दुमका : नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन के लिए अभी करना पड़ेगा और इंतजार, कोयला रैक पॉइन्ट से प्रदूषण कम करने की हो रही पहल
दुमका : दुमका से नई दिल्ली के लिए प्रस्तावित ट्रेन के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। दुमका से नई दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन शुरू करने से पहले रेलवे तकनीकी पहलुओं की जांच करेगा फिर आगे की प्रक्रिया बढ़ायी जाएंगी।
वही दुमका रेलवे स्टेशन के गुड्स शेड्स और कोयला रैक पॉइन्ट के कार्य से फैल रहे प्रदूषण को कम करने पर भी रेलवे लगातार प्रयास में है। बुधवार को दुमका रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुँचे पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि दुमका रेलवे स्टेशन को विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है। स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाना प्रस्तावित है।
निरीक्षण के दौरान संरक्षात्मक पहलुओं पर विशेष जोर देते हुए महाप्रबंधक ने रेलवे अधिकारियों को विभिन्न संरक्षा अनुरक्षण कार्यों और एसेट इंस्टाॅलेशन के दिन-प्रतिदिन के कामकाज के दौरान सभी संरक्षा मानदंडों का कड़ाई से पालन करने का भी निदेश दिया।
महाप्रबंधक ने दुमका रेलवे स्टेशन के बेहतर कायाकल्प के साथ-साथ यात्रियों को मिलनेवाली बेहतर सुविधा और रेलवे की आर्थिक उन्नति को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। यात्रियों की सुविधा लंबी दूरी की ट्रेन का परिचालन हो सके इसको लेकर पूर्व रेलवे महाप्रबंधक के द्वारा अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए।
उन्होंने कोयला रेक साइड का भी निरीक्षण कर प्रदूषण मानकों का पालन करने का निर्देश संबंधित कंपनी को दिया।लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके इसके लिए दुमका रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाया जाएगा। जिसमें यात्रियों के बैठने की सुविधा से लेकर पानी और बिजली की समुचित व्यवस्था दुमका रेलवे स्टेशन में हो इसको लेकर जीएम ने अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य करने का निर्देश दिए।
वही दिल्ली जाने के लिए नई ट्रेन और पूर्वा एक्सप्रेस को दुमका रेलवे स्टेशन से चलाने के सवाल पर कहा कि जल्द ही इस पर विचार की जा रही है। कहा कि दुमका रेलवे स्टेशन की बेहतरी के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं।
यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है जो जो असुविधाएं नजर आई उसे पूरा करने का निर्देश दिया गया है। वही रेलवे को आर्थिक लाभ मिले इसके लिए कोयला रेकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही जो प्रदूषण नियंत्रण के उपाय हैं उस उपाय को करने का निर्देश दिया गया है। वही रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग को चौड़ी करने का भी प्लान बनाया जा रहा है।
आने वाले समय में दुमका रेलवे स्टेशन पूरी तरह से सुसज्जित हो इसको लेकर तैयारी की जा रही है। मौके पर परमानन्द शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल भी उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jun 15 2023, 20:43