हजारीबाग के अभिजीत हर्षल, नीतू कुमारी और उम्मे कुलसुम नीट में सफल होकर अपने गांव का नाम किया रोशन
नीट में सफल अभ्यर्थियों में हजारीबाग के नूरा मंडई रोड निवासी जितेंद्र वर्मा के पुत्र अभिजीत हर्षल भी शामिल हैं। तीन वर्षों की लंबी तैयारी के बाद नीट की परीक्षा में 720 में 679 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक 1758 हासिल किया। अभिजीत ने बताया कि चौथे प्रयास में नीट निकाला है।
उन्होंने आकाश कोचिंग कोलकाता मैं मेडिकल की तैयारी के लिए भेजा था। अभिजीत बताते हैं कि डॉक्टर बन हर मरीज की जिंदगी बचाने की कोशिश होगी। सदर प्रखंड के हुटपा गांव की छात्रा उम्मे कुलसुम ने पहले प्रयास में नीट की परीक्षा पास की है। उन्हें 2722 ऑल रैंक इंडिया रैंक मिला है। उम्मे ने बताया कि परिवार और शिक्षक के सहयोग से उनका चयन हो पाया है। उन्होंने दसवीं की परीक्षा माउंट लिट्रा स्कूल और बारहवीं सैंट अगस्टीन स्कूल से पास की है।
दारू बासोबार निवासी खिरोधर प्रसाद की पुत्री नीतू कुमारी ने नीट की परीक्षा में 720 अंक में 620 अंक लाकर नीट (मेडिकल) में पास की है।
Jun 15 2023, 17:02