हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी में किया लूटपाट
मोतिहारी : हथियारबंद अपराधियों ने फिर एक बार दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी किया है हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े थाने से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिसिया कार्यशैली पर फिर एक बार सवालिया निशान खड़ा कर दिया है
बता दें जिला के ढाका थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने एसबीआई के सीएसपी में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।
बेखौफ बदमाशों ने थाना से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर बड़हरवा सीवन चौक स्थित सीएसपी से लगभग डेढ़ लाख रुपया लूट लिया।इस दौरान दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने चार राउंड हवाई फायरिंग भी की।साथ हीं पिस्तौल के बट से सीएसपी के शीशा को तोड़ दिया।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है।पुलिस ने घटनास्थल से गोली के तीन खोखा को बरामद किया है।
बताते चलें कि आनुसार ढ़ाका थाना से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर बड़हरवा सीवन चौक पर स्थित एसबीआई के सीएसपी केन्द्र पर दो अपाची बाईक पर सवार हथियाबंद चार अपराधियों आए और सीएसपी केन्द्र के कर्मी से गेट खोलने के लिए कहा।
गेट नहीं खोलने पर हथियार दिखाते हुए अपराधी गोली मारने की धमकी देने लगे और पिस्तौल के बट्ट से सीएसपी मे लगे शीशे को तोड़ दिया। साथ हीं दहशत फैलाने के लिए चार राउंड हवाई फायरिंग भी किया है।उसके बाद अपराधी काउंटर के अन्दर प्रवेश कर गये और काउंटर से करीब डेढ़ लाख रूपया लूटकर चलते बने।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। सीएसपी संचालक कृष्णा प्रसाद ने बताया कि अपने स्टॉप आकाश कुमार एवं बादल कुमार के साथ ग्राहकों को डील कर रहे थे।उसी दोरान अपराधी पहुंचे और काउंटर पर लगे शीशा को तोड़ दिया।जिसे तोड़ने में एक अपराधी जख्मी भी हो गया।
घटना के बाद अपराधियों ने दशहत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग करते हुए पचपकड़ी पथ की ओर फरार हो गए।दो बाईक से भागने लगे।ढ़ाका थानाध्यक्ष मुकेश चन्द्र कुमर और सर्किल इंस्पेक्टर विनय कुमार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल से पिस्टल की गोली का तीन खोखा को बरामद किया है।थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा।
अपराधियों का पीछा भी किया।लेकिन अपराधी भाग खड़े हुए।घटना की जांच की जा रही है।
Jun 15 2023, 20:21