/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन 18 जून को जनसभा को करेंगे संबोधित* Amethi
*उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन 18 जून को जनसभा को करेंगे संबोधित*


गौरीगंज,अमेठी। केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूर्ण होने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अमेठी लोकसभा की जनसभा को संबोधित करने 18 जून को उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन गौरीगंज पहुंच रहे हैं ।जिसकी तैयारी बैठक गौरीगंज स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष के त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।

जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने आयोजित जनसभा को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।पार्टी प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसभा गौरीगंज में जामों रोड स्थित रणवीर रणंजय इंटर कॉलेज मैदान में 10 बजे आयोजित होगी।

बैठक में जनसभा के संयोजक भवानी दत्त दीक्षित,राम प्रसाद मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष,केशव सिंह जिला महामंत्री,राकेश त्रिपाठी जिला महामंत्री, आशा बाजपेई जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, प्रभात शुक्ला जिला मंत्री,अशोक मौर्य जिला मंत्री,अरुण मिश्रा जिला सह मीडिया प्रभारी,सुरेश तिवारी,वेद प्रकाश तिवारी,हेमंत विक्रम सिंह,संतोष दुबे आदि उपस्थित रहे।

*समस्त ग्राम पंचायतों में ‘‘पीएम किसान संतृप्तीकरण अभियान’’ के अन्तर्गत शिविरों का हो रहा आयोजन*


अमेठी। उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 22 मई से जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में ‘‘पीएम किसान संतृप्तीकरण अभियान’’ के अन्तर्गत शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवनों पर प्रातः 09ः00 से सांय 05ः00 बजे तक किया जा रहा है।

जनपद की 682 ग्राम पंचायतों में से 624 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन पूर्ण कर लिया गया है तथा अवषेश ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन दिनांक 16 जून 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक आयोजित शिविरों में कुल 20154 किसानों की समस्यायें प्राप्त हुईं जिनमें से 14428 किसानों की शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है।

जनपद में कुल 294780 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को 14वीं किस्त भारत सरकार से अवमुक्त होने वाली है जिस किसान का भूलेख अंकन, ई0के0वाई0सी0 एवं बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होगा उन किसानों को योजनान्तर्गत 14वीं किस्त का लाभ प्राप्त नहीं होगा। किसान ई0के0वाई0सी0 को तीन प्रकार से करा सकते हैं।

1- ओ0टी0पी0 बेस्ड इसमें आधार से मोबाइल का लिंक होना अनिवार्य है अन्यथा की स्थिति में आधार से मोबाइल नम्बर लिंक कराने के पश्चात् ई0के0वाई0सी0 करायी जा सकती है। यह कार्य किसान स्ंवय अथवा कृषि विभाग के कार्मिक के द्वारा करा सकते हैं। 2- बायोमैट्रिक बेस इसमें आधार का मोबाइल से लिंक होना अनिवार्य नहीं है, किसी भी जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से कराया जा सकता है एवं 3- फेस आधार आरडी एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके किया जा सकता है।

इसके माध्यम से इसमें पहली बार में आधार लिंक मोबाइल नम्बर की जरूरत है बाद में किये जाने वाले ई0के0वाई0सी0 में जरूरत नहीं है। यह कार्य किसान स्ंवय अथवा कृषि विभाग के कार्मिक के द्वारा करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपनी ई0के0वाई0सी0 अवश्य पूर्ण करायें। भूलेख अंकन हेतु किसान अपनी प्रमाणित खतौनी की प्रति विकासखण्ड में कृषि विभाग एवं तहसील में लेखपाल को उपलब्ध कराकर भूलेख अंकन का कार्य पूर्ण करा सकते हैं।

जिन किसानों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है ऐसे किसान अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करायें अन्यथा की स्थिति में नजदीकी इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना खाता खुलवा सकतें है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किसान भाइयों की सुविधा के लिए शासन के निर्देशानुसार 13 से 23 जून 2023 तक प्रत्येक कार्यदिवस में तहसील मुख्यालय पर 10ः00 बजे से 05ः00 बजे तक पीएम किसान संतृप्तीकरण शिविर/कैम्प संचालित किया जा रहा है जिसमें कृषि, राजस्व, डाक एवं जन सुविधा केन्द्र के कार्मिक उपलब्ध रहेगें उनसे सम्पर्क कर समस्या का निदान करा सकतें हैं।

