बालश्रम निषेध दिवस पर जिला श्रम संसाधन विभाग द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन, जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय ने किया उद्घाटन
मोतिहारी :- आज संयुक्त श्रम भवन में जिला श्रम संसाधन विभाग द्वारा विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन ममता राय, अध्यक्ष, जिला परिषद् ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमति राय ने कहा कि हम सब जानते है कि बचपन जीवन का अनमोल समय होता है लेकिन उस बचपन में पढ़ाई-लिखाई के बजाय अगर बच्चे बाल मजदूरी करने लगे तो उनका बचपन नष्ट हो जाता है और ऐसे बच्चो के बचपन को बचाने और लोगो के बीच जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 12 जून को विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया जाता है। हम सभी को पता है कि बाल श्रम एक सामाजिक समस्या है और यह समस्या तो देश के प्रति बाधाक तो है ही समाज के लिए भी अभिश्राप है। बच्चो का उज्ज्वल भविष्य एवं उनकी शिक्षा उनका अधिकार है और हमारा दायित्व भी।
आगे कहां कि जरूरत है कि आज के मौजूदा परिस्थिति में बच्चो के पूनर्वास हेतु सरकार उचित कदम उठाते हुए उन्हे हर संभव मदद करें। मेरा सुझाव है कि बाल श्रम के विरूद्ध पूरी प्रचार प्रसार की जाय तथा पूरी तरह सरकार पर जिम्मेवारी नही छोड़ते हुए समाज को भी बच्चो के प्रति उत्तरदायी होना होगा तभी हम बाल श्रम से मुक्ति पा सकते है।
इस कार्यक्रम में बच्चो द्वारा नुक्कड़ नाटक और संबोधन किया। कार्यक्रम के समापन के बाद माननीय अध्यक्ष द्वारा प्रांगण में वृक्षारोपन किया और बाल श्रम उन्मूलन जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस कार्यक्रम में सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण ईकाइ ममता झा, जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुन्द माधव, ज्योति सिंह, कमलेश ठाकुर, सहीत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Jun 15 2023, 20:18