बिहार प्रदेश कॉग्रेस सेवादल द्वारा प्रमंडल स्तर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन
मोतिहारी :- आज दिनांक 11/06/2023 को मोतिहारी स्थित लक्ष्मी नारायण दुबे कॉलेज में बिहार प्रदेश कॉग्रेस सेवादल द्वारा प्रमंडल स्तर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन शिविर के शिविराधिपती सह बिहार प्रभारी मो० अफरोज खाने ने चुनाव प्रबंधन एवं कांग्रेस की विचारधारा विषय पर लोगों को प्रशिक्षित करते हुये कहा कि कांग्रेस सेवादल कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी हैं,हमसब मिलकर सेवादल को मजबूत करें।
वही कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई० शशिभूषण राय ऊर्फ गप्पू राय ने शिविर को सम्बोधित करतें हुये कहा कि कांग्रेस में सेवादल को फौजी अनुशासन और जज्बे के लिए जाना जाता हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी की कांग्रेस में शामिल सेवादल के माध्यम से हुआ था।
आगे श्री राय ने सेवादल के एक घटना पर चर्चा करते हुयें कहां कि- पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जी भी सेवादल कि परिक्षा लिए हैं।बात 1959 की है,नासिक आंदोलन में शामिल होने जा रहे प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को गेट पर रोक दिया जाता है। गेट पर सुरक्षा की जिम्मेदारी कमलाकर शर्मा से नेहरू जी पूछते हैं क्या तुम मुझे नहीं जानते?
कमलाकर शर्मा ने कहा कि- मैं आपको बखुबी जानता हूं। आप देश के प्रधानमंत्री हैं। लेकिन, आपको उचित बैच नहीं दिया गया है। ऐसे में आप अंदर नहीं जा सकते। नेहरू जी रूके और अपनी जेब से बैच निकाल कर लगायें उसके बाद में उन्हें अंदर जाने दिया गया। सेवादल की पत्रिका 'दल न्यूज' में इस घटना का ज़िक्र है। ये हैं हमारी सेवादल..
कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रशिक्षकों को जिलाध्यक्ष ई० राय ने मोमेंटो, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और सभी प्रशिक्षकों को अंगवस्त्र के साथ प्रमाणपत्र दिया गया।
उक्त मौके पर हिमाचल से आये राष्ट्रीय प्रशिक्षक पवन चौधरी,रामपाल बघेल, राजीव काजु , पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला, ,विजयशंकर पाण्डेय, टुन्नी सिंह,ऋषि सिंह,,मुमताज अहमद,बालकृष्ण राम,,रामफूल पंडित, मो० साहेब आलम, अखिलेश पासवान, अहमद अली, नयाज खां, रामजतन माझी,सभी प्रखंड अध्यक्ष सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।
Jun 15 2023, 20:23