जिन किसानों के डाटा में भूलेख अंकन, ई0के0वाई0सी0 एवं बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होगा उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत आगामी किस्तों का लाभ प्राप्त नहीं होगा।

*स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, गोरखपुर व सैफई में प्रवेश हेतु फार्म जिला खेल कार्यालय अमेठी में उपलब्ध*


अमेठी । जिला क्रीडा अधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, गोरखपुर तथा सैफई (इटावा) में सत्र 2023-24 में कक्षा 6 में बालक, बालिकाओं के प्रवेश हेतु फार्म जिला खेल कार्यालय, अमेठी में उपलब्ध है।

इच्छुक खिलाड़ी रुपए 200 देखकर फार्म प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ हेतु कक्षा 6 (केवल बालक वर्ग) में प्रवेश हेतु जिसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन एवं वॉलीबॉल खेलों में ही प्रवेश प्रदान किया जाएगा।

इसी क्रम में वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कॉलेज, गोरखपुर के कक्षा 6 में प्रवेश हेतु बालक बालिका वर्ग में जिमनास्टिक, वालीवाल, कुश्ती एवं हाकी केवल बालिका वर्ग हेतु प्रवेश प्रदान होगा, तथा स्पोर्ट कॉलेज सैफई (इटावा) में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु बालक वर्ग में एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, हाकी, कुश्ती, कबड्डी, तैराकी एवं बैडमिंटन तथा बैडमिंटन व जूडो केवल बालिका वर्ग में प्रवेश प्रदान किए जाएंगे। प्रवेश हेतु आयु सीमा 1 अप्रैल 2011 से पहले और 31 मार्च 2014 के बाद का जन्म वर्ष ना हो अर्थात 1 अप्रैल 2023 को अभ्यर्थी की आयु 9 से 12 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक चयन प्रक्रिया क्षेत्रीय खेल कार्यालय डाभासेमर अयोध्या में दिनांक 15 जून 2023 को वालीबाल एवं बैडमिंटन बालक/बालिका वर्ग, फुटबॉल व क्रिकेट केवल बालक वर्ग तथा जूडो केवल बालिका वर्ग एवं दिनांक 16 जून 2023 को एथलेटिक केवल बालक वर्ग, तैराकी, कबड्डी बालक वर्ग एवं हांकी, जिमनास्टिक, कुश्ती बालक/बालिका वर्ग की प्रारंभिक चयन/ट्रायल प्रक्रिया प्रातः 8:00 बजे से उपरोक्तनुसार प्रारंभ किया जाएगा।

*पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कृषकों की समस्याओं के समाधान हेतु तहसील स्तर पर 13 से 23 जून तक होगा शिविर का आयोजन*


अमेठी । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश के क्रम में जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत कृषकों की समस्याओं के समाधान हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर वृहद शिविरों के बाद अब तहसील स्तर पर भी शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिसमें किसानों की ईकेवाईसी के साथ-साथ योजना से जुड़ी अन्य समस्याओं हेतु प्रत्येक कार्यालय दिवस में दिनांक 13 से 23 जून 2023 तक प्रातः 10ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक तहसील मुख्यालय पर शिविर संचालित किये जायेगें।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 14वीं किस्त हेतु किसानों का पीएम किसान पोर्टल पर भूलेख अंकन, ईकेवाईसी एवं बैंक खाते का आधार सीडिंग एवं एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया) से लिंक होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि शिविर का आयोजन तहसील मुख्यालय पर उस स्थान पर किया जायगा, जहां पर अधिक से अधिक किसानों को दर्शित हो।

तहसील मुख्यालय पर आयोजित होनें वाले शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार राजस्व कार्मिकों एवं कृषि विभाग के कार्मिकों द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र में किसानों के मध्य किया जायेगा। इसके साथ ही तहसील स्तर पर प्राप्त होने वाली उपरोक्त मुख्य शिकायतों (भूलेख अंकन, ईकेवाइर्सी एवं बैंक खाते से आधार सीडिंग व एनपीसीआई) का निस्तारण प्रतिदिन मौके पर ही किया जाना सुनिश्चित किया जायगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि शिविर में तैनात समस्त कार्मिकों की उपस्थिति अनिवार्य हो जिससे कि शिविर में आने वाले समस्त किसानों की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जा सके।

