा कि झामुमो के नीति और नीयत को यहाँ की जनता समझ चुकी है। कहा कि इस क्षेत्र में झामुमो हावी नहीं है।
गुरुवार को स्थानीय परिसदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नौ साल पूरा होने पर पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखण्ड की संपदा को बेचने का काम किया है। अब इस सरकार को यहाँ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है। सांसद श्री सोरेन ने पार्टी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि
बीजेपी 20 जून से 30 तक महाजनसंपर्क अभियान चलाएगी। कहा कि महाजनसंपर्क अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता घूम घूमकर लोगों को केंद्र सरकार की पिछले नौ सालों की उपलब्धियों को बताएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुमका लोकसभा क्षेत्र में भी विकास के कई काम हुए। केंद्र सरकार की योजनाओं को शत प्रतिशत जमीन पर उतारा गया। उन्होंने कहा कि दुमका रेलवे स्टेशन से कई नई रेल सेवा शुरू की गई और यात्री सुविधाएं बढ़ायी गयी। महाजनसंपर्क अभियान के दौरान पार्टी के विभिन्न मोर्चा द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमे 21 जून को योग दिवस, 23 जून को बलिदान दिवस, 25 जून को पीएम की मन की बात और आपातकाल के खिलाफ प्रदर्शनी एवं बुद्धिजीवियों के साथ परिचर्चा शामिल है। मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोद शर्मा, जिला प्रभारी सत्येंद्र सिंह, विवेकानंद राय, जिप सदस्य अविनाश सोरेन, दीपक स्वर्णकार आदि मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jun 16 2023, 18:17