*जिलाधिकारी ने बीएचईएल जगदीशपुर में उद्यमियों/निवेशकों संग की बैठक*


अमेठी । आज बीएचईएल जगदीशपुर के परिसर में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में फैक्ट्री एक्ट रजिस्ट्रेशन, उद्यम रजिस्ट्रेशन अभियान एवं एमओयू इंप्लीमेंटेशन यूनिट की बैठक संपन्न हुई।

इस बैठक में जनपद के समस्त पेट्रोल पंप, राइस मिल एवं आरा मशीन संचालकों को फैक्ट्री एक्ट रजिस्ट्रेशन की नियमावली प्रोजेक्टर के माध्यम से सहायक निदेशक कारखाना अयोध्या द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का प्रेजेंटेशन किया गया। बैठक में लगभग 100 पेट्रोल पंप के मालिकों, 55 राइस मिलर्स एवं 60 आरा मशीन के संचालकों द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझा। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में सभी संचालकों को फैक्ट्री एक्ट रजिस्ट्रेशन को कराने के लिए नियमों एवं शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के बारे में बताया गया।

मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा सभी उद्यमियों के शंका का समाधान किया गया एवं सहायक निदेशक कारखाना को निर्देशित किया की सभी पेट्रोल पंप, राइस मिलर्स एवं आरा मशीन संचालकों को सभी तरह की तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके उपरांत शासन द्वारा संचालित उद्यम रजिस्ट्रेशन अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सभी लाइन डिपार्टमेंट्स के उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया की वह अपने विभाग से संबंधित लाभार्थियों के अनिवार्य रूप से यूआरसी पोर्टल पर उद्यम रजिस्ट्रेशन अभियान के रूप में कराएं एवं ये अभियान 15 जून 23 तक संचालित है।

जनपद अमेठी का 7500 रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य निर्धारित है। इसके उपरांत एम0ओ0यू0 इंप्लीमेंटेशन यूनिट की बैठक आरंभ की गई, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी, सभी बैंकर्स एवं औद्योगिक निवेश हेतु इन्वेस्टर समिट में किए गए एम0ओ0यू0 के उद्यमियों की समस्या के निदान के संबंध में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रत्येक उद्यमी से वार्ता कर समीक्षा की गई। उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक द्वारा समिति को अवगत कराया गया की अभी तक जनपद में कुल 298 एमओयू संपादित हुए हैं, जिसमें लगभग 8650 करोड़ रूपए का निवेश प्रस्तावित किया गया है , नामित नोडल अधिकारियों द्वारा निवेशकों से की गई वार्ता एवं समीक्षा के दौरान कुल 52 एम0ओ0यू0 निवेश रुपए 2600 को सरकार द्वारा माह सितंबर 2023 में की जाने वाली प्रथम ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए चिन्हित किया गया है।

जिसमें से 25 इकाइयों द्वारा निवेश सारथी पोर्टल पर लैंड फैसिलिटेशन अपडेट किया है, यदि अवशेष 27 इकाइयां भी निवेश सारथी पोर्टल पर लैंड फैसिलिटेशन अपडेट कर देते है तो सभी 52 इकाइयां प्रथम जी0बी0सी0 में सम्मिलित हो जाएंगी। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया की औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में कैंप लगाकर अवशेष इकाइयों का निवेश सारथी पोर्टल पर लैंड फैसिलिटेशन अपडेट कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा निवेशकों से पूछा गया की यदि किसी निवेशक को कोई समस्या हो तो अवगत कराएं, तब उद्यमी सुधीर गुप्ता द्वारा उद्योग बंधु समिति द्वारा उनकी बैंक गारंटी अभी तक निर्गत ना करने का मुद्दा उठाया गया, जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा उपायुक्त उद्योग को आज ही बैंक गारंटी निर्गत कराने के निर्देश दिए।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि भारत सरकार के पोर्टल पर गोट फार्मिंग के लिए एम0ओ0यू0 किए गए लगभग 50 उद्यमियों का डाटा बैंकों द्वारा सहमति जारी नहीं करने के कारण उनका डाटा पोर्टल पर अपलोड नही हो पा रहा है। इसके लिए जिलाधिकारी ने 14 जून 2023 को कलेक्ट्रेट सभागार में सायं 5 बजे निवेशकों एवं बैंकर्स के साथ उनकी अध्यक्षता में बैठक आहूत करने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को यह भी निर्देशित किया गया कि एम0ओ0यू0 की समीक्षा बैठक इंडस्ट्रियल सेक्टर वार कराई जाए। बैठक के दौरान उक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी तिलोई फाल्गुनी सिंह, मुसाफिरखाना सविता यादव, सहायक श्रमायुक्त गोविंद यादव, कारखाना निदेशक अनंत वर्मा, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र मिश्र, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक के प्रबंधक, क्षेत्रिय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रायबरेली सहित औद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारी संजय सिंह अध्यक्ष लघु उद्योग भारती, आईआईए हेमंत विक्रम सिंह, इमर्जिंग बिजनेस चैंबर ऑफ कॉमर्स के मकसूद अहमद एवं निवेशक महबूब अहमद आदि उपस्थित रहे।

*अवैध निर्माण रुकवाने गई राजस्व टीम पर दबंगों ने बोला हमला, कानूनगो व लेखपाल चोटिल*


अमेठी। अवैध निर्माण रुकवाने गई राजस्व टीम तिलोई पर दबंग कब्जेदारों ने किया लाठी डंडा व सरिया से जानलेवा हमला कानूनगो,लेखपाल हुए चोटिल हो गये। साथ ही दबंगों ने दो बाइकों को किया क्षतिग्रस्त ।मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सैम्बसी का। एसडीएम कोर्ट में हिस्सा बंटवारे का मुकदमा चल रहा था जिसको लेकर दबंगों ने जमीन पर कब्जा के नियत से निर्माण करना शुरू कर दिए जिससे राजस्व टीम को सूचना मिलने पर निर्माण रुकवाने पहुंची टीम पर विपक्षियों ने किया जानलेवा हमला।

*सड़क निर्माण में लीपापोती, उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग*


अमेठी। केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के लोकसभा क्षेत्र अमेठी में तहसील अमेठी ब्लॉक भादर में राष्ट्रीय राजमार्ग अयोध्या से प्रयागराज के बीच में संपर्क मार्ग रामगंज से अग्रेसर सोनारी विगत 15 वर्षों से भ्रष्टाचार के चलते आज तक ठीक से नहीं बन पाया क्षेत्र के लोगों को यह उम्मीद थी ।यह भाजपा सरकार है अब भ्रष्टाचार खत्म हो गया है ।

अगर अब कभी भी बनेगा तो काम अच्छा होगा लेकिन क्षेत्र के लोगों द्वारा आवाज उठाने पर काफी जद्दोजहद के बाद पुनः काम सड़क बनने का चालू हुआ । जिसमें ठेकेदार व जेई तथा अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से सड़क की सिर्फ लीपापोती कर सरकार के दिशानिर्देशों का मजाक बनाया जा रहा है। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर मानक विहीन काम करने वाले ठेकेदार और उसको पास करवाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए जिससे सरकार के बजट का जनता को सीधे लाभ मिल सके।

*निर्माण कार्य आरंभ होने से लोगों ने ली राहत की सांस*


अमेठी। रतापुर रामगंज मार्ग कार्य प्रारम्भ होने से ग्रामीणों ने राहत की सास ली कई वर्ष पहले लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क बनाई गईं थी इसके पश्चात् सड़क की सुध नहीं ली गई थी ।सोनारी अग्रेसर सांगापुर मरुई रामचंद्रपुर सांगापुर रायपुर कई ग्रामसभा व सैकड़ो पुरवा के लोगो के लगभग 10 से 15 हजार से भी ज़्यदा के लोगों का आना जाना है पर सार्वजनिक कार्य स्थान विषेस पर प्रधान, जिला पंचायत,नेता, किसी संगठन पार्टी का कोई व्यक्ति बोलने को तैयार नहीं था।

तभी स्थानीय युवा विष्णु शंकर त्रिपाठी ने कार्य का बीड़ा उठाया और ग्राम प्रधान, किन्नर समाज, सरकारी अध्यापक जो पेसे से बधे होने के कारण बोल नहीं पाते ग्रामीणों, युवावो, व अन्य समाज के मध्य जागरूकता पैदा की विष्णु शंकर त्रिपाठी ने सड़क को पक्का करने की विषय को लेकर के अफसरों और नेताओं जनप्रतिनिधियों तक पत्राचार किया। अधिकारी यह कह कर के पल्ला झाड़ लेते थे कि सड़क विशेष मरम्मत को गई है ।जल्दी टेंडर कराकर के मरम्मत का कार्य प्रारंभ होगा विष्णु शंकर त्रिपाठी ने कहाँ की सार्वजनिक विषय को कराने के लिए समाज की विभिन्न शाखाओं संगठनों के साथ सामंजस्य स्थापित करना होता है।

इस कार्य विशेष पर अमेठी के सभी पत्रकार बंधुओं ने कार्य जल्द प्रारंभ हो इसलिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही त्रिपाठी जी ने उप जिला अधिकारी को भी आभार व्यक्त किया बता दें कि विष्णु शंकर त्रिपाठी के प्रयास के विगत 6 दिनों बाद कार्य प्रारंभ हो चुका था यह इसका प्रमाण है कि सार्थक सात्विक विचार अगर आपके पास हैं तो समाज आपके विचारो को स्वीकार कर लेता है।

*वांछित अपराधी को पुलिस ने मुंशीगंज रोड बायपास फ्लाईओवर के पास से किया गिरफ्तार*


अमेठी। पूरा मामला अमेठी थाना क्षेत्र के मुंशीगंज रोड बायपास फ्लाईओवर के पास का है जहां करीब लगभग 11:00 बजे मुकदमा संख्या 218 बटा 22 धारा 457 380 भारतीय दंड संगीता में वांछित चल रहे अभियुक्त सर्वेश उपाध्याय उर्फ बीनू उपाध्याय पुत्र श्री राम उपाध्याय निवासी भगवानपुर मजरे उमापुर गाना पट्टी उम्र लगभग 36 वर्ष को मुंशीगंज रोड बायपास फ्लाईओवर के पास से करीब लगभग 11:00 बजे पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रामचेत यादव कॉन्स्टेबल आनंद वर्मा पीआरडी कमलेश कुमार रहे शामिल।

*गायत्री परिवार अमेठी की सुपर100 टीम शान्तिकुंज हरिद्वार के लिए रवाना, 4 दिवसीय कार्यशाला में जायेंगे युवा*


अमेठी । शनिवार को गायत्री परिवार अमेठी की सुपर 100 टीम जनता एक्सप्रेस से शान्तिकुंज के लिए रवाना हुई। 11 से 14 जून तक युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार में अमेठी के युवाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में व्यक्तित्व विकास के साथ- साथ जीवन जीने की कला पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। शान्तिकुंज हरिद्वार द्वारा युवाओं हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बताया कि उक्त शिविर के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को 4 दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से ऊर्जा भरी जायेगी। यही युवा अमेठी में युग निर्माण योजना के साधनात्मक, रचनात्मक और सृजनात्मक अभियानों को गति दी जायेगी।युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने बताया कि जनपद के सभी ब्लाकों से युवाओं की भागीदारी उत्साहजनक है। 40 से अधिक युवा शान्तिकुंज शनिवार को पहुंच चुके हैं और लगभग 60 युवा रविवार की सुबह पहुंचेंगे। सुपर 100 में 40 प्रतिशत महिलाएं भी हैं। गायत्री परिवार का युवा जोड़ो अभियान निरंतर अमेठी में चल रहा है।

अमेठी में रक्तदान, वृक्षारोपण, नशामुक्ति अभियान, गृहे गृहे महायज्ञ में युवाओं की भूमिका सराहनीय है। चुने हुए विशेष 100 युवाओं को शान्तिकुंज की कार्यशाला में तराशा जायेगा और इन्हीं युवाओं के माध्यम से पूरे जनपद के हर गांव में गायत्री परिवार के कार्यक्रम चलाये जायेंगे। युवाओं को सही दिशा देना नितांत आवश्यक है और गायत्री परिवार इस दिशा में निरन्तर जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है।

शान्तिकुंज जाने वालों में डॉ० दीपक सिंह, महेंद्र मिश्र, डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, रमेश कुमार सिंह, अभिजीत त्रिपाठी, सुधीर अग्रहरि, नवीन मिश्र, अमन शुक्ला, अविनाश सिंह, डॉ० मीनाक्षी सिंह, कोमल मिश्र, कविता, सविता, अभिलाषा तिवारी, रोली सिंह, राघवेंद्र सिंह, विपुल मिश्र, देवी प्रसाद, कुमुद सिंह, जन्मेंजय तिवारी, आलोक सिंह, चंद्रकेश, आशीष ओझा, हरिओम शर्मा, विक्रम सिंह, दिवाकर सिंह, प्रशांत सिंह, प्रज्ञान्स शